हमारा राज्य डेढ़ सौ साल पीछे आ गए है: संजय सेठ

रांची:राज्य में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ प्रेस वार्ता कर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप है.

इसको लेकर  उन्‍हों ने कहा हमारा राज्य डेढ़ सौ साल पीछे आ गए है,शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में मात्र पांच छः घंटे ही बिजली मिल है. प्रेस वार्ता के दौरान लैंप,ढिबरी, मोमबत्ती और मिट्टी के घड़े को सामने रख प्रेस वार्ता कर सरकार पर निशाना साधा संजय सेठ,संजय सेठ ने कहा बिजली की समस्या देख व्यापारी भाग रहे है इस राज्य से,हमारे सरकार में बिजली समस्या नही थी.

सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की राज्य के किसान,उद्योगपति,छात्र,आम लोग भी परेशान है. बिजली के चलते शहरो में पानी की भी हाहाकार है. आप से सत्ता नही संभल रही है तो सत्ता चित्त दे हेमंत सोरेन,संजय सेठ बिजली और पानी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को सांसद संजय सेठ घड़ा,ढिबरी उपहार में देंगे.

विपक्ष इन समस्यों को लेकर सड़क पर उतरेगी,गरीबों के लिए कुछ भी नही लेकिन अपने और अपने मंत्रियों को लिए करोड़ों की लागत से बंगला बनवाया जा रहा है,इन सालो का लेखा जोखा देना होगा मुख्यंत्री को.

Share with family and friends: