चतरा. बालू तस्करो से अवैध वसूली मामले में एसपी विकास कुमार पांडेय ने सदर थाना के एक एएसआई, एक चालक व दो जवान को सस्पेंड किया हैं. यह कार्रवाई थाना प्रभारी के रिपोर्ट के आधार पर किया गया.
निलंबित एएसआई कांग्रेस यादव, चालक सुनील मंडल व दो जवान शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सभी को कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया हैं. ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती गयी हैं.
बताया जाता हैं कि सोमवार को एसपी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे. इस दौरान चतरा-हंटरगंज मुख्य पथ स्थित डाढ़ा मोड़ के पास से अवैध बालू लदा एक हाइवा व चार ट्रैक्टर को पकड़े थे.
इसके बाद जब आगे बढ़े तो संघरी घाटी के पास देखा कि उक्त एएसआई व जवान बालू ट्रैक्टरो से अवैध वसूली कर रहे हैं. जिसके बाद तुरंत सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार को सभी के खिलाफ रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.
रिपोर्ट के आधार पर सभी को निलंबित किया गया. साथ ही इस तरह के गतिविधि में शामिल होने वाले पुलिस पदाधिकारी व जवानो को सख्त हिदायत दिया हैं. पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारी, जवानो में हड़कंप मचा हैं.