अब बिहार के खिलाड़ी भी लाएंगे मेडल,पूर्णिया में राज्य का पहला…

purnea, track, synthetic, anurag

पूर्णिया: बिहार के खेल प्रेमियों को सोमवार को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बिहार के पूर्णिया के खिलाडियों के लिए सोमवार का दिन बहुत ही खास रहा। सोमवार को केंद्रीय खेल व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिहार के पूर्णिया में करीब 7.5 करोड़ रूपये की लागत से तैयार सिंथेटिक ट्रैक का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान एक समारोह का भी आयोजन किया गया था। सिंथेटिक ट्रैक के उद्घाटन के बाद स्थानीय खिलाडियों ने ख़ुशी जताई और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। बिहार का पहला सिंथेटिक ट्रैक खेलो इंडिया योजना के तहत पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बनाया गया है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव ने ख़ुशी जताई और कहा कि यह बिहार का पहला सिंथेटिक ट्रैक है। इस ट्रैक के निर्माण के बाद अब स्थानीय खिलाडियों को सुविधा मिलेगी और वे राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जिला, राज्य और देश का पताका फहराएंगे। वहीँ स्थानीय खिलाडियों ने कहा कि पहले वे लोग मिट्टी के मैदान में खेलते थे जिसकी वजह से किसी बड़े आयोजन में सिंथेटिक ट्रैक पर पिछड़ जाते थे। लेकिन अब वे अपने यहाँ प्रैक्टिस सिंथेटिक ट्रैक पर करेंगे और फिर मैडल जीत कर लाएंगे।

Share with family and friends: