गिरिडीह. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 4 अन्य लोग घायल हो गए। पहली घटना धनवार इलाके की है। यहां करमाटांड के पास शुक्रवार को स्कूल वैन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक (70) वर्षीय जुमन मियां इसी गांव के रहने वाला था।
गिरिडीह में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत
घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर परसन ओपी व धनवार थाना प्रभारी सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से वार्ता की। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए।
बाद में पुलिस ने पुलिस ने चालक सह वाहन मालिक बिरनी प्रखंड के बरहमसिया स्थित स्कूल से हिरासत में लेकर ओपी चले गए। इसके बाद स्वतः ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया। हालांकि शव को पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दिया गया। मुआवजे की मांग को लेकर लोग अड़े रहे। सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक गांव में ही चाय की दुकान चलाता था।
दो बाइक आपस में टकराई, 4 जख्मी
दूसरी घटना गावां थाना क्षेत्र की है। यहां कुरची में दो बाइक सवार आपस में टकरा गयी। इस घटना में हरनी निवासी शारूफ हुसैन, डुमरी देवी, शिवा कुमार और पियारी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights