Owaisi In Loksabha : असदुद्दीन बरसे- ‘सिर्फ हिंदुत्व की वजह से मिली नरेंद्र मोदी को जीत, मुसलमानों से नफरत पर टिकी है इनकी राजनीति’

Owaisi In Loksabha : असदुद्दीन बरसे- ‘सिर्फ हिंदुत्व की वजह से मिली नरेंद्र मोदी को जीत, मुसलमानों से नफरत पर टिकी है इनकी राजनीति’

डिजीटल डेस्क : Owaisi In Loksabha असदुद्दीन बरसे– ‘सिर्फ हिंदुत्व की वजह से मिली नरेंद्र मोदी को जीत, मुसलमानों से नफरत पर टिकी है इनकी राजनीति’ एआईएआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने मुसलमानों की संसद में नुमाइंदगी पर सवाल उठाया। ओवैसी ने कहा- मुसमलान भारत में कभी भी वोटबैंक नहीं रहा है। इन्हें तो अब के प्रधानमंत्री मोदी घुसपैठी भी कहते हैं। भाजपा के लिए मुसलमानों की राय अहम नहीं है। 2024 में नरेंद्र मोदी को जो जीत मिली है, वो सिर्फ हिंदुत्व की वजह से मिली है। इनकी पूरी राजनीति मुसलमानों से नफरत करने पर टिकी है।

मुसलमान कभी एकमुश्त वोट नहीं डालता, आबादी 20 फीसदी लेकिन संसद में नुमाइंदगी 4 फीसदी

लोकसभा में अपने 8 मिनट के भाषण में ओवैसी ने इजरायल को हथियार देने, मुसलमानों की मॉब लिंचिंग जैसे कई मुद्दे उठाए। उन्होंने हिस्सेदारी के सवाल पर भी सत्ता और विपक्ष को घेरा। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि देश में मुसलमानों को हिस्सेदारी भी नहीं मिल पा रही है।

भारत में मुसलमानों की आबादी करीब 20 प्रतिशत हैं, लेकिन संसद में उनकी हिस्सेदारी 4 प्रतिशत के आसपास है। जो संविधान से मोहब्बत के दावे करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि नेहरू, एस पी मुखर्जी और सरदार हुकुम सिंह ने अल्पसंख्यकों के लिए क्या कहा था। संविधान सिर्फ किताब नहीं है, जिसे दिखाया जाए। केवल इस सदन में 4 फीसदी मुसलमान जीतकर आते हैं। 14 फीसदी में से केवल 4 फीसदी मुसलमान जीतकर आते हैं।

ओबीसी एमपी अपर कास्ट एमपी के करीब पहुंच गए। सिर्फ अपर कास्ट एक मुश्त वोट डालता है। मुसलमान कभी एक मुश्त वोट नहीं डालता है।

ओवैसी के बयानों पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने जताई गंभीर आपत्ति

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार के सबका साथ-सबका विकास के नारे पर जमकर हमला बोला। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए ओवैसी ने मुसलमानों के घरों पर चले बुलडोजर को भी मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि 4 जून से अब तक देश के 6 मुसलमानों की मॉब लिंचिंग की गई है। 11 मुसलमानों के घर गिराए गए हैं, लेकिन सरकार चुप है।

लेकिन इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। हम यह कैसा भारत बना रहे हैं? भाजपा को निशाने पर लेते हुए एआईएआईएम चीफ ने कहा कि मोदी के बुल्डोजर ने मॉब लिचिंग किया। मोदी के बुल्डोजर वाले बयान पर सदन में मौजूद केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने आपत्ति जताई। इस पर असदुद्दीन ओवैसी और मनसुख मंडाविया के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। ओवैसी ने कहा कि मध्यप्रदेश में घरों को बुल्डोजर से तोड़ दिया गया। हिमाचल प्रदेश में एक दुकान को लूट दिया गया।

असदुद्दीन ओवैसी और मनसुख मंडाविया के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।
लोकसभा में ओवैसी के भाषण पर आपत्ति जताते केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

Owaisi In Loksabha : ओवैसी का आरोप – देश में आज आधे से ज्याद नौजवान हैं बेरोजगार

ओवैसी ने इस दौरान बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि देश में आज आधे से ज्याद नौजवान बेरोजगार हैं और सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है। पेपर लीक की वजह से पिछले 5 साल में 65 लाख लोगों का करियर उधेड़बुन में है। हैदराबाद के सांसद ने आगे कहा कि बनारस के जो बुनकर मजदूर हैं, वो मंदी की मार से जूझ रहे हैं। यहां के बुनकर मजबूरन अब सूरत पलायन कर रहे हैं। सांसद ओवैसी ने कहा कि बेरोजगारी के कारण भारतीय रूस की सेना में जाकर लड़ रहे हैं।

पिछले 10 साल में बेरोजगारों की फौज बढ़ी है और सरकार नौकरी देने के बजाय भारतीयों को फिलिस्तीन पर हमले करने वाले इजराइल भेजा जा रहे है। ओवैसी ने कहा कि अरब देशों में 9 मिलियन भारतीय रहते हैं। सरकार के इस फैसले से रिश्ते खराब हो सकते हैं।

संसद में ओवैसी का सवाल – इजरायल की मदद क्यों कर रहा भारत?

ओवैसी ने संसद में केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर भारत इजरायल की मदद क्यों कर रहा है? उन्होंने कहा कि भारत इजरायल को हथियारों की खेप पहुंचा रहा है और उन हथियारों की मदद से इजरायल फिलस्तीन के लोगों को मार रहा है। केंद्र की वर्तमान सरकार फिलिस्तीनियों को मारने के लिए इजरायल को हथियार मुहैया करा रही है।

आप फिलस्तीन को लेकर इस तरह की नीति क्यों अपना रहे हो? ओवैसी ने आगे कहा कि भारत में मोदी सरकार एक कैंप लगा रही है, जहां लोगों का चयन कर इजरायल युद्ध के लिए भेजा जा रहा है। यही काम रूस के लिए भी किया जा रहा है। यह गलत है और सरकार को इस पर जवाब देना होगा। एआईएमआईएम सांसद ने सरकार से कहा कि आपकी रणनीति की वजह से खाड़ी देशों में रह रहे 90 लाख लोगों में डर का माहौल है। Owaisi In Loksabha : Owaisi In Loksabha : Owaisi In Loksabha : Owaisi In Loksabha : Owaisi In Loksabha : Owaisi In Loksabha :

Share with family and friends: