पटना : सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बैडमिंटन खेल जाने पर उनके स्वस्थ शरीर का हवाला दिया गया। मांग की गई कि लालू प्रसाद यादव की जमानत खारिज की जाए उन्हें जेल भेजा जाए। हालांकि इस मामले पर सुनवाई टाल दी गई। इसी मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया है।
पटना राजद प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव ने इस मामले पर खुलकर अपने पिता लालू प्रसाद यादव का बचाव किया। उन्होंने कहा कि क्या कोई बीमार आदमी घूम नहीं सकता टहल नहीं सकता मिल नहीं सकता। यह कहां का नियम है कि उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। बैडमिंटन खेल जाने पर उन्होंने कहा कि वह रेगुलर नहीं खेलते हैं। एक बार ऐसे ही बस खेलने गए थे और तस्वीर निकल गई।
https://22scope.com/rjds-new-state-office-will-be-built-bihar-government-has-allotted-the-land/
कुमार गौतम की रिपोर्ट