हजारीबाग : एनटीपीसी हजारीबाग की कोयला खनन परियोजनाओं की महिला विंग जागृति महिला संघ एवं संस्कृति महिला समिति के द्वारा आनंद मेला 2023 का भव्य आयोजन किया गया. मेले की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ने रिबन काटकर एवं गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया.

एनटीपीसी : खान-पान के लगाए गए विभिन्न स्टॉल
मेले का आयोजन हजारीबाग के मौलाना आजाद इंदौर स्टेडियम में किया गया, जहां परियोजना के तमाम पदाधिकारी एवं उनके परिवार, सह संबंधित संस्थाओं के कर्मचारी, उनके परिजन एवं सैकड़ों अन्य लोग शामिल हुए. इस भव्य मेले में एनटीपीसी कर्मचारियों के द्वारा खान-पान के विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे, जहां पर देशभर के विभिन्न व्यंजनों को चखा जा सकता हैं. इस मेले की खासियत की जिक्र करें तो चाहे आपके पास कितना ही पैसा क्यों न हो आप किसी भी सामान को नहीं खरीद सकते, अगर आपके पास आधिकारिक कूपन न हो तो. यह कूपन प्रणाली इस मेले को दूसरे मेलों से अलग एवं रोचक बनाती है.

त्रैमासिक पत्रिका ‘खनन संवाद’ का विमोचन
इस बेहद खास मौके पर एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की त्रैमासिक पत्रिका ‘खनन संवाद’ का भी विमोचन किया गया. खनन संवाद पत्रिका का यह पांचवां संस्करण था जिसमें परियोजना में हो रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है.
यह मैगजीन कर्मचारियों के बीच आपसी संवाद एवं आपस में जोड़ने का एक बेहतरीन जरिया है. इस मैगजीन में परियोजना से जुड़े सभी विभागों की गतिविधियों को दर्शाया गया है एवं अधिकारियों के लेख एवं मनोरम तस्वीरों को भी जगह दी गई है. पत्रिका विमोचन एवं आनंद मेला 2023 में परियोजना प्रमुख शिवम श्रीवास्तव के अलावा चट्टी बरियातू, केरेडारी एवं बादाम परियोजना के प्रमुख, जागृति महिला संघ की अध्यक्ष एवं सदस्यगण और सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे.
रिपोर्ट: शशांक