Home Blog Page 5373

इस महीने में 13 हजार करोड़ का निवेश: शेयर बाजार में FII के शुद्ध निवेश का 13 सालों का टूट सकता है रिकॉर्ड

0
 

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) इस महीने में देश के शेयर बाजार में पिछले 13 सालों में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा निवेश का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इस महीने के महज 5 कारोबारी दिन में ही FII ने 13,399 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है। शुद्ध निवेश वह होता है जो शेयर में निवेश करने और फिर शेयर बेचने के बाद बना रहता है।

हर दिन निवेश किया

नवंबर में हर दिन FII ने शुद्ध निवेश किया है। इसमें सबसे ज्यादा निवेश गुरुवार को किया गया है जो 5,368 करोड़ रुपए रहा है। शुक्रवार को 4,869 करोड़ रुपए, बुधवार को 146 करोड़, मंगलवार को 2,274 करोड़ और सोमवार को 740 करोड़ का निवेश किया गया है। वैसे 2007 अप्रैल से अब तक किसी एक महीने में सबसे अधिक शुद्ध निवेश का रिकॉर्ड FII के नाम मार्च 2019 में रहा है जिसमें 32,371 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया गया था।

5 दिन में 13,300 करोड़ का निवेश

चालू महीने में महज 5 दिन में ही आंकड़ा 13,300 करोड़ से ऊपर है। ऐसे में अभी अगले 15 कारोबारी दिन में मार्च 2019 का आंकड़ा पीछे छूट सकता है। नवंबर महीने में बाजार में जबरदस्त तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 2,279 अंक बढ़कर बंद हुआ, वहीं लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 163 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। साथ ही अमेरिका में जो बाइडेन की जीत की उम्मीद भी बढी है।

अनलॉक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं

कोरोना में अब अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में विदेशी निवेशक भारतीय इक्विटी बाजार में लगातार खरीदी कर रहे हैं। एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि एफआईआई ने सबसे ज्यादा खरीदी जिन महीनों में की है उसमें मई 2020 में 13,914 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की है। नवंबर 2019 में 12,924 करोड़, अक्टूबर 2018 में 29,201 करोड़, मार्च 2017 में 26,473 करोड़, मार्च 2016 में 24,201 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की है।

मार्च 2014 में 25 हजार करोड़ के शेयरों की खरीदी

इसी तरह मार्च 2014 में 25,376 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की तो अक्टूबर 2013 में 17,355 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी एफआईआई ने की है। जनवरी 2013 में 19,197 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदी की गई है। सितंबर 2012 में 20,807 करोड़ रुपए, सितंबर 2010 में 22,475 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की गई है।

मार्च 2017 में 1.53 लाख करोड़ का निवेश

सबसे ज्यादा निवेश की बात करें तो मार्च 2017 में कुल 1.53 लाख करोड़ का निवेश एफआईआई ने किया था लेकिन इसके एवज में 1.26 लाख करोड़ रुपए का शेयर बेचा भी था। मई 2017 में 1.23 लाख करोड़ का शेयर खरीदा और इतने का ही शेयर बेचा था। नवंबर 2017 में कुल 1.33 लाख करोड़ का शेयर खरीदा और 1.45 लाख करोड़ के शेयरों को बेच दिया। जनवरी 2018 में 1.34 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया तो 1.24 लाख करोड़ रुपए का शेयर बेच भी दिया।

मार्च 2019 में 1.43 लाख करोड़ का निवेश

मार्च 2019 में 1.43 लाख करोड़ का शेयर खरीदा और 1.11 लाख करोड़ का शेयर बेच दिया जबकि नवंर 2019 में 1.49 लाख करोड़ का शेयर खरीद कर 1.36 लाख करोड़ रुपए मूल्य के शेयर को बेच दिया। सबसे ज्यादा किसी एक महीने में निकासी इसी साल मार्च में की गई जब देश में लॉकडाउन हुआ। इस महीने में शुद्ध रूप से एफआईआई ने 65,816 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। हालांकि इस साल जनवरी से ही एफआईआई ने शेयर बेचना शुरू कर दिया था।

बाजार के जानकारों के मुताबिक एफआईआई का निवेश का रुझान भारतीय बाजार में आगे भी जारी रह सकता है।

गिरिडीह : नामांकन जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मुखिया प्रत्याशी समेत दो समर्थक गिरफ्तार

गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार

BIG BREAKING : अवैध उत्खनन के कारण धंसी सड़क, कई के दबे होने की आशंका

विकास के लिए सभी देश एक-दूसरे को करें सहयोग- सीतारमण

नेस्ले इंडिया का शुद्ध लाभ 1.25 प्रतिशत घटा

कोरोना देश में:दिल्ली से लौटे केरल के गवर्नर पॉजिटिव पाए गए, पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री भी संक्रमित

बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन: ऐसे खड़ा किया 5 हजार से करोड़ों का कारोबार

IPL के बीच नटराजन को दोहरी खुशी:सनराइजर्स हैदराबाद के यार्कर स्पेशलिस्ट पिता बने, टीम क्वालिफायर-2 में पहुंची

0

हैदराबाद के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को दोहरी खुशी मिली। उनकी पत्नी पवित्रा नटराजन ने बच्चे को जन्म दिया। दूसरी ओर उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालिफाई टू में जगह बनाई। जहां उनका मुकाबला दिल्ली से होगा। नटराजन ने 2018 जून में पवित्रा से शादी की थी।

नटराजन ने मुंबई के खिलाफ मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। टी नटराजन ने इस अाईपीएल के खेले15 मैचों में 8.20 इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अब तक खेले 21 मैचों में 8.20 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद रही है तीन बार चैम्पियन

हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, बेंगलुरु ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।

 

सामाजिक न्याय पखवाड़े का समापन, शहीदों की प्रतिमाओं पर विधायक ने किया माल्यार्पण

जहानाबाद में विद्यालय बंद रहने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम

क्या बदलने वाला है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पता?

तेजस्वी की टोपी पर भाजपा को एतराज, निशाने पर तेजस्वी या कहीं और है निशाना

मौसम में बदलाव के आसार, पुरवइया हवा से मिल सकती है थोड़ी राहत   

 

फॉरेक्स रिजर्व का नया रिकॉर्ड:560.715 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी पूंजी भंडार, एक सप्ताह में 18.3 करोड़ डॉलर बढ़ा

0
  • फॉरेन करेंसी असेट्स 81.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 518.339 अरब डॉलर पर पहुंच गया
  • पहली बार 5 जून 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था

देश का फॉरेक्स रिजर्व फिर एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 18.3 करोड़ डॉलर की उछाल के साथ 560.715 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 5.412 अरब डॉलर उछलकर 560.532 अरब डॉलर हो गया था। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक पहली बार 5 जून 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।

विदेशी मुद्रा संपत्ति (फॉरेन करेंसी असेट्स) में उछाल के कारण फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है। फॉरेन करेंसी असेट्स (FCA) 81.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 518.339 अरब डॉलर पर पहुंच गया। FCA को डॉलर में लिखा जाता है, लेकिन विदेशी मुद्रा संपत्तियों में मौजूद यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-डॉलर मुद्रा संपत्ति के वैल्यू में उतार-चढ़ाव का भी इस पर असर होता है।

गोल्ड रिजर्व का वैल्यू 60.1 करोड़ डॉलर घटा

गोल्ड रिजर्व का वैल्यू इस दौरान 60.1 करोड़ डॉलर घटकर 36.259 अरब डॉलर हो गया। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में देश का स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) 60 लाख डॉलर घटकर 1.482 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश का रिजर्व पोजिशन भी 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.636 अरब डॉलर पर आ गया।

एक साल में 114.617 अरब डॉलर बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक गत एक साल में देश का फॉरेक्स रिजर्व 114.617 अरब डॉलर बढ़ा है। इसी तरह 31 मार्च 2020 के मुकाबले फॉरेक्स रिजर्व में 82.908 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। फॉरेन करेंसी असेट्स भी गत एक साल में 104.685 अरब डॉलर और 31 मार्च 2020 के बाद से 76.126 अरब डॉलर बढ़ा है।

गोपालगंज में दबंगों की बर्बरता, मोबाइल चोरी के आरोप में दलित युवक पर बरसायी लाठियां  

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे थल सेनाध्यक्ष, पहली बार इंजीनियर के हाथों में होगी सेना की कमान

