धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर सहित कई जिलों में बारिश
रांची : झारखंड में मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
राज्य में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किमी तक चल रही है.
रांची के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर
सहित कई जिलों में हो रही बारिश से लोग परेशान हो गये हैं.
बालासोर से 200 किमी दूर स्थित है निम्न दबाव
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव बालासोर से 200 किमी दूर स्थित है. यह बंगाल की खाड़ी होते हुए झारखंड पहुंचा. यहां से छत्तीसगढ़ की ओर जायेगा. इस कारण राज्य के कई इलाकों में आज भी बारिश हो रही है. 21 अगस्त को इसका आंशिक असर होगा. 22 अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 23 को एक बार फिर कहीं-कहीं तेज बारिश होगी.
रांची और आसपास के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश
बताया जाता है कि खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर करीब-करीब पूरे झारखंड में है. इसके असर से शुक्रवार को राज्य के राज्य के कोल्हान प्रमंडल के इलाकों में अच्छी बारिश हुई. राजधानी रांची और आसपास के जिलों में भी मध्यम दर्जे की बारिश हुई. शुक्रवार की शाम तक राजधानी में 24 मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक धनबाद के पंचेत में 88 मिमी बारिश हुई. मैथन में 86, बोकारो में 50 और हजारीबाग में 20 मिमी बारिश हुई. जमशेदपुर में 14 तथा डालटनगंज में चार मिमी बारिश हुई.
बोकारो में लोगों के घरों में घुसा पानी
लगातार रात से हो रही बारिश के लोग परेशान है. चास नगर निगम के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यही कारण है कि चास नगर निगम के वार्ड 34 स्थित विस्थापित क्षेत्र कुशलबांधा साइड में लोगों के घर में पानी घुस गया है. जिस कारण लोग काफी परेशान है. महिलाओं का कहना है कि बारिश में हम लोगों का जीना दूभर हो गया है. चास नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षद को कई बार इस विषय पर जानकारी दी गई. लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.हम चाहते हैं कि नगर निगम हमारी समस्या को दूर करें. क्योंकि बरसात के दिनों में लोग अपने घरों में जाकर रहने का काम करते हैं.
जमशेदपुर के कई इलाकों में गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति ठप
जमशेदपुर में तेज बारिश हो रही है. बीते रात आई आंधी से जमशेदपुर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. कई इलाकों में थी बिजली के तारों में भी पेड़ गिरे जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. सड़क के बीचो-बीच पेड़ गिरने से आवागमन ठप पड़ गया.