Dhanbad : सब गोलमाल है! करोड़ों की लागत से बनी सड़क धंसी, गुणवत्ता पर गंभीर सवाल…

Dhanbad : झरिया बलियापुर होते हुए पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली मुख्य सड़क मोहरीबांध के पास आज अचानक धंस गई. करीब 8 किलोमीटर लंबी यह सड़क मात्र दो साल पहले पथ निर्माण विभाग द्वारा लगभग 44 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी लेकिन अब इसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. सड़क के धंसने से बड़ी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है और बड़ी दुर्घटना टलने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण सेलो पासवान ने बताया कि यह सड़क करीब दो साल पहले बनी थी लेकिन निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई, न तो वाइब्रेटर मशीन चलाई गई, न ही सही तरीके से बालू भरा गया. निर्माण में कोई भी मानक का पालन नहीं किया गया. सब कमीशनखोरी का खेल था. उन्होंने कहा अगर निर्माण ठीक से होता तो आज यह सड़क नहीं धंसती . उन्होंने यह भी कहा अगर समय रहते विभाग कार्रवाई नहीं करता है तो आगे चलकर कोई बड़ी जनहानि हो सकती है.

Dhanbad : बड़े वाहनों का आवागमन बंद

वहीं कुंदन पासवान ने कहा कि झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग के अचानक धंसने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. जबकि इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का रोजाना आना-जाना होता हैं. उन्होंने कहा बीसीसीएल की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. क्योंकि घटनास्थल के पास ही देवप्रभा आउटसोर्सिंग कोल परियोजना के तहत खनन और ब्लास्टिंग कार्य चल रहा है जिससे क्षेत्र की भूमि पहले से अस्थिर थी उसी के कारण सड़क धराशायी हुई है.

कुंदन पासवान ने प्रशासन से मांग की है कि स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए और इस गंभीर लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच हो. ताकि आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाएं फिर न हों .वहीं सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

ये भी जरुर पढ़ें++++

Palamu : डायन कहकर उगला जहर, सगे भाइयों में खूनी संघर्ष-6 लोग लहूलुहान… 

Gumla के लाल ने कर दिया कमाल: 8वीं के आदिवासी छात्र का इंडिया U-16 क्रिकेट टीम में चयन 

Giridih Accident : खेत जा रही महिलाओं को टैंकर ने कुचला, एक की दर्दनाक मौत तीन घायल… 

Bokaro : पुलिस के साथ धक्का मुक्की, पिस्टल छीनने का प्रयास, आरोपी सलाखों के पीछे… 

Chaibasa : नक्सली हमले से दहला झारखंड-उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र, रेल ट्रैक उड़ाया-एक की मौत, एक घायल… 

Ranchi Crime : झारखंड में 2.99 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, जमशेदपुर से आरोपी गिरफ्तार… 

Breaking : मंत्री रामदास सोरेन के हालात जानने पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी, संजय यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो मौजूद 

सिपाही भर्ती परीक्षा : Bluetooth से नकल करते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, भेजे गए जेल

सिपाही भर्ती परीक्षा : Bluetooth से नकल करते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, भेजे गए जेल
सिपाही भर्ती परीक्षा : Bluetooth से नकल करते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, भेजे गए जेल

दरभंगा : केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों मुन्ना भाई की गिरफ्तारी मिल्लत कॉलेज दरभंगा से हुई है। जानकारी के अनुसार, सिपाही भर्ती परीक्षा में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मिल्लत कालेज केंद्र पर ब्लूटूथ की मदद से नकल करने के प्रयास में दो अभ्यर्थियों को रविवार को पकड़ा गए।

दोनों एक ही कमरे में अपनी जेब में रखे कैप्सूल के आकार के ब्लूटूथ की मदद से किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक शिक्षक की नजर उसपर पड़ी। संदेह होने पर वीक्षक ने तलाशी ली तो ब्लूटूथ बरामद हुआ। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत लहेरियासराय थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों मुन्ना भाई को कॉलेज ने पुलिस के हवाले कर दिया।

सिपाही भर्ती परीक्षा :  दोनों मुन्ना भाई की पहचान भोजपुर जिले के रूप में हुई है

वहीं दोनों मुन्ना भाई की पहचान भोजपुर जिले के रहने वाले विकास कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार नामक अभ्यर्थी के रूप में हुई हैं। वहीं इस मामले में देर शाम मिल्लत कालेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की गई है। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के उपरांत हमलोगों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है औक पूछताछ की गई है। जांच के दौरान दोनों की जेब से कैप्सूल के आकार के ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुए। कॉलेज प्रधानाचार्य के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : सिपाही भर्ती परीक्षा : बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 15 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

सेवानिवृत्त क्लर्क के घर में अज्ञात चोरों ने की चोरी, घर में सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाकर घुसे थे 4 चोर

सेवानिवृत्त क्लर्क के घर में अज्ञात चोरों ने की चोरी, घर में सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाकर घुसे थे 4 चोर
सेवानिवृत्त क्लर्क के घर में अज्ञात चोरों ने की चोरी, घर में सो रहे पति-पत्नी को बंधक बनाकर घुसे थे 4 चोर

नौबतपुर : पटना जिले के नौबतपुर में एक बार फिर चोरों के दल ने पुलिस के गश्त पर सवाल उठाए है। जहां रविवार की रात्रि नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा गांव में एमडी कॉलेज के सेवानिवृत क्लर्क सचिंद्र सिंह के घर में चोरों ने लगभग चार लाख के गहने और 50 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब घर में केवल सचिंद्र सिंह और उनकी जया देवी पत्नी थी।

घर में घुसते ही पहले पति-पत्नी को बनाया बंधक, फिर की चोरी

आपको बता दें कि अज्ञात चार की संख्या में चोर घर के अंदर घुसते हैं और सबसे पहले पति पत्नी को बंधक बना लेते हैं। घर में रखें लगभग चार लाख के गहने के साथ ही 50 हजार नगद लेकर निकल गए। यहां तक की सचिंद्र सिंह की पत्नी के गले में मंगलसूत्र को भी कर लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने सुबह में इसकी जानकारी पुलिस और अपने परिवारजनों को दी। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

यह भी देखें :

रात लगभग एक बजे घर में घुसे थे चोर – पीड़ित जया देवी

इधर, जया देवी ने बताया कि लगभग रात के एक बजे चार लोग घर में आते हैं और पहले हम दोनों को बंधक बना लेते हैं। घर में रखे बख्शा और गोदरेज में रखे बेटी के लिए लगभग चार लाख के गहने और 50 हजार रुपए लेकर निकल गए। साथ ही मेरे गले में मंगलसूत्र को लेकर फरार हो गए। घर में केवल हम ही दोनों थे। बेटा और बहू बाहर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी लोग आए हैं। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में महिला के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है और चोरों की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है।

यह भी पढ़े : बैटरी चोरी के आरोप में लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर युवक की जमकर की पिटाई

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

पटना AIIMS में जूनियर व रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कहा- तुम मांफी मांगो विधायक

पटना AIIMS में जूनियर व रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कहा- तुम मांफी मांगो विधायक
पटना AIIMS में जूनियर व रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कहा- तुम मांफी मांगो विधायक

फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में आज यानी चार अगस्त को चौथे दिन भी जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर्स का हड़ताल जारी है। जिसके कारण ओपीडी और आईपीडी में दिखाने आने मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी और आईपीडी में फैकल्टी डॉक्टर्स द्वारा इलाज जारी है। हड़ताल में शामिल डॉक्टर ने हाथ में बैनर लेकर वी फॉर जस्टिस और वापस लो वापस लो आवेदन वापस लो का नारा लगाया।

सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं, विधायक तुम माफी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की

उन्होंने नारा देते हुए कहा कि सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं और विधायक तुम माफी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। हड़ताल में शामिल डॉक्टर्स ने अपने हाथ में लिए बैनर में ‘डॉक्टर्स है सभी का सेवक वीआईपी का गुलाम नहीं’ जिसे स्लोगन लिख रखा था। आज से आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पीएमसीएच के डॉक्टर भी समर्थन में काला बिला लगाकर काम कर रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि जबतक नाम वापस नहीं लिया जाएगा हड़ताल हमारी जारी रहेगा। इमरजेंसी सेवास आईपीडी और ओपीडी ठप है। वहीं डॉक्टरों ने मरीज से अपील किया है कि आपलोग भी आगे आए और वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाए।

यह भी पढ़े : पटना AIIMS में डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला गरमाया, रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध जारी

पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट

Shibu Soren के निधन पर गंगाराम अस्पताल पहुंचे पीएम, सीएम हेमंत सहित परिवार का बंधाया ढाढस…

Ranchi : झारखंड की राजनीति में एक युग का अंत हो गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और राज्य के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) का 81 वर्ष की उम्र में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पीएम मोदी सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। उन्होने सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर उनको ढांढस बंधाया।

ये भी पढ़ें- Yaman Accident : यमन के तट पर बड़ा हादसा: नाव पलटने से 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, 74 अब भी लापता 

Shibu Soren एक जमीनी नेता थे-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, जिनका जीवन आदिवासी समुदायों, वंचितों और गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष में समर्पित रहा। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बात कर संवेदना प्रकट की और बाद में सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से भी शोक जताया।

ये भी पढ़ें- Breaking : गुरुजी के निधन पर राहुल गांधी, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने जताया शोक… 

आज शाम को रांची एयरपोर्ट पर लाया जाएगा Shibu Soren का शव

शाम को उनका पार्थिव शरीर रांची लाया जाएगा। सबसे पहले उसे मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी ले जाया जाएगा, फिर झामुमो कार्यालय में कार्यकर्ता अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद झारखंड विधानसभा में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी। अंततः उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में होगा।

ये भी पढ़ें- Breaking : शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक जारी, 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद… 

राज्य सरकार ने शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा, और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, प्रतिबद्धता और जनसेवा की मिसाल रहा। उनके जाने से झारखंड की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति उत्पन्न हो गया है।

ये भी जरुर पढ़ें++++

Palamu : डायन कहकर उगला जहर, सगे भाइयों में खूनी संघर्ष-6 लोग लहूलुहान… 

Gumla के लाल ने कर दिया कमाल: 8वीं के आदिवासी छात्र का इंडिया U-16 क्रिकेट टीम में चयन 

Giridih Accident : खेत जा रही महिलाओं को टैंकर ने कुचला, एक की दर्दनाक मौत तीन घायल… 

Bokaro : पुलिस के साथ धक्का मुक्की, पिस्टल छीनने का प्रयास, आरोपी सलाखों के पीछे… 

Chaibasa : नक्सली हमले से दहला झारखंड-उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र, रेल ट्रैक उड़ाया-एक की मौत, एक घायल… 

Ranchi Crime : झारखंड में 2.99 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, जमशेदपुर से आरोपी गिरफ्तार… 

Breaking : मंत्री रामदास सोरेन के हालात जानने पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी, संजय यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश महतो मौजूद 

चर्चित राजन हत्याकांड : पुलिस ने यश को किया गिरफ्तार

चर्चित राजन हत्याकांड : पुलिस ने यश को किया गिरफ्तार
चर्चित राजन हत्याकांड : पुलिस ने यश को किया गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के चर्चित राजन हत्याकांड में शामिल यश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना वाली रात का सीसीटीवी फुटेज का फोटो भी डाला है। जिसमें देखा जा रहा है कि यश अपनी हाथों में चाकू लिए हुए है। यश की गिरफ्तारी के बाद राजन की हत्या किसने की थी और क्यों हुआ था इस बात का खुलासा हो जाएगा।

गुप्त सूचना के आधार पर यश की गिरफ्तारी की गई है – नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन

नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यश की गिरफ्तारी की गई है। वहीं इसके आठ साथी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। बता दें कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा सिंह सहित नौ आरोपियों के घर पर कुर्की के लिए इश्तहार चपका दिया है। इश्तेहार की कार्रवाई करने पहुंची नगर थाना थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने ढोल नगाड़े बजाकर माइक से साफ शब्दों में संदेश दिया था कि अगर 48 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो सभी के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें :

राजा के घर पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस निगरानी कर रही है

आपको बता दें कि महाबीरी झंडा से वापसी के दौरान राजन और राजा के बीच पूर्व के रंजिश को लेटकर विवाद हुआ था। जिसमें चाकू लगने से राजन की मौत हो गई थी। इस घटना से नाराज राजन के समर्थकों ने राजा के घर पर हमला कर उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। उसके बाद चार घंटे तक गांधी चौक को जाम रखा। वहीं इस हत्या के विरोध में बाजार भी बंद रहे थे। इन तमाम चीजों को देखते हुए पुलिस एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में बल की तैनाती की थी। घटना के चार रोज बाद भी राजा के घर पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़े : अवधेश अग्रवाल हत्याकांड में पटना पुलिस का खुलासा, शूटर ने कई राज खोले

सोहराब आलम की रिपोर्ट

GMCH में बरसात ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, करोड़ों की लागत पर पानी का इंतजाम नहीं!

GMCH में बरसात ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, करोड़ों की लागत पर पानी का इंतजाम नहीं!
GMCH में बरसात ने खोली व्यवस्थाओं की पोल, करोड़ों की लागत पर पानी का इंतजाम नहीं!

बेतिया/अरवल : बेतिया जिले के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (GMCH) की व्यवस्थाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। एक दिन की बारिश ने अस्पताल प्रबंधन और निर्माण एजेंसी की कार्यशैली की पूरी सच्चाई उजागर कर दी। जीएमसीएच के विभिन्न वार्डों, गलियारों और परिसर में बारिश का पानी घुस चुका है। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

करोड़ की लागत से निर्मित इस अस्पताल का निर्माण प्रतिष्ठित एलएनटी कंपनी द्वारा किया गया है

आपको बता दें कि कई सौ करोड़ की लागत से निर्मित इस अस्पताल का निर्माण प्रतिष्ठित एलएनटी कंपनी द्वारा किया गया है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि निर्माण के दौरान वर्षा जल निकासी व्यवस्था (ड्रेनेज सिस्टम) को गंभीरता से नहीं लिया गया। परिणामस्वरूप मामूली बारिश में भी अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि इतना पैसा खर्च करके अगर सिर्फ इमारत खड़ी कर दी गई है और उसमें मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, तो इसका क्या लाभ? बारिश का मौसम है अगर हर बार यही स्थिति रही तो मरीजों की जान पर आफत बन सकती है।

प्रशासन और एजेंसी से जवाब तलब जरूरी

इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की निष्क्रियता और निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ड्रेनेज सिस्टम की जांच नहीं की गई थी। क्या तकनीकी परीक्षण के बिना अस्पताल का उद्घाटन कर दिया गया। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस मामले को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है। विपक्ष इसे एक बड़ा निर्माण घोटाला भी बता सकता है।

यह भी देखें :

अरवल में जलजमाव से केमदारचक गांव में आम जन परेशान

अरवल जिले के कुर्था प्रखंड के मानिकपुर पंचायत के केमदारचक गांव जो एसएच-69 के बगल में स्थित है। एसएच-69 से जुड़ने वाले पीसीसी सड़क पर लगभग 200 मीटर में लगभग डेढ़ से दो फिट तक पानी का जमाव हर वक्त बना है। वहीं भगवान इंद्र की कृपा होती है तो यह जलजमाव लगभग तीन फीट तक हो जाती है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे को डुबाना आम बात हो गई है। वहीं ग्रामीणों कि माने तो स्थानीय मुखिया जलजमाव को दूर करने के नाम पर लाखों रुपए का निकासी पूर्व में ही कर चुके हैं।

अरवल में जलजमाव से केमदारचक गांव में आम जन परेशान

छोटे-छोटे बच्चों को किसी तरह से पार कर विद्यालय भेजना मजबूरी हो चुका है

ग्रामीणों ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को किसी तरह से पार कर विद्यालय भेजना मजबूरी हो चुका है। वहीं जलजमाव से रिस्तेदार भी मुख्य सड़क एसएच-69 से ही लौट कर चले जाते हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यह सड़क लगभग 50 फिट चौड़ी थी। जिसे अतिक्रमण कर दोनों तरफ लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिससे पानी का निकास बंद हो चुका है। स्थानीय ग्रामीण गुडीया देवी कहती हैं कि गंदे पानी में प्रतिदिन गुजरना मजबूरी हो गई है। जिससे ग्रामीण विभिन्न तरह के बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं, रिस्तेदार भी आना जाना बंद कर दी है।

यह भी पढ़े : बिना बरसात के सड़कों पर लगा पानी, जनता हुई परेशान

दीपक कुमार और विनय कुमार की रिपोर्ट

Yemen Accident : यमन के तट पर बड़ा हादसा: नाव पलटने से 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, 74 अब भी लापता

Yemen Accident : यमन के तट पर नाव हादसा: 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, 74 अब भी लापता
Yaman Accident : यमन के तट पर नाव हादसा: 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, 74 अब भी लापता

Yemen Accident : यमन के तट के पास एक और दिल दहला देने वाली नाव दुर्घटना में 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 74 अन्य अब भी लापता हैं। संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी (IOM) ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि लापता लोगों की खोज जारी है, लेकिन उनके जीवित मिलने की संभावना बेहद कम है।

Yemen Accident : 154 इथियोपियाई प्रवासी नाव पर सवार थे

यह दुर्घटना यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान के पास अदन की खाड़ी में उस समय हुई जब एक नाव में 154 इथियोपियाई प्रवासी सवार होकर अरब देशों की ओर यात्रा कर रहे थे। यमन में IOM के प्रमुख अब्दुसत्तोर एसोव ने बताया कि दुर्घटना में केवल 12 लोग ही बच पाए। 54 शव खानफर जिले के तट पर बहकर आ गए, जबकि 14 अन्य प्रवासियों के शव भी बाद में बरामद हुए। सभी शवों को अबयान की राजधानी जिंजीबार के अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है।

अबयान सुरक्षा निदेशालय ने इस दर्दनाक हादसे के बाद एक बड़े स्तर पर खोज और बचाव अभियान चलाने की घोषणा की है। कई शव अब भी तटीय इलाकों में बिखरे हुए हैं, जिन्हें एकत्र कर पहचान की जा रही है।

Yemen Accident : हादसे में केवल केवल 12 लोग ही बच पाए

यह हादसा यमन के तट पर हाल के वर्षों में प्रवासी नावों के डूबने की एक लंबी श्रृंखला की ताजा कड़ी है। अफ्रीकी प्रवासी, विशेषकर इथियोपिया और सोमालिया जैसे देशों से, गरीबी, संघर्ष और बेरोजगारी से बचने के लिए खाड़ी देशों की ओर खतरनाक यात्रा पर निकलते हैं। यमन, गृहयुद्ध के बावजूद, अफ्रीका से अरब देशों में जाने वाले प्रवासियों के लिए एक प्रमुख ट्रांजिट प्वाइंट बना हुआ है।

तस्कर अक्सर प्रवासियों को ओवरलोडेड और असुरक्षित नावों में लाल सागर और अदन की खाड़ी पार कराते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। IOM के मुताबिक, केवल मार्च 2025 में ही यमन और जिबूती के तटों पर चार नाव हादसे हुए थे, जिनमें दो प्रवासी मारे गए थे और 186 लापता हो गए थे।

2024 में अब तक 60,000 से अधिक प्रवासी यमन पहुंचे हैं, जबकि 2023 में यह संख्या 97,200 थी। हालांकि समुद्री निगरानी बढ़ी है, लेकिन प्रवासी नाव हादसों की रोकथाम अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सके दिशोम गुरु शिबू सोरेन? पढ़िए राजनीति की अनसुनी कहानी

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सके दिशोम गुरु शिबू सोरेन? पढ़िए राजनीति की अनसुनी कहानी
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सके दिशोम गुरु शिबू सोरेन? पढ़िए राजनीति की अनसुनी कहानी

रांची: झारखंड आंदोलन के प्रणेता, दिशोम गुरु शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन के बाद उनकी जीवन यात्रा के कई अनसुने और महत्वपूर्ण किस्से एक-एक कर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक प्रसंग है, जब झारखंड बनने के बाद भी वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। जबकि झारखंड आंदोलन में उनकी केंद्रीय भूमिका रही थी और जनमानस की भी यही चाहत थी कि नया राज्य बनने पर नेतृत्व की बागडोर उन्हीं के हाथों में दी जाए।

15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन हुआ और पहले मुख्यमंत्री बने भाजपा के बाबूलाल मरांडी। सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों शिबू सोरेन इस पद से वंचित रह गए?

झारखंड गठन के समय की राजनीतिक गणित

2000 के फरवरी में बिहार विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके आधार पर ही झारखंड के लिए 81 विधानसभा सीटों का निर्धारण हुआ। इन सीटों में भाजपा के पास 32, राजद के पास 17, झामुमो के पास 12, कांग्रेस के पास 9 और जेडीयू के पास 7 सीटें थीं। भाजपा और जेडीयू ने मिलकर कुल 39 सीटें जुटाईं और कुछ निर्दलीयों व समता पार्टी के समर्थन से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।

इस प्रकार एनडीए ने बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाकर झारखंड में सरकार बना ली। वहीं झामुमो के पास बहुमत से बहुत दूर केवल 12 सीटें थीं, जिससे शिबू सोरेन के लिए मुख्यमंत्री बनना संभव नहीं हो पाया।

बीजेपी और झामुमो के बीच की खींचतान

शिबू सोरेन ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की थी, लेकिन भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने से इनकार कर दिया और बाबूलाल मरांडी को अपना चेहरा घोषित किया।

