एकबार फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, हटिया स्टेशन पर मिले 55 कोरोना पॉजिटिव

रांची : कोरोना एक बार फिर कहर बरपाने लगा है. शनिवार को हटिया स्टेशन पर एक साथ 55 पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. ये सभी पैसेंजर्स तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से रांची आए थे. जिनका तत्काल रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया था.

22Scope News

बता दें कि बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा हर पैसेंजर का कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है. इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से साफ है कि कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. वहीं बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है. स्टेशन पर सैंपल देने के बाद सभी पैसेंजर्स अपने-अपने घरों के लिए निकल गए हैं. जिससे अन्य लोगों को भी इंफेक्शन फैलने का खतरा मंडराने लगा है.

बता दें कि शुक्रवार को कुल रांची से 26 कोरोना के नए मरीज़ मिले थे. वहीं 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, और एक्टिव मरीज़ों की संख्या 98 है.

22Scope News

ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले दिनों राजधानी के राज अस्पताल में एडमिट कोलकाता से लौटे एक मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी जानकारी रिम्स को दी गई. जिसके बाद मरीज को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है.

डॉक्टर प्रदीप ने कहा कि पहले से भी लोगों को सचेत किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा के साथ अपने आपको बचाकर रखें, क्योंकि कभी-भी तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है. जिस प्रकार से दो महीने के बाद कोरोना का एक मरीज एडमिट हो रहे है. इससे साफ हो रहा है कि अब धीरे-धीरे फिर से संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है.

रिपोर्ट : मदन/ करिश्मा

हटिया रेलवे स्टेशन पर मिले 30 कोरोना पॉजिटिव, बढ़ाई गई जांच की सुविधा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *