मुजफ्फरपुर/गया/शिवहर/किशनगंज/अररिया/पूर्णिया/मुंगेर : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टरस्ट्रोक खेला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज यानी 11 जुलाई को एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। संकल्प स्थित एक अणे मार्ग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227 करोड़ रुपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ‘खटाखट’ ट्रांसफर की गई। इस बार पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपए की जगह 1100 रुपए की बढ़ी हुई पेंशन मिली। इस मेगा आयोजन को बिहार सरकार पूरे राज्य में उत्सव की तरह मना रही है, जिसमें 60 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। लेकिन, यह लाभ कैसे मिलेगा और कौन इसका हकदार है। सीएम नीतीश के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित मंत्री मदन सहनी के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर जिला में 5 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों खाते में भेजी गई बढ़ी हुई 1100 पेंशन राशि
बिहार सरकार के द्वारा अब पेंशन धारी को 400 रुपए से बढ़कर 1100 रुपए की राशि अब हर महीने सीधे उनको खाते में भुगतान किया जाएगा। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से बिहार के एक करोड़ 11 लाख 19 हजार 949 पेंशनधारियों को जून 2025 का पेंशन राशि का भुगतान किया गया। मुजफ्फरपुर जिला के शहरी और विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला के वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
DM के साथ पुरुष, महिला, वृद्ध और दिव्यांगजन रहे मौजूद
वहीं मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी के अलावा काफी संख्या में पुरुष, महिला, वृद्ध और दिव्यांगजन मौजूद रहे। बिहार सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना में राशि प्रदान की गई है। लाभ पाए पेंशनधारियों में वृद्ध जन और दिव्यांगजनों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन राशि बढ़ाकर अच्छा काम किया है इससे जरूरत के समय काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर जिला में पांच लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 1100 रुपए की बढ़ी पेंशन राशि का लाभ दिया गया है जिससे वह काफी खुश हैं। बढ़ी हुई पेंशन राशि प्रत्येक महीने 10 तारीख को उनके खाते में चली जाएगी।
गयाजी में आयोजित समारोह में डीएम ने दी जानकारी, लाभार्थियों में खुशी की लहर
गयाजी चुनावी साल में बिहार सरकार ने आमजन को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 11 जुलाई को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में सीधे 1227.27 करोड़ रुपए की बढ़ी हुई पेंशन राशि ट्रांसफर की। यह राशि अब हर माह 1100 रुपए होगी, जो पहले 400 रुपए थी। यह नई दर जून माह से प्रभावी की गई है।
DM शुभंकर ने इस योजना की दी जानकारी, नीतीश ने कहा- इस ऐतिहासिक फैसले से करोड़ों जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी
गयाजी जिले के रेड क्रॉस सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इस योजना की जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐतिहासिक फैसले से करोड़ों जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी। समारोह के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन भी लोगों को दिखाया गया। डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक मदद नहीं बल्कि सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक ठोस पहल है। जिले के हजारों वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा। सभी लाभार्थियों को हर महीने की 10 तारीख को यह राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी। अब सभी वृद्ध, विधवा और दिव्यांग व्यक्तियों को 1100 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी।
यह भी देखें :
सभी पात्र नागरिक चाहे पुरुष हों या महिलाएं और सभी दिव्यांगजन इस सहायता राशि के होंगे हकदार
उन्होंने यह भी कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिक चाहे पुरुष हों या महिलाएं और सभी दिव्यांगजन इस सहायता राशि के हकदार होंगे। इस बढ़ी हुई राशि से लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लाभार्थियों ने कहा कि पहले 400 रुपए में कुछ नहीं होता था, अब 1100 रुपए मिलेंगे तो दवा और राशन दोनों का खर्च निकल जाएगा। यह बहुत बड़ा सहारा है हमारे जैसे लोगों के लिए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौजूदगी रही।
इससे गरीब जन को फायदा मिलेगा – सांसद लवली आनंद
जिला के गांधी भवन में शिवहर सांसद लवली आनंद, प्रभारी मंत्री और शिवहर जिला पदाधिकारी द्वारा 1100 रुपए वृद्धा पेंशन को देने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इससे गरीब जन को फायदा मिलेगा और 1100 रुपए की आर्थिक सहायता भी मिलेगा।
पेंशन लाभार्थियों के खाते में 1100 रुपए हुआ ट्रांसफर, मंत्री जमा, जिला पदाधिकारी व अन्य अधिकारी रहे मौजूद
किशनगंज जिले में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को रिमोट द्वारा डीबीटी के माध्यम से 11 सौ रुपए पेंशन की राशि भेजी। जिसे लेकर शहर के सम्राट अशोक भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री मो. जमा खान, जिला पदाधिकारी विशाल राज और डीडीसी स्पर्श गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। इसको लेकर पेंशनधारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पहली बार उन्हें 400 की जगह 11 रुपए पेंशन की राशि का भुगतान हुआ जिसके बाद पेंशन धारी काफी प्रसन्न दिखे।
पटना में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, मंत्री ने कहा- आज का दिन विशेष है
इस मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। साथ ही लाभुकों ने अनुभवों को भी साझा किया। प्रभारी मंत्री जमा खान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को भी पढ़कर सुनाया और कहा कि आज का दिन बिहार के लिए विशेष है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार समाज के सभी वर्गों की चिंता करते है। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी विशाल राज तमाम सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष फैसल अहमद और नगर परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता इंद्रदेव पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी, अररिया जिला में 3 लाख 16 हजार पेंशनधारियों को मिलेगा इसका लाभ
बिहार सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की गई है। अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विभिन्न पेंशनधारियों के खाते में सीधे चार सौ के बदले 11 सौ रुपए जाएगी। बिहार में एक साथ यह व्यवस्था आज से लागू की गई है। जहां पूरे बिहार में जहां सरकार कीनिया व्यवस्था से एक करोड़ 11 लाख पेंशनधारी लाभान्वित होंगे। वहीं अररिया जिला में तीन लाख 16 हजार पेंशनधारियों को इसका लाभ मिलेगा।
3 लाख दो हजार लाभुकों की खाते में पेंशन की राशि 11 सौ रुपए स्थानांतरित की गई
अररिया समाहरणालय के परमान सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसकी शुरुआत जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में की। जिसमें जिले के तीन लाख 16 हजार लाभुकों में से तीन लाख दो हजार लाभुकों की खाते में पेंशन की राशि 11 सौ रुपए स्थानांतरित की गई। यह राशि अब प्रत्येक माह के 10 तारीख को पेंशनधारियों के खाते में हस्तांतरित होगी।
कार्यक्रम में पेंशनधारियों को मंत्री नीतीश मिश्रा ने संबोधित भी किया
कार्यक्रम में पेंशनधारियों को मंत्री नीतीश मिश्रा ने संबोधित भी किया और मुख्यमंत्री की इस पहल की तारीफ करते हुए पेंशनधारियों को अपनी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने में निर्णय को सहायक करार दिया। बैठक में नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, उपाध्यक्ष आदित्य झा, आशीष पटेल और आईसीडीएस डीपीओ मंजुला कुमारी समेत के जिले सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।
पूर्णिया के करीब 3,45,000 लाभुकों के खाते में 1100 रुपए पेंशन की राशि भेजी गई
आज पूरे बिहार में एक करोड़ 11 लाख से अधिक पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बिहार सरकार ने 1100 रुपए पेंशन राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी है। जिसमें पूर्णिया के करीब 3,45,000 लाभुकों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1100 रुपए पेंशन की राशि भेज दी गई है। बता दें कि तो पूर्व में यह राशि 400 रुपए मिलती थी। लेकिन इस माह से प्रतिमाह उन्हें 1100 रुपए पेंशन की राशि मिलेगी।
सरकार के इस नए फैसले से लाभुकों में काफी खुशी है
सरकार के इस नए फैसले से लाभुकों में काफी खुशी है। लाभुक बताते है कि पहले 400 रुपए पेंशन राशि मिलता था। जिस कारण इस महंगाई के युग में उन्हें काफी दिक्कत होती थी। लेकिन आज से अब प्रतिमाह हमारे खाते में 1100 रुपए वृद्धा पेंशन की राशि मिलेगी। जिससे हम लोगों को काफी राहत होगी। आगे लाभुकों ने कहा कि अब उनके बच्चे भी पढ़ाई कर पाएंगे। साथ ही वृद्धावस्था में उनकी दवाई और खाने-पीने का भी खर्च निकल जाएगा। इसके लिए सभी लाभुको ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है। इस मौके पर पूर्णिया के महानंदा सभागार में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जहां महानंदा सभागार में जीविका दीदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया।
पेंशन की राशि बढ़ने से मुंगेर के लाभुकों के चेहरे पर खुशी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है। आज राज्य के एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटीके माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के दावे को चरितार्थ किया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पेंशन की राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपए करने पर जहां लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी। वहीं विपक्ष ने इसे चुनावी घोषणा बताते हुए पेंशनधारियों को रिझाना बताया है। हालांकि पेंशन की राशि बढ़ाकर सरकार ने एक बार सभी तरह के पेंशनधारियों का दिल दिमाग जीतने का काम किया है जिससे सभी लाभुक के चेहरे खिल उठे हैं। पेंशन की राशि बढ़ाने को लेकर न्यूज 22स्कोप पर लाभुकों ने क्या कहा जरा आप भी सुन लिजिए।
यह भी पढ़े : चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए पेंशन
संतोष कुमार, आशीष कुमार, गजेंद्र कुमार सिंह, कौशल विश्वास, मंटू भगत, श्याम नंदन और केएम राज की रिपोर्ट
Highlights