पटना : श्री रामचरित्र मानस के रचयिता तुलसीदास के जयंती के मौके पर पटना के विद्यापति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। बता दें कि श्री रामचरित्र मानस के रचयिता तुलसीदास के जन्मदिन के मौके पर हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम का शुरुआत की गई। हनुमान चालीसा के दौरान सभी कार्यकर्ता अपने मुख से हनुमान जी का चालीसा का पाठ किया।
विवेक रंजन की रिपोर्ट