जहरीली शराब से Gopalganj में भी एक की हुई मौत, एक की गई आंख की रौशनी

गोपालगंज: शराबबंदी के बावजूद बिहार के सारण और सिवान में जहरीली शराब से अब तक करीब 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब से गोपालगंज से भी एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज में एक जहरीली शराब की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। अस्पताल में भर्ती व्यक्ति के आँखों की रौशनी चली गई है।

मामला गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी की है जहां लालदेव मांझी की मौत हो गई जबकि उनके पुत्र प्रदीप मांझी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि दोनों पिता पुत्र भैंस खरीदने के लिए सारण के मशरक गए थे और उधर ही दोनों ने शराब पी। घर पहुंचने के बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान लालदेव मांझी की मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में एक अन्य का इलाज गोरखपुर में चल रहा है।

मामले में एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि पिता पुत्र सारण के मशरक में गए थे और वहां शराब पी थी जिसकी वजह से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि एक की मौत के बाद क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत का अफवाह उठने लगा है। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Bihar में शराबबंदी या मौत का कानून? जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा छुपाना चाहती है सरकार? डीजीपी और मंत्री ने…

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Gopalganj Gopalganj Gopalganj

Gopalganj

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img