Thursday, August 28, 2025

Latest News

Related Posts

मौलाना कहे जाने पर तेजस्वी ने ली चुटकी, कहा- हम धर्म के नाम पर नहीं, कर्म के नाम पर बनाएंगे पहचान

पटना : वक्फ संशोधन कानून को लेकर बिहार की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे धर्म नहीं, कर्म की राजनीति में विश्वास रखते हैं। तेजस्वी ने बीजेपी के प्रवक्ताओं की ओर से लगाए गए आरोपों का भी मंच से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लगातार दिल्ली में बीजेपी के चिरकुट सब… संघी वाले, दो दिन से हमको गाली दे रहे हैं। कभी ‘नमाजवादी’ कह रहे हैं कभी ‘मौलाना’ कह रहे हैं। तेजस्वी कल यानी एक जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित अब्दुल कय्यूम अंसारी की 120वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुद्दों की बात करते हैं, वे मुर्दों की बात करते हैं। नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है।

तेजस्वी ने कहा- मंदिर भी सजाएंगे और मस्जिद भी…

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम धर्म के नाम पर नहीं, कर्म के नाम पर पहचान बनाएंगे। मंदिर भी सजाएंगे और मस्जिद भी, हमारा और जनता का रिश्ता सिर्फ राजनीति का नहीं, जज्बात का है। जब हमारी तकलीफ एक है तो हम अलग कैसे हो सकते हैं? अगर जनता का साथ मिला तो नागपुर से चल रही सरकार और नागपुरिया कानून को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे।

क्यों बढ़ा विवाद?

दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत बीते रविवार को उस वक्त हुई जब तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की ओर से लागू वक्फ कानून पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार सत्ता से बाहर होने की राह पर है। अगर राज्य में विपक्षी दलों की सरकार बनती है तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे। इसी बात को लेकर बीजेपी तेजस्वी यादव पर हमलावर है।

BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तेजस्वी को बताया मौलाना

तेजस्वी यादव के बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीते मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी इस देश को इस्लामिक मुल्क बनाना चाहते हैं। ये शरिया कानून लागू करना चाहते हैं। मौलाना तेजस्वी यादव संविधान को जानते नहीं हैं। राजद बिहार में अगले 50 साल सत्ता में आने वाली नहीं है। हमारे लिए अंबेडकर पूजनीय हैं। तेजस्वी और लालू यादव सांप्रदायिक राजनीति करते हैं। हिंदू और मुस्लिम राजनीति कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : हमारी सरकार बनी तो…, हुल दिवस पर चकाई में तेजस्वी ने आदिवासियों के…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe