Begusarai-जिला बाल संरक्षण इकाई बेगूसराय की ओर से समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में पुलिस का संवेदीकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल अपराधियों के साथ पुलिस का व्यवहार विषय पर प्रशिक्षण दिया गया, बाल अपराधियों को किस प्रकार न्यायालय में प्रस्तुत किया जाय इसकी जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में जिले के सभी थाना प्रभारी और विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्य बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी मौजूद रहें. कार्यक्रम का उद्घाटन किशोर न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट रवि रंजन और हेड क्वार्टर डीएसपी नीशीत प्रिया ने दीप जलाकर किया. किशोर न्यास परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट रवि रंजन ने बताया कि हर 3 माह में पुलिस पदाधिकारियों को बच्चों के साथ किस तरह से व्यवहार करना है, इसका प्रशिक्षिण करने की व्यवस्था है, लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार इसे लंबे अरसे के बाद किया जा रहा है.
बता दें कि अक्सर पुलिस द्वारा बाल अपराधियों के साथ अमानवीय व्यवहार की खबरें आते रहती है. इसका कारण पुलिस कर्मियों में प्रशिक्षण की कमी बतायी जाती है. गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संगठनों की ओर से इस मुद्दे को लेकर बराबर चिंता जताई जाती रही है. यही कारण है कि सरकार भी इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहती है.