SIR मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा- कल हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिला, नहीं मिला संतुष्ट जवाब

SIR मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा- कल हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिला, नहीं मिला संतुष्ट जवाब
SIR मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा- कल हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिला, नहीं मिला संतुष्ट जवाब

पटना : मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने आज यानी शनिवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव आयोग ने कोई पार्टीअलिटी नहीं रखी। कल हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग गया था, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई गौर नहीं किया। जो गुजराती लोग जो कहेंगे वहीं वोटर लिस्ट में नाम जाएगा, ऐसा चुनाव आयोग का हाल है। हर विधानसभा से लगभग 30 हजार नाम काटे गए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने चालाकी करते हुए न बूथ का पता दिया न ही मतदाता के विषय में कोई इनफॉर्मेशन दिया, जिससे तुलनात्मक अध्ययन हो पाए। हमारा संदेह गहरा इसलिए हो रहा क्योंकि चुनाव आयोग ने डेटा बूथ वाइस नहीं बल्कि विधासभा वाइस दिया है।

तेजस्वी ने किया बड़ा खुलासा

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलास किया। नए ड्राफ्ट में तेजस्वी का भी नाम नहीं है। ईपीआईसी नंबर डालने पर कोई रिकॉर्ड नहीं बता रहा है। मैने एसआईआर फार्म भरा था, चिंता यह है कि मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा। चुनाव लड़ने के लिए देश का नागरिक होना जरूरी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने बीएलओ को फार्म भरकर दिया था। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में आज भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, कहीं भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है।

तेजस्वी ने PC कहा- ‘मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं, चुनाव कैसे लडूंगा’

तेजस्वी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं, चुनाव कैसे लडूंगा। तकरीबन हर विधानसभा से 20 से 30 हजार नाम काटे गए हैं। कुल 65 लाख के करीब यानी 8.5 फीसदी के करीब मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। चुनाव आयोग जब भी कोई विज्ञापन देता था, तो उसमें बताया जाता था कि इतने शिफ्ट हो गए, इतने लोग मृत हैं और इतने लोगों के दोहरे नाम हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने हमें जो सूची उपलब्ध करवाई है उसमें उन्होंने चालाकी दिखाते हुए किसी मतदाता का पता नहीं दिया। बूथ का नंबर नहीं है और ईपीआईसी नंबर नहीं है ताकि हम पता ना लगा सकें कि किन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है।

यह भी पढ़े : Breaking : चुनाव आयोग ने सभी दल के नेताओं को बुलाया कार्यालय

प्रेम कश्यप की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कुर्जी नाला व आनंदपुरी नाला निर्माण योजना का किया शिलान्यास, तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने कुर्जी नाला व आनंदपुरी नाला निर्माण योजना का किया शिलान्यास, तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने कुर्जी नाला व आनंदपुरी नाला निर्माण योजना का किया शिलान्यास, तेजी से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी दो अगस्त को पटना जिलान्तर्गत आशियाना दीघा रोड में राजीव नगर के पास बने कार्यक्रम स्थल से 181 करोड़ रुपए लागत की कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) निर्माण योजना का और राजापुर पुल के पास बने कार्यक्रम स्थल से 91.27 करोड़ रुपए लागत की आनंदपुरी नाला निर्माण योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने शिलान्यास करने के पश्चात् कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) एवं आनंदपुरी नाला का निरीक्षण भी किया।

नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का पूरे उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया और इस विकास कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने 21 फरवरी 2025 को पटना जिले के विकास कार्यों का लिया था जायजा

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान हमने 21 फरवरी 2025 को पटना जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया था और उस दौरान जिले की कई विकास योजनाओं की घोषणाएं की थीं। उसी समय मैंने आनंदपुरी नाला व कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) का निरीक्षण किया था जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। उनकी समस्याओं को देखते हुए मैंने निर्देश दिया था कि इन नालों को ठीक करते हुए इसके ऊपर सड़क निर्माण किया जाए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो। मुझे खुशी है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा इन दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास तथा कार्यारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी एवं नाले के ऊपर टू-लेन सड़क निर्माण से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।

राजीव नगर नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है

राजीव नगर नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है। इसकी लंबाई 4.26 किलोमीटर है जो दीघा आशियाना रोड से प्रारंभ होकर कुर्जी ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन पर समाप्त होता है। राजीव नगर नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क निर्माण की लागत राशि 181 करोड़ रुपए है। वहीं आनंदपुरी नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है। इसकी लंबाई लगभग चार किलोमीटर है जो बाबा चौक से शुरू होकर अटल पथ एवं एएन कॉलेज के पास से राजापुर पुल ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पर समाप्त होता है। आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क निर्माण की कुल लागत राशि 91.27 करोड़ रुपए है।

CM के साथ डिप्टी सीएम, कई मंत्री व अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक डॉ. संजीव चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात व यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का किया लोकार्पण, दिखायी हरी झंडी

जिले के चारों विधानसभा मिलाकर SIR के तहत 1,31,596 फॉर्म अस्वीकृत

जिले के चारों विधानसभा मिलाकर SIR के तहत 1,31,596 फॉर्म अस्वीकृत
जिले के चारों विधानसभा मिलाकर SIR के तहत 1,31,596 फॉर्म अस्वीकृत

सहरसा : आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूची एक जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर तैयार की गई है। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूची प्रकाशित की गई। जिलाधिकारी दीपेश ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में इस बार कुल 1566 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो पिछले 1390 मतदान केंद्रों से 176 अधिक हैं। विधानसभा क्षेत्रवार विवरण के अनुसार सोनवर्षा में 358, सहरसा में 437, सिमरी बख्तियारपुर में 410 तथा महिषी में 361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के पात्र होंगे

पुनरीक्षित मतदाता सूची के अनुसार, जिले में कुल 1260078 मतदाता हैं, जिनमें 660415 पुरुष, 599638 महिलाएं और 25 थर्ड जेंडर शामिल हैं। जबकि 30 जुलाई 2025 तक कुल 1,31,596 फार्म अस्वीकृत कर दिए गए हैं। एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के पात्र होंगे। दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक तय की गई है, जबकि अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को होगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 और नाम हटाने या सुधार के लिए प्रपत्र-7 और स्थान परिवर्तन के लिए प्रपत्र-8 भरकर संबंधित बीएलओ या निर्वाची पदाधिकारी को जमा करना होगा।

यह भी देखें :

DM ने स्पष्ट किया कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए

डीएम ने स्पष्ट किया कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए, इसके लिए व्यापक जनजागरूकता चलाई जाएगी। संबंधित बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने तथा लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है। राजनीतिक दलों को भी मतदाता सूची की प्रति प्रदान कर दी गई है, जिससे वे भी त्रुटियों की पहचान कर समय रहते संशोधन करवा सकें। आगामी चुनाव को पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में यह पहल एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : Breaking : चुनाव आयोग ने सभी दल के नेताओं को बुलाया कार्यालय

वाराणसी से PM मोदी ने जारी की सम्मान निधि की 20वीं किस्त, पटना में मौजूद रहे शिवराज सिंह

वाराणसी से PM मोदी ने जारी की सम्मान निधि की 20वीं किस्त, पटना में मौजूद रहे शिवराज सिंह
वाराणसी से PM मोदी ने जारी की सम्मान निधि की 20वीं किस्त, पटना में मौजूद रहे शिवराज सिंह

पटना/मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी दो अगस्त को उत्तर प्रदेश के काशी में 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20 हजार 500 करोड़ रुपए) जारी की। इसके अलावा दालमंडी के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनौली में जनसभा स्थल पर उनका स्वागत किया। योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम का काशी में आगमन हुआ है। पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का काम ये नया भारत करता है।

पटना दौरे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सम्मान निधि की 20वीं किस्त में विजय सिन्हा के साथ रहे मौजूद

आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एकदिवसीय दौरे पर पटना आए हुए हैं। वह सम्मान निधि की 20वीं किस्त में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 20वीं किस्त जारी किया। कुल 70 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में गई है।

इस कार्यक्रम में बिहार के 5 हजार किसान शामिल हुए

केंद्रीय कृषि मंत्री आज बिहार दौरे पर थे। उन्होंने पटना के बापू सभागार में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री समेत पांच हजार किसान शामिल हुए। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इसका लाभ बिहार के भी 70 लाख किसानों मिला। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ‘किसान उत्सव दिवस’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से जमा की। हमारे अन्नदाता की आय बढ़ाने का निरंतर कोशिश जारी है। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए किसान सम्मान निधि के साथ-साथ लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपए की उर्वरक सब्सिडी दी जा रही है। प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना का भी किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।

