Ranchi: राजधानी के तुपुदाना इलाके में देर रात पुलिस और एक संगठित आपराधिक गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान आफताब के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ अपराधी :
जानकारी के अनुसार, पुलिस को इलाके में सक्रिय केएसएस गिरोह (KSS Gang) की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तुपुदाना क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान आफताब गोली लगने से घायल हो गया।
गिरोह के नेटवर्क पर पुलिस की निगाह :
आफताब के पकड़े जाने से केएसएस गिरोह के नेटवर्क, उनके संपर्क सूत्रों और मंसूबों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि गिरोह कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है और इसके सदस्य राजधानी के आसपास सक्रिय हैं।घायल अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि तुपुदाना और आसपास के इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है, ताकि अपराधियों को दोबारा सक्रिय होने का मौका न मिले।
रिपोर्टः मदन सिंह