28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

औरंगाबाद में एक बूथ पर मात्र 04 लोगों ने डाला वोट, बाकि लोगों ने मतदान से बनाई दुरी

औरंगाबाद: औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान एक बूथ पर लोगों ने मतदान से दुरी बनाए रखा। उक्त मतदान केंद्र पर सुबह से शाम तक मात्र 4 लोगों ने ही मतदान किया। बताया जाता है कि लोगों ने यातायात साधन नहीं होने के कारण मतदान से दुरी बनाई है। यह बूथ है औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर प्रखंड के लंगूराही पहाड़ी की जहां दुर्गम जंगली इलाके ढकपहरी गांव के मात्र चार मतदाताओं ने ही मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया।

बताया जाता है कि मतदान केंद्र गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर बनाया गया है। पहाड़ी क्षेत्र रहने की वजह से यातायात का साधन भी नहीं है तो लोगों ने मतदान से ही दुरी बना ली। उक्त गांव के लोगों के लिए मतदान केंद्र मदनपुर के राजकीय मध्य विद्यालय छालिदोहर सरियार में स्थित है। यह है बूथ नंबर 367। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां एक सीआरपीएफ कैंप है और सीआरपीएफ कैंप तक जाने के लिए ही सड़क है उसके अलावा कहीं कोई सड़क नहीं है।

इसी रास्ते का प्रयोग यहां के लंगूराही, पचरुखिया, ढकपहरी समेत अन्य गांव के लोग अवगामन के लिए करते हैं। लेकिन मतदान केंद्र 12 किलोमीटर दूर होने की वजह से मात्र चार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि अन्य लोगों ने दुरी बना ली।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 50 लाख के जेवर लूटकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस पर चलाई थी गोली फिर…

04

04

04

04

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles