मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन में बाइक की ठोकर से घायल बुजुर्ग की मोतिहारी इलाज कराने ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। मृत बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के नगदहा पुरनहिया गांव निवासी छोटेलाल राय के रूप में की गई है। जबकि दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक का गंभीर स्थिति में मोतिहारी इलाज चल रहा है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के नगदहा पुरनहिया में सड़क के किनारे गांव के ही किसी व्यक्ति से बात करने के दौरान मोतिहारी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार युवक ने बाइक से जोड़दार तरीके से ठोकर मार दी। जिसमे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बाइक सवार युवक थाना क्षेत्र के घुघुआ निवासी हरेंद्र राम का पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन- फानन में लोगों द्वारा घायल बाइक सवार युवक को स्थानीय सीएचसी केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : अस्पताल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सोहराब आलम की रिपोर्ट