PM किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी हुए शामिल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त का वितरण किया गया। इस बार मुजफ्फरपुर जिले के तीन लाख 71 हजार 437 किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। मुजफ्फरपुर जिले के 16 प्रखंडों के किसानों के खाते में इस वर्ष की दूसरी किस्त की राशि भेजी गई है।

पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में राजभूषण चौधरी व मंत्री केंदार गुप्ता रहे मौजूद

मुजफ्फरपुर जिला के कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में पुरुष और महिला किसान शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को मिलने वाला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा छोटे और मझोले किसानों को काफी फायदा देता है। बीज और खाद खरीदने में आसानी होती है, इससे किसानों में काफी खुशी है।

जो इस प्रकार है

औराई – 21410
बंदरा-4354,
मोतीपुर-48639,
बोचहां – 22419,
कांटी-17137
मुरौल-5174
गायघाट-36535,
कटरा-20614,
कुढ़नी -40202,
मड़वन-13558,
मीनापुर-27693,
मुशहरी -12193,
पारू – 36218,
साहेबगंज-14965,
सकरा-18917,
सरैया – 24291

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana : पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

विवेक रंजन और संतोष कुमार की रिपोर्ट

10 शराब दुकानों की कीमत पहुंची 12 करोड़ तक और फिर…..

10 शराब दुकानों की कीमत पहुंची 12 करोड़ तक और फिर…..
10 शराब दुकानों की कीमत पहुंची 12 करोड़ तक और फिर…..

रांची: झारखंड में एक सितंबर से लागू होने जा रही नई उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया से पहले ही कुछ प्रमुख क्षेत्रों की दुकानों को लेकर बाजार में भारी उत्साह देखा जा रहा है। रांची के अरगोड़ा, लालपुर, हरमू, कोकर, बरियातू और अपर बाजार जैसे व्यावसायिक इलाकों की कुछ दुकानों की अनुमानित बोली 1 से 1.5 करोड़ रुपये प्रति दुकान तक पहुंच रही है। ऐसे कुल 10 से अधिक दुकानों की अनुमानित कुल लागत 12 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इससे साफ है कि इन दुकानों पर कब्जा पाने की होड़ तेज हो चुकी है।

इस बार की लॉटरी प्रक्रिया में झारखंड के अलावा मध्यप्रदेश और बिहार के शराब कारोबारियों की भी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। इन राज्यों से बड़े कारोबारी समूहों ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे प्रमुख जिलों में आवेदन की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि कुछ कंपनियों ने पहले ही स्थान विशेष पर संभावित दुकानों के लिए स्थानीय साझेदारों के माध्यम से लॉबिंग शुरू कर दी है।

राज्य सरकार की इस नई उत्पाद नीति के तहत राज्यभर में कुल 1343 शराब दुकानों का संचालन किया जाएगा, जिनमें 1184 कंपोजिट और 159 देसी शराब की दुकानें शामिल हैं। अब विदेशी शराब की अलग दुकान नहीं होगी, बल्कि वह कंपोजिट दुकानों के माध्यम से ही बेची जाएगी।

राज्य के तीन बड़े जिले—रांची (150 दुकानें), धनबाद (130 दुकानें) और पूर्वी सिंहभूम (109 दुकानें)—शराब व्यापार के सबसे बड़े केंद्र बनकर उभरे हैं। रांची में ही कुल 28 देसी और 122 कंपोजिट दुकानों को संचालित करने की योजना है, जिसमें अरगोड़ा, लालपुर, डोरंडा और कांटाटोली जैसे स्थानों की दुकानों की मांग सबसे अधिक है।

3 अगस्त से लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें राज्यभर से हजारों आवेदकों के भाग लेने की संभावना है। प्रत्येक आवेदक अधिकतम 9 समूहों (ग्रुपों) के लिए आवेदन कर सकता है। उत्पाद विभाग द्वारा 15 अगस्त के बाद लॉटरी परिणाम जारी किए जाएंगे।

लॉटरी से पहले ही जिस तरह से प्रमुख इलाकों की दुकानों को लेकर निवेशकों और बाहरी कारोबारियों में रुचि बढ़ी है, वह इस बात का संकेत है कि झारखंड में शराब कारोबार को लेकर प्रतिस्पर्धा इस बार बेहद तीव्र होने वाली है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इससे राज्य को राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।

 

 

मुख्यमंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात व यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का किया लोकार्पण, दिखायी हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात व यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का किया लोकार्पण, दिखायी हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात व यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का किया लोकार्पण, दिखायी हरी झंडी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग से पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस वाहनों को रवाना किया। इन नए पुलिस वाहनों के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों के नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और शहरों में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रभावी ढंग से ट्रैफिक मॉनिटरिंग, दुर्घटना नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्य क्षमता तथा दक्षता और बढ़ेगी। साथ ही विधि व्यवस्था को मेंटेन करने में और सहूलियत होगी। राज्य के विभिन्न जिलों में यातायात व्यवस्था इससे और सुदृढ़ होगी। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन और बेहतर होगा। कार्यक्रम की शुरूआत में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

CM के साथ दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री व अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु शेखर, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रोविजनिंग अजिताभ कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पटना ज जितेंद्र राणा और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने ‘एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025’ के ‘शुभंकर’ एवं ‘लोगो’ का किया अनावरण

साहिबगंज में गंगा नदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से चार युवक डूबे, एक का शव बरामद, तीन लापता

साहिबगंज में गंगा नदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से चार युवक डूबे, एक का शव बरामद, तीन लापता
साहिबगंज में गंगा नदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से चार युवक डूबे, एक का शव बरामद, तीन लापता

साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में गंगा नदी में नाव पलटने से चार युवक डूब गए। हादसा गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदाई दियारा इलाके में हुआ। नाव पर कुल 31 लोग सवार थे, जिनमें से 28 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। हालांकि, चार युवक गहरे पानी में डूब गए, जिनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश अब भी जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय हुआ जब नाव आवश्यकता से अधिक लोगों से भरी थी और गंगा की तेज धारा में संतुलन बिगड़ने से पलट गई। डूबने वाले चारों युवक आदिवासी समुदाय से हैं।

जानकारी के अनुसार, रांगा थाना क्षेत्र के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिंदुवासनी मंदिर के पास के एक गांव से 17 युवक चूहे मारने के उद्देश्य से सुबह-सुबह निकले थे। वे महाराजपुर घाट पहुंचे और नाव से गंगा पार कर रहे थे। वापसी के समय नाव पर स्थानीय लोग भी सवार हो गए जिससे नाव पर भीड़ हो गई। अधिक भार के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई।

स्थानीय युवकों की मदद से काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। अन्य डूबे हुए युवकों की पहचान कृष्णा, जमाई और एक अन्य युवक के रूप में की गई है। मृतक का शव जिला सदर अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है।


जानीपुर हत्याकांड : पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की पूछताछ

जानीपुर हत्याकांड : पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की पूछताछ
जानीपुर हत्याकांड : पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की पूछताछ

पटना : जानीपुर थानांतर्गत घटित घटना का सफल खुलासा पटना पुलिस ने किया है। आगामी 31 जुलाई की संध्या में जानीपुर थानांतर्गत ग्राम नगवां स्थित एक घर से दो बच्चों का शव बरामद किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के शर्मा के निर्देशन में तत्काल अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

कुछ संदिग्ध से हो रही है पूछताछ, आगे भी की जाएगी – पटना SSP

आपको बता दें कि तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान द्वारा कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। पीड़ित परिवार के जान-पहचान के कुछ व्यक्तियों द्वारा ही घटना कारित की गई थी। घटना से संबंधित फोरेंसिक साक्ष्य (FSL) टीम की सहायता से घटनास्थल से संकलित किए गए हैं एवं शवों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है, आगे भी अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी। इस घटना की जानकारी एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने दी।

यह भी पढ़े : नगमा गांव एक घर में लगी आग, 2 बच्चे जिंदा जले

रक्षाबंधन की रौनक: बाजारों में छाई राखियों की बहार, सोना-चांदी से लेकर कार्टून कैरेक्टर तक की डिमांड

रक्षाबंधन की रौनक: बाजारों में छाई राखियों की बहार, सोना-चांदी से लेकर कार्टून कैरेक्टर तक की डिमांड
रक्षाबंधन की रौनक: बाजारों में छाई राखियों की बहार, सोना-चांदी से लेकर कार्टून कैरेक्टर तक की डिमांड

रांची: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे लेकर रांची सहित विभिन्न शहरों के बाजारों में भारी रौनक देखी जा रही है। अपर बाजार, लालपुर, रातू रोड, हटिया समेत प्रमुख बाजारों में राखियों की अस्थायी दुकानें सज चुकी हैं और बहनों की भीड़ उमड़ रही है।

राखियों की कीमतें 5 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक हैं। बाजार में भगवान श्रीकृष्ण, राधा-कृष्ण, ओम, स्वास्तिक, भाई-भाई, बेस्ट ब्रो, देसी भाई जैसे शब्दों और चित्रों से सजी रंग-बिरंगी राखियां मौजूद हैं। साथ ही मोती, रेशम, ब्रेसलेट स्टाइल और स्टोन वर्क वाली राखियों की भी खूब मांग है।

सोना-चांदी की राखियों की बढ़ी मांग
मेन रोड स्थित तनिष्क के संचालक विशाल आर्या के अनुसार, इस बार सोना और चांदी की राखियों की भी जबरदस्त डिमांड है। रोजाना बुकिंग हो रही है। सोने की राखियां 1 से 1.5 ग्राम की कीमत 10 से 20 हजार रुपए तक है, जबकि चांदी की राखियां 1000 से 3000 रुपए तक उपलब्ध हैं। इन राखियों में भगवान के चित्र और शुभ चिन्ह बने हुए हैं।

स्वनिर्मित व ऑनलाइन राखियों की लोकप्रियता
कई महिलाएं खुद से बनी राखियों को बाजार में बेच रही हैं। वहीं, जो बहनें दूर हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से राखियां मंगा रही हैं। हजारों डिजाइनों में राखियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

बच्चों के लिए खास राखियां
बच्चों के लिए छोटा भीम, मोटू-पतलू, सिंचन, टॉम एंड जेरी, स्पाइडर मैन, हल्क, आयरन मैन जैसे लोकप्रिय कैरेक्टर वाली राखियां खूब बिक रही हैं।


मां के जेवर चुराकर दोस्त को बेचा, बेटे समेत तीन गिरफ्तार; 19.83 ग्राम सोना, 62,500 नकद और मोबाइल बरामद

मां के जेवर चुराकर दोस्त को बेचा, बेटे समेत तीन गिरफ्तार; 19.83 ग्राम सोना, 62,500 नकद और मोबाइल बरामद
मां के जेवर चुराकर दोस्त को बेचा, बेटे समेत तीन गिरफ्तार; 19.83 ग्राम सोना, 62,500 नकद और मोबाइल बरामद

रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी ही मां के जेवरात चोरी कर अपने दोस्तों के माध्यम से बेच डाले। इस मामले में पुलिस ने बेटे बी. वेनिशन जेवियर समेत उसके दो दोस्तों—पियूष शर्मा और कुणाल कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

लोअर बाजार थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार युवकों के पास से 19.83 ग्राम सोना, ₹62,500 नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई शालिनी विजेता टोप्पो की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद की गई।

शालिनी ने पुलिस को बताया कि उनके सोने के जेवर—हार, गले की चेन और झुमके—घर के अलमीरा में रखे हुए थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹8 लाख है। 30 जुलाई को जब उन्होंने अलमीरा खोला तो जेवर गायब मिले। इस पर उन्होंने अपने बेटे वेनिशन और बेटी नाब्या से पूछताछ की, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। हालांकि, उन्हें अपने बेटे पर शक था।

शालिनी ने फिर बेटे के एक अन्य दोस्त सिद्धार्थ से पूछताछ की, जिसने बताया कि वेनिशन ने जेवरात चोरी कर पियूष शर्मा को सौंप दिए थे और उसके बदले पैसे भी लिए थे। जब शालिनी ने वेनिशन से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने दोस्त पियूष को जेवर दिए थे और बदले में ₹1.12 लाख लिए थे।

इसके बाद शालिनी ने लोअर बाजार थाना में अपने बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।