15 दिसंबर को ऐतिहासिक होगा सीएम आवास का घेराव- JPSC अभ्यर्थी

रांची: जेपीएससी अभ्यर्थियों ने कहा है कि 15 दिसंबर को सीएम आवास घेराव ऐतिहासिक होगा. इसके लिए राज्य भर के जेपीएससी अभ्यर्थियों से संपर्क साधा जा रहा है और उन्हें रांची पहुंचने के लिए कहा जा रहा है. जेपीएससी अभ्यर्थियों ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार अगर नहीं मानी, तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे.

सातवीं से लेकर दसवीं JPSC परीक्षा परिणाम विवाद को लेकर आंदोलन थमने की बजाय दिनों-दिन तेज होता दिख रहा है. जेपीएससी पीटी परीक्षा में शामिल 57 छात्रों का ओएमआर शीट गायब हो गया था, इसके बावजूद 49 अभ्यर्थी पास हो गये. लेकन अब 49 अभ्यर्थियों को फेल बताया जा रहा है.

जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे आंदोलन की दिशा भी बदलती नजर आ रही है. इस बीच बोकारो जिले के जेपीएससी पीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी गुलाम हुसैन ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. इस संबंध में 22 स्कोप न्यूज के संवाददाता ने गुलाम हुसैन से मुलाकात कर पूरे मामला का जायजा लिया.

संवाददाता से संवाद करने के दौरान जेपीएससी अभ्यर्थी गुलाम हुसैन ने बताया कि वे पीटी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और मेन्स के लिए भी आवेदन किया है. लेकिन जेपीएससी की क्रियाकलाप से काफी नाराज दिख रहे हैं. गुलाम हुसैन ने बताया कि जेपीएससी की मनमानी के खिलाफ उन्होंने 13 दिसंबर के दोपहर से जेपीएससी के गेट के सामने आमरण अनशन की शुरूआत की. लेकिन रात के समय उन्हें वहां रहने नहीं दिया गया. रात के 11:45 में स्थानीय एएसपी आए, उन्हें हटाने का प्रयास किया. लेकिन जब ये वहां से जाने के लिए तैयार नहीं हुए, तो पीसीआर पुलिस सहित लगभग 20 पुलिसकर्मी रात के 12:30 में उन्हें उठाने का प्रयास किये. जिसके बाद उन्होंने मोरहाबादी के बापू वाटिका के सामने शरण ली. लेकिन रात के समय उन्हें बापू वाटिका के सामने भी आमरण अनशन नहीं करने दिया गया. उन्हें रात अपनी गाड़ी में बितानी पड़ी. उन्होंने बताया कि उनके साथ अन्य दो लोग और हैं, उन्हें भी उनके साथ गाड़ी में ही रात बितानी पड़ी.

संवाददाता शहनवाज इद्रिशी से बात करते हुए गुलाम हुसैन ने बताया कि आमरण अनशन करने के संबंध में उन्होंने रांची अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि वे पत्र में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सत्याग्रह सह आमरण अनशन के लिए मोरहाबादी के बापू वाटिका प्रांगण को चुना है, जिसके लिए उन्हें अनुमति दी जाए. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से आमरण अनशन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस हमें परेशान कर रही है. ताकि हम उद्वेलित होकर आक्रामक रूप धारण करें और कोई गलत कदम उठाएं. जिससे पुलिस हमारा दमन कर सके.

गुलाम हुसैन फिलहाल मोरहाबादी मैदान के समीप बापू वाटिका में आमरण अनशन पर हैं और उनके साथ छात्र इमाम शफी भी अनशन पर हैं. गुलाम हुसैन आमरण अनशन के दौरान 7वीं जेपीएससी मेन्स की तैयारी भी कर रहे हैं.

सातवीं से दसवीं जेपीएससी को लेकर मीडियाकर्मियों ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से बात की. उनका कहना है कि राज्यपाल के आदेशानुसार मामले में जांच की जा रही है. इसके अलावा सरकार ने अपनी ओर से कार्रवाई कर दी है. अब अगर इस मामले में जेपीएसएसी गलत पाया जाता है, तो जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- शहनवाज इद्रिशी 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eleven =