शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 12वीं में फेल, कहा- जिंदा रहा तो अगले साल दूंगा परीक्षा

रांची : जैक ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया, लेकिन वे 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाये। आप सोच रहे होंगे कि राज्य के शिक्षा मंत्री जिन्होंने खुद ही बच्चों का रिजल्ट जारी किया और वे खुद ही फेल हो गये।

दरअसल इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने खुद ही दी। उन्होंने कहा कि मैंने इंटरमीडिएट में नामांकन कराया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह ना तो परीक्षा की तैयारी कर सके और ना ही उनका रिजल्ट इस बार घोषित हो पाया। एक बात उन्होंने ये कहा कि अगर जिंदा रहा तो अगले साल जरूर परीक्षा दूंगा।

मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था और खुद इस कोरोना के कारण काफी प्रभावित हुए हैं और इसी वजह से उनका यह साल बर्बाद हो गया। आने वाले समय में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो वह इंटर पास जरूर करेंगे।

बता दें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में 3 लाख 31 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। विज्ञान विषय में प्रथम श्रेणी में 56445 विद्यार्थी सफल हुए जबकि द्वितीय श्रेणी में 19927 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इसके अलावा तृतीय श्रेणी में 218 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वाणिज्य विभाग में 37677 परीक्षार्थ शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 19951 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 9987, और तृतीय श्रेणी में 484 छात्र सफल हुए हैं।

इसके अलावा कला संकाय में प्रथम श्रेणी में 52177 छात्रों ने सफलता हासिल की है । वहीं, द्वितीय श्रेणी में 117245 एवं तृतीय श्रेणी में 20379 परीक्षार्थी पास हुए हैं । विज्ञान में 86.89% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, वाणिज्य में 90.35 प्रतिशत और कला में 90.71 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं ।

तीरंदाजी में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ भारतीय चुनौती समाप्त, प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे अतनु दास

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ भारत की चुनौती बिना पदक लिये हुए ही समाप्त हो गई है। पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में अतनु दास को जापान के ताकाहारू फुरूकावा ने 6-4 से हराया। वे पांचवें सेट में एक बार भी 10 स्कोर नहीं कर सके।

भारत की उम्मीदें दीपिका कुमारी के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद अतनु दास पर ही टिकी थी, लेकिन वे लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके जापानी तीरंदाज ताकाहारू फुरूकावा को नहीं हरा सके।

डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंची कमलप्रीत कौर, अनुभवी सीमा पूनिया चूकीं

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और पदक की आस जगी है। महिलाओं की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत की कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में जगह बना ली है। कमलप्रीत ने अपनी तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो फेंका जो क्वालिफिकेशन मार्क भी था। वहीं अनुभवती सीमा पुनिया चूक गईं।

कमलप्रीत ने पूल बी में पहले प्रयास में 60.29, दूसरे में 63.97 और आखिर में 64 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं पूल ए में सीमा पूनिया का पहला प्रयास अवैध रहा। दूसरे प्रयास में उन्होंने 60.57 और तीसरे में 58.93 मीटर का थ्रो फेंका। अब फाइनल दो अगस्त को होगा

क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाली अमेरिका की वालारी आलमैन के अलावा वहह 64 मीटर या अधिक का थ्रो लगाने वाली अकेली खिलाड़ी हैं। दोनों पूल में 31 खिलाड़ियों में से 12 ने क्वालिफाई किया। वहीं सीमा पूनिया पूल ए में 60.57 मीटर थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहीं।

बता दें कि कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से आती हैं। उन्होंने पटियाला में आयोजित 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियशिप में अपने पहले और एकमात्र प्रयास में 65.06 मीटर चक्का फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए अपना टिकट बुक किया था।

सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलवामा : पुलवामा में शनिवार सुबह को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ पुलवामा के नाबेरन-तरसर वन क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार आर्मी और पुलिस का यह ज्वाइंट ऑपरेशन है। नामीबिया और मार्सर के बीच दाचीगाम जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

बता दें कि इसस पहले बीते सोमवार को कुलगाम के अहरबल इलाके के फॉरेस्ट एरिया में हुए एक मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया था।

Patna- आरएसएस की तर्ज पर आतंकियों को दिया जाता था प्रशिक्षण- एसएसपी मानवजीत सिंह

झारखंड में स्कूल खुलेंगे, रविवार को दुकानें भी खुलेंगी

रांची : झारखंड में अब स्कूल खुल जाएंगे। सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। नौवीं से बारहवीं तक कक्षाएं ऑफलाइन और नौवीं से नीचे की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। हालांकि ऑफलाइन कक्षाओं के लिए अभिभावक की अनुमति जरूरी है।

सरकार ने कोचिंग संस्थान और कॉलेज भी खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुआई में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने ये जानकारी दी है।

दुकानें अब रविवार को भी रात दस बजे तक खुल सकेंगी। वहीं सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति अब 100 प्रतिशत होगी और शादी विवाह के समारोह में 100 लोग शामिल हो सकेंगे। बैठक में अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने का भी फैसला लिया गया।

रविवार को छटेंगे बादल, लेकिन बढ़ेगी ठंड

एक नजर, पूरी खबर

22 Scope पर देखिये पूरे दिन झारखंड में क्या हुआ। कहां-कहां बारिश से बेहाल हुई जिंदगी।

जानलेवा बारिश, लोग हलकान

रांची : मूसलाधार बारिश से पूरा सूबा हलकान है। राज्य के कई ज़िलों समेत राजधानी रांची का भी बारिश से हाल बेहाल है। अरगोड़ा से कटहल मोड़ जाने वाले रास्ते में दीपाटोली पुंदाग में सड़क तालाब में तब्दील हो चूकी है। वहां से सटे आस पास के सारे इलाकों में पानी भर गया है। कमोबेश यही स्थिति राजधानी के तमाम इलाकों में दिख रही है।

