गया : गया जिले के इलरा पैक्स में प्रबंधक अनुज कुमार और उनके पिता अध्यक्ष मोहन यादव द्वारा 2025 में धान अधिप्राप्ति फर्जी तरीके से किया गया है। यह आरोप वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामानंद प्रसाद उर्फ बबलू प्रसाद, मुखिया इलरा सह मुखिया संघ अध्यक्ष बोधगया दिलीप कुमार और विधायक प्रतिनिधि बाराचट्टी अजय प्रसाद गुप्ता ने प्रेसवार्ता में दी।
Highlights
पिता-पुत्र की मिलीभगत से हुई धान अधिप्राप्ति
वक्ताओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इलरा में 2025 में हुई धान अधिप्राप्ति प्रबंधक अनुज कुमार और उनके पिता मोहन यादव के मिलीभगत से हुई है। क्योंकि प्रबंधक स्वयं अनुज कुमार है और अध्यक्ष उनके पिता मोहन यादव है। दोनों की मिलीभगत से अनियमितता की गई है। कुल 6300 क्विंटल धान अधिप्राप्ति हुआ है। सारा किसान एक ही ग्राम धन्यवाद धधंवा के हैं। हद तो यह है कि जो भी किसान धान दिए हैं, वह राशन कार्ड धारी हैं और उन लोगों का कोई जमीन नहीं है।
यह भी देखें :
धान लेकर सारा गरीब आदमी के नाम पर बेचा गया है धान
उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर से धान लेकर सारा गरीब आदमी के नाम पर धान बेचा गया है। ऐसा इसलिए हुआ है कि पिता अध्यक्ष और पुत्र प्रबंधक है। उन्होंने इसकी जांच कर प्रबंधक अनुज कुमार को हटाने और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रेसवार्ता में इलरा के पैक्स सदस्य रामस्वरूप यादव, रामाश्रय यादव, विश्वनाथ कुमार, शारदा देवी, तारामुन्नी देवी और किसान राजेश्वरी सिंह सहित इलरा के सम्मानित किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़े : पति ने कमरा बंद कर पत्नी को मारी गोली, गया पुलिस कर रही है छापेमारी…
आशीष कुमार की रिपोर्ट