अररिया: बिहार में शराबबंदी के बावजूद प्रतिदिन अवैध शराब का कारोबार लगातार किया जा रहा है। हालांकि पुलिस अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन बावजूद इसके शराब का कारोबारी लगातार दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी खेप बिहार ला रहे हैं। एक बार फिर बिहार के अररिया में मद्य निषेध की टीम ने एक टैंकलोरी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मामले में उत्पाद अधीक्षक निरंजन झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक आयल टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। शराब अरुणाचल प्रदेश से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था। टैंकर से करीब 1800 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में CM की प्रगति यात्रा पर पूर्व एमपी ने कहा ‘सीएम ने साबित कर दिया…’
https://youtube.com/@22scopestate/videos
अररिया से राकेश भगत की रिपोर्ट
Oil Tanker Oil Tanker
Oil Tanker