Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

बिहार में बाढ़ से हाहाकार ! अगले 48 घंटे भारी, कोसी नदी का तटबंध टूटा

दरभंगा : बिहार से सटे नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी और गंडक समेत राज्य की कई नदियां बेहद आक्रामक हो गई और इससे तटबंधों पर खतरा बढ़ गया है। रिकॉर्ड जलस्राव की वजह से रविवार को बगह में गंडक और सीतामढ़ी के बेलसंड और रुन्नीसैदपुर में बागमती तथा शिवहर के छपरा में बागमती का तटबंध टूट गया। इससे तीनों जिलों के बड़े इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है और दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है।

कोसी नदी का तटबंध टूटा

आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर आ रही है। कोसी नदी का तटबंध टूट गया है। किरतपुर प्रखंड के भूभौल गांव के पास तटबंध। तटबंध के टूटने से किरतपुर प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी तबाही मचाएगा।  जिला प्रशासन रविवार के देर शाम से लोगों को बचाने का प्रयास कर रहा था। बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक बजे कोसी नदी का तटबंध टूटा।

यह भी देखें :

दरअसल, किरतपुर प्रखंड के जमालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव और भूभौल गांव के पास रविवार की दोपहर से ही तटबंध पर बने सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा था। जिसे प्रशासन के द्वारा लगातार सैंड बैग डालकर बचाने का प्रयास किया जा रहा था। साथ ही लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की जा रही थी। दरभंगा के जिलाधिकारी रहे। खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे रहे। लेकिन तटबंध को बचाने में सफल नही रहे।

कोशी नदी के तांडव से फिलहाल किरतपुर प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड के लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने मवेशी और परिवार के साथ ऊंचे स्थानों केह साथ साथ तटबंध पर शरण ले रहे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए है। साथ ही लोगों से अपील किया है कि पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। हर संभव मदद की जाएगी, जिला प्रशासन आपके साथ है।

दरअसल, जल संसाधन विभाग दोनों तटबंधों की युद्धस्तर पर मरम्मत में जुटा है। हालांकि, गंडक तटबंध के क्षतिग्रस्त होने से नाराज विभाग ने बगहा के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर जिला प्रशासन से उचित समन्वय नहीं बनाने का आरोप है। रविवार की शाम अत्यधिक दबाब के कारण बगहा-1 में गंडक नदी की बाएं किनारे पर स्थित चंपारण तटबंध 4.50 किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं. बेलसंड प्रखंड के मधकाल गांव में बागमती नदी का बायां तटबंध 40 मीटर में क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़े : मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी, शहरी इलाकों के लोग काफी परेशान

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट