Giridih : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में सरिया प्रखंड को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर झारखंड के पर्यटन मंत्री माननीय सुदीव कुमार सोनू की उपस्थिति में जिला उपायुक्त (डीसी) द्वारा सरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ललित नारायण तिवारी को सम्मान पत्र और प्रशस्ति प्रदान की गई।
ये भी पढ़ें- Palamu Double Murder : डबल मर्डर केस से हिला पलामू! सास और दामाद की एक साथ हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
यह सम्मान सरिया प्रखंड के स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नागरिकों के सक्रिय सहयोग का प्रतीक है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025, जो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित किया गया, 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक पूरे देश में संपन्न हुआ। इस सर्वेक्षण में नागरिकों के फीडबैक, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति, और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के अन्य मानकों को आधार बनाया गया।
ये भी पढ़ें- Bokaro : कैमरून में फंसे झारखंड के 19 मजदूर, सोशल मीडिया पर वतन वापसी की लगाई गुहार
Giridih : झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया
सरिया प्रखंड ने इन सभी मानदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रखंड विकाश पदाधिकारी ललित नारायण तिवारी ने सम्मान ग्रहण करने के बाद कहा, “यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि सरिया के हर उस व्यक्ति के लिए है, जिन्होंने स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाया। हमारी टीम ने दिन-रात काम किया, और नागरिकों का सहयोग इस सफलता का सबसे बड़ा आधार रहा।”
ये भी पढ़ें- Lohardaga : बीएस कॉलेज स्टेडियम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया झंडोत्तोलन
उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड में स्वच्छता के लिए कई नवाचारी पहल की गईं, जैसे नियमित सफाई अभियान, कचरा पृथक्करण, और सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, जिनका सकारात्मक प्रभाव इस सर्वेक्षण में देखने को मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में सरिया प्रखंड की यह उपलब्धि न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बनी है। इस सर्वेक्षण में देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर रैंकिंग तय की गई थी, जिसमें सरिया ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड पकरी बरवाडीह में उत्साहपूर्वक मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
इस समारोह में जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर सरिया की इस उपलब्धि ने समारोह में चार चांद लगा दिए। यह सम्मान सरिया प्रखंड के लिए न केवल गौरव का क्षण है, बल्कि स्वच्छता के प्रति अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक प्रेरणा है।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट—
ये भी जरुर पढ़ें-+++++
Giridih : गांव के बीचोंबीच निकला 10 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी…
Breaking : शराब घोटाले में फंसे IAS विनय चौबे को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका…
Breaking : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से, चार कार्यदिवसों में निपटेंगे अहम विधायी कार्य
Hazaribagh : हिम्मत ना तोड़ हार मत मान, जिद ने दिला दी सरकारी नौकरी, पिछले बार एक नंबर से पिछड़े…
Highlights