शहाबुद्दीन के पत्नी हीना को चुनाव में ओवैसी की पार्टी देगी समर्थन लेकिन….

राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद हीना शहाब ने चुनाव लड़ने की की थी घोषणा। पति थे चार बार सांसद, खुद भी तीन बार उतरी थी मैदान में लेकिन करना पड़ा था हार का सामना

राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब ने सीवान लोकसभा सीट से मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है साथ ही उन्होंने घोषणा कर दिया है कि वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी। अब असदुद्दीन ओवैसी ने हीना शहाब को समर्थन का एलान किया है। ओवैसी की पार्टी ने हीना शहाब को समर्थन के बदले एक शर्त रखी है और वह शर्त है कि हीना शहाब या तो निर्दलीय चुनाव लड़ें या फिर समान विचारधारा वाली पार्टी से चुनाव लड़ें तो एआईएमआईएम उनका समर्थन करेगी साथ ही चुनाव प्रचार में सहयोग भी करेगी।

ओवैसी का बड़ा ऐलान, 11 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

उक्त बातों की घोषणा एआईएमआईएम के बिहार के एकमात्र विधायक और बिहार प्रदेश इकाई के प्रमुख अख्तरुल इमाम ने यह घोषणा की। चुनाव प्रचार में ओवैसी के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी अलग अलग व्यस्तताएं रहती हैं इसलिए उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन हमारी पार्टी क्या करेगी यह बात मैंने साफ कर दिया है। बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने बिहार में पहले 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन बाद में फिर 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

ओवैसी
हीना शहाब

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img