धनबाद : धनबाद के भी कई मुहल्लों में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, बाबुडीह न्यू कॉलोनी, ग्रेवाल कॉलोनी समेत कई निचली इलाकों में घरों में घुटनो तक पानी घुस गया है। कई पेड़, बिजली के खम्भे भी गिर गए हैं, वही झोपड़ी और झुग्गियों में रहने वालें लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश इतनी ज्यादा हो रही है की कई इलाकों में रात से ही बिजली गुल है जिससे पीने तक के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

बोकारो : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद लकड़ी गोला के पास शिव टिंबर के मुंशी बिंदेश्वर विश्वकर्मा की पेड़ से दबकर मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक मुंशी बिंदेश्वर विश्वकर्मा खपरैल घर में सो रहे थे,  इसी दौरान लगातार हो रही बारिश से पेड़ घर के ऊपर गिर गया। जिस कारण सो रहे मुंशी बिंदेश्वर विश्वकर्मा की दबकर मौत हो गई।

चतरा : मूसलाधार बारिश की वजह से चतरा के सिद्दकी गांव के सारे घरों में जल जमाव हो गया है। बारिश की के कारण गाँव के एक घर में दीवार गिर गयी जिसमें सो रही आठ साल की बच्ची की मौत दीवार में दब जाने से हो गयी। इस घटना से गाँव के लोगों में शोक की लहर है।

साहिबगंज: गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण उधवा प्रखंड के दियारा क्षेत्र में गंगा कटाव शुरू हो गया है जिस वजह से गंगा किनारे बसे लोगों को वहां से अपने अपने घर छोड़ कर जाना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। वही गंगा किनारे बसे दर्जनों परिवार सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने की तैयारी में जुटे हैं।

जज की हत्या के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन

बोकारो: धनबाद के जज उत्तम आनंद और रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनोज झा की हत्या पर अधिवक्ताओं में उबाल है। स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर बोकारो डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पदाधिकारियों की अगुवाई में बार एसोसिएशन से प्रतिवाद मार्च निकालकर बोकारो उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। बोकारो उपायुक्त के माध्यम से यह मांग पत्र राज्य के मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई है। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता मनोज झा और जज उत्तम आनंद की हत्या की निंदा की है । वही इस मौके पर बोकारो डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव एमके श्रीवास्तव ने राज्य के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि कई वर्षों से एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को जो फाइलों में दबा कर रखा गया है, उसको इसी मानसून सत्र में राज्य सरकार पास कराने का काम करें।

जामताड़ा : धनबाद के जज उत्तम आनंद  की हत्या के विरोध में जामताड़ा में भी भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला । मोर्चा ने माँग की है कि जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाए। वहीं भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बीरेंद्र मंडल ने कहा की प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं।

बुंडू/रांची : तमाड़ में वकील की हत्या उसके ठीक 2 दिन बाद धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की हत्या के बाद राज्य भर के वकीलों में आक्रोश है। राज्य में लाचार कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को बुंडू के मुख्य चौक पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फुंका। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो का नारा लगा रहे थे। मौके पर भाजपा के रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महतो  ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधी बेलगाम और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

जमशेदपुर : इधर जमशेदपुर और सरायकेला में भी वकील पूरी तरह हड़ताल पर रहे. जमशेदपुर बार एसोसिएशन की ओर से जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा गया. इसके माध्यम से उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. जानकारी देते हुए जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट ने बताया, कि राज्य में ना वकील सुरक्षित है, न ना पत्रकार,  ना ही डॉक्टर, हर कोई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। कानून व्यवस्था राज्य में पूरी तरह चरमरा गई है। ऐसे में राज्य सरकार को वकील, जज, पत्रकार डॉक्टर एवं आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है।

धनबाद जेल से पोक्सो एक्ट के दो कैदी फरार, प्रशासन को ढूंढ़ने में छूट रहे पसीने

धनबाद : धनबाद जेल की सुरक्षा-व्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गयी जब जेल से दो विचाराधीन कैदी अहले सुबह चार बजे फरार हो गए। दोनों पोक्सो एक्ट में धनबाद जेल में बन्द थे। फरार कैदियों की तलाशी के लिए उनके संभवित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इधर जेल प्रशासन मीडिया के कैमरे के सामने आने से बच रही है।

वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में अंकित रवानी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। जबकि देवा भूईयां को 2020 के अगस्त माह में जेल भेजा गया था। दोनों एक साथ भागे हैं। यह जानकारी जेल प्रशासन को शुक्रवार की सुबह हुई। जेल में बंदियों की हाजिरी लग रही थी तभी दोनों वार्ड से गायब थे। दोनों की खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला।

दोनों विचाराधीन बंदी जेल से किस रास्ते निकल कर भागे हैं। इसकी जानकारी के लिए पुलिस जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरी पड़ताल के बाद ही कुछ स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। इधर जेल प्रशासन की सूचना पर दोनों विचाराधीन बंदियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

केंद्र के खिलाफ राजद का आक्रोश

साहेबगंज : बरहरवा प्रखंड कार्यालय के पास राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष पंचानंद साह ने बताया कि देश में पेट्रोल गैस डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। केंद्र की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।