मुंगेर: मुंगेर लोकसभा सीट से जदयू के सीटिंग सांसद ललन सिंह के विरोध में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके भाजपा के बाहुबली नेता ललन सिंह ने अपना फैसला वापस ले लिया है। अब ललन सिंह चुनाव तो नहीं लड़ेंगे साथ ही जदयू के ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। बताया जा रहा कि एनडीए की तरफ से ललन सिंह को लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट से टिकट मिलने के बाद भाजपा के बाहुबली नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी।
Highlights
मुंगेर में नीतीश के ललन को भाजपा के ललन देंगे चुनौती, किया एलान
लेकिन माना जा रहा है कि जदयू की तरफ से भाजपा पर दबाव के कारण ललन सिंह ने अपना बदल दिया। कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के ललन सिंह को कुछ बड़ा दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। विदित हो कि मुंगेर लोकसभा सीट से एनडीए से जदयू के ललन सिंह, राजद से अर्चना रविदास मैदान में हैं वहीं भाजपा के ललन सिंह के मैदान में कूदने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला था लेकिन एनडीए नेताओं के दबाव में आकर उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/