बीजेपी ने झामुमो को सरकार में शामिल करने का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन दिशोम गुरु को सिर्फ मुख्यमंत्री पद चाहिए था, जिसे नकारे जाने पर उन्होंने एनडीए से दूरी बनाए रखी।

बाद के वर्षों में मुख्यमंत्री बनने के मौके

शिबू सोरेन को पहली बार 2005 में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, लेकिन 10 दिन में ही बहुमत सिद्ध न कर पाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा। 2008 और 2009 में वे दो बार और मुख्यमंत्री बने, लेकिन दोनों बार कार्यकाल बहुत अल्पकालीन रहे।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना था कि झारखंड बनने के बाद वे उसके पहले मुख्यमंत्री बनें। लेकिन राजनीतिक परिस्थितियों और आंकड़ों की कमी ने उनका यह सपना अधूरा छोड़ दिया। बावजूद इसके, उन्होंने झारखंड की राजनीति में अपनी गहरी छाप छोड़ी और आज उनके बेटे हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन का चेहरा, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और सामाजिक न्याय के संघर्ष की मिसाल बने रहेंगे। उनका योगदान अमर रहेगा।

सावन की आज आखिरी सोमवारी, शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की दिखी भारी भीड़

सावन की आज आखिरी सोमवारी, शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की दिखी भारी भीड़
सावन की आज आखिरी सोमवारी, शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की दिखी भारी भीड़

सासाराम/आरा/मोकामा/औरंगाबाद/मधेपुरा : सावन की आज यानी समोवार आखिरी सोमवारी है। पटना सहित बिहार के हर जिलों के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं। बिहार के सासाराम, भोजपुर और बाढ़ के शिवालय में ही भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु लंबी-लंबी लाइन लगाकर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं। राजधानी पटना की मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी।

गुप्ता धाम शिवालय में 54 फीट का कावड़ लेकर कांवरियों का दल जलाभिषेक के लिए पहुंचा

रोहतास जिले में सावन के अंतिम सोमवारी के दिन चेनारी के कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम शिवालय में 54 फीट का कावड़ लेकर कांवरियों का दल जलाभिषेक के लिए पहुंचा है। इस 54 फीट के कांवर को उठाने के लिए 75 कावरियों का जत्था पहुंचा है। यह लोग अपने कांवर में भगवान शिवये, देवी पार्वती के अलावा देवी दुर्गा, देवी काली, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी और गणेश जी की भी प्रतिमा और तस्वीर सम्मिलित किए हुए हैं। इतना ही नहीं, कांवर में चांदी भी कई जगह जड़ित की गई है। शिव भक्तों की टोली गुप्तेशर धाम पैदल पहुंचे हैं।

कांवरिया का जत्था पटना से चेनारी पहुंचा है

आपको बता दें कि कांवरिया का जत्था पटना से चेनारी पहुंचा है। चेनारी से अदभुत कांवर लेकर लगभग 40 किलोमीटर पहाड़ी इलाकों और जंगलों से गुजरते हुए गुप्तेश्वर नाथ महादेव के गुफा में पैदल पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं। साथ में ढोल नगाड़ा भी लेकर भी चल रहे है। यह अद्भुत कांवर यात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। बता दें कि कैमूर पहाड़ी के गुप्ता धाम शिवालय में सावन में विशेष जलाभिषेक की परंपरा है।

यह भी देखें :

आरा में सावन के अंतिम सोमवारी पर बुढ़वा महादेव में उमड़े श्रद्धालु, मंदिरों में लगी भक्तों की कतार

भोजपुर के आरा शहर में बुढ़वा महादेव मंदिर में गहरी आस्था है। सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सावन माह में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है, जिस वजह से सावन के सोमवार का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। सावन के अंतिम सोमवार पर भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जलाअभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है।

आरा में सावन के अंतिम सोमवारी पर बुढ़वा महादेव में उमड़े श्रद्धालु, मंदिरों में लगी भक्तों की कतार

बुढ़वा महादेव मंदिर की अपनी आस्था है, सच्चे मन से मन्नत मांगने पर पूरी होती है

आरा के बुढ़वा महादेव मंदिर की अपनी आस्था है यहां सच्चे मन से मन्नत मांगने पर पूरी होती है। इसे लेकर सावन की सोमवारी और महाशिवरात्रि में विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था रखी गई है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ है। वहीं जिला प्रशासन और यहां मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी और व्यवस्था है। इस रास्ते में आने जाने वाले वाहनों को नो एंट्री कर दी गई है। यातायात पुलिस और जिला प्रशासन के कर्मी मौजूद है।

अंतिम सोमवरी को मोकामा के शिवालयों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा

सावन माह की अंतिम सोमवरी को मोकामा के शिवालयों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ शिव के जयकारे से मंदिर गुंजायमान हो उठा। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। भक्तों ने आखिरी सोमवारी को शिव पर जलाभिषेक किया और सुख-शांति की दुआ मांगी। मोकामा के सभी शिवालयों में भक्तों ने शिव की पूजा की। शिवनार के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर में सूबे के कोने-कोने से आए भक्तों का तांता लगा रहा। कहा जाता है कि नीलकंठ महादेव के दर से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है। भक्तों ने गंगाधर महादेव की भी पूजा अर्चना की। हर तरफ आखिरी सोमवरी की रौनक रही।

अंतिम सोमवरी को मोकामा के शिवालयों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा

सावन के अंतिम सोमवारी को एक निजी स्कूल के बच्चों ने बना दिया यादगार

औरंगाबाद में सावन के अंतिम सोमवारी को एक निजी स्कूल के बच्चों ने यादगार बना दिया। कांवरिया बन पांच किलोमीटर नंगे पांव चलकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया और देश के सुख समृद्धि की कामना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के टिकरी मुहल्ले स्थित एक विद्यालय के बच्चों की जिद थी कि विद्यालय की तरफ से उन्हें भी अन्य कांवरियों की तरह सुल्तानगंज से जल उठाकर बाबाधाम पहुंचे और भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाए।

सावन के अंतिम सोमवारी को एक निजी स्कूल के बच्चों ने बना दिया यादगार

परिजन और स्कूल प्रबंधन झुका और एक अलग ढंग से कांवर यात्रा प्रारंभ की

आपको बता दें कि बच्चों की जिद के आगे परिजन और स्कूल प्रबंधन झुका और एक अलग ढंग से कांवर यात्रा प्रारंभ की। शहर के ही टिकरी मोहल्ला के श्री वीर अखाड़ा के मंदिर में जाकर शिव भगवान को बच्चों ने जल चढ़वाया। इस दौरान बच्चों ने गेरुआ वस्त्र धारण कर स्कूल कैंपस से निकले और बोलबम का नारा लगाते हुए मंदिर तक पहुंचे। एक साथ सैकड़ों बच्चों को बोलबम का नारा लगाते देख शहरवासियों ने भी उनकी हौसला बढ़ाया। इस दौरान पूरा टिकरी रोड बोलबम के नारों से गूंज उठा।

अंतिम सोमवारी पर शिव भक्ति में डूबा शहर, शिव मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ा आस्था का सैलाब

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम सहित मधेपुरा जिले के सभी इलाका। बता दें कि सावन की अंतिम (चौथी) सोमवारी पर मधेपुरा जिले के मुरलीगंज शिव मंदिर,गंगापुर शिव मंदिर सहित बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम में पूरी तरह शिव भक्ति के रंग में डूबा रहा। ऐतिहासिक सिंहेश्वर शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोगों ने बेलपत्र, पुष्प और एक लोटा जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।

श्रावण मास की अंतिम सोमवारी होने के कारण आज का दिन अति पावन है

मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने बताया कि श्रावण मास की अंतिम सोमवारी होने के कारण आज का दिन अति पावन है। इस अवसर पर मंदिर में दुग्ध (दूध) और गन्ने के रस की धारा से विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। शाम को होगा बाबा का भव्य श्रृंगार। आज शाम सात बजे बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जो यहां का सबसे बड़ा आकर्षण होता है। उन्होंने कहा कि श्रृंगार के समय ऐसा प्रतीत होता है मानो भगवान शिव स्वयं कैलाश से उतरकर भक्तों को अपना स्नेह और आशीर्वाद दे रहे हों। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन कि तरफ से सभी शिव मंदिरों पर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों कि तैनाती की गई।

यह भी पढ़े : सावन की तीसरी सोमवारी पर सुल्तानगंज में आस्था का महाजल, गंगा घाट से अजगैबीनाथ तक उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

सलाउद्दीन, नेहा गुप्ता, विकाश कुमार, रुपेश कुमार और रमण कुमार की रिपोर्ट

Highlights