ढुल्लू महतो के खिलाफ क्यों धरना पर बैठा है अशोक महतो का परिवार

टेरर फंडिंग मामले में सोनू और विनीत अग्रवाल को हाईकोर्ट से मिली जमानत

बिहार में प्रचंड गर्मी को लेकर हाई अलर्ट, सीएम नीतीश बोले- ये तो बहुत ज्यादा हो रहा है

 

 

गौतम गंभीर हुए आइसोलेट:घर में कोरोना का मामला आने के बाद कराया टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार, लोगों से सुरक्षित रहने की अपील

0

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पूर्व क्रिकेटर और ईस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। गंभीर ने ट्वीट किया कि घर में कोरोना का मामला सामने आने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया। रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं।

कोरोना से सुरक्षित रहें

गंभीर ने लोगों से कोरोना को लेकर अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करें और इस बीमारी को हल्के में न लें। सुरक्षित रहें।

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना से हुआ था निधन

इससे पहले अगस्त में पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (73) का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था। उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।

दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल

दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात बेहद खराब हैं। यहां पिछले 15 दिनों में 11 बार एक्टिव केस बढ़े हैं। एक्टिव केसों की संख्या हर दिन 1 हजार से 1400 तक बढ़ी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अभी 7231 कोरोना बेड ऑक्यूपाई हैं, 8572 बेड खाली हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ा रहे हैं, प्राइवेट अस्पतालों से भी ऐसा करने को कहा है।

पशुपति पारस ने लगाया चिराग पर बड़ा आरोप, कहा- भतीजा रच रहा मेरे खिलाफ साजिश

सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री अनपूर्णा देवी, योजनाओं का लाभ लेने की दी टिप्स

गर्मियों में कौन से फल खाने से क्या लाभ

युवा पीढ़ी को धरोहरों से रूबरू कराने के लिए बिहार संग्रहालय में विशेष कार्यक्रम, जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस

Bihar Janta Darbar : फरियादी की किस बात पर CM Nitish ने चीफ सेक्रेटरी को बुलाया, जानिए क्या है पूरा मामला

 

सीएम ने दी पेयजल नियमावली को मंजूरी, हर शहरी को हर माह फ्री में मिलेगा 5000 लीटर पीने का पानी

0
Inside jharkhand: राज्य के नगर निकाय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हर माह 5000 लीटर तक पीने का पानी फ्री में मिलेगा। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित नियमावली बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। वहां से प्रस्ताव पारित होते ही पूरे राज्य में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। प्रस्ताव में उपभोक्ताओं की चार श्रेणियां तय की गई हैं।

इनमें आवासीय, वाणिज्यक, औद्योगिक और सांस्थिक एवं सरकारी उपभोक्ता शामिल हैं। नगर विकास विभाग के इस प्रस्ताव में पानी के उपयोग करने, उसे जमा करने और कनेक्शन लेने के शुल्क का भी निर्धारण किया गया है। बीपीएल परिवारों को राहत देते हुए वाटर कनेक्शन नहीं लेने की भी बात कही गई है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि 5000 लीटर पानी के बाद जो उपभोक्ता जितना अधिक उपभोग करेगा, शुल्क बढ़ता जाएगा।

नियमावली में ये प्रावधान:-

• तय समय पर मिलेगा कनेक्शन-  कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। आवेदन, स्वीकृति और कनेक्शन देने की प्रक्रिया का समय निर्धारित रहेगा।

• श्रेणियों के आधार पर होगा मासिक शुल्क-  तय श्रेणियों को कनेक्शन का मासिक शुल्क देना होगा। घरों में कनेक्शन लेने वाले बीपीएल से एपीएल की तुलना में आधा मासिक शुल्क लगेगा।

• कनेक्शन के लिए हर घर में लगेगा मीटर-  जिन घरों में वाटर मीटर नहीं हैं, उनमें मीटर लगाए जाएंगे। अवैध कनेक्शन वाले घर में भी मीटर लगाया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।

• पानी बर्बाद किया तो कार्रवाई होगी-  पानी की बर्बादी में करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं।

Visit Our Website: https://22scope.com

Follow us on Facebook: https://facebook.com/22scope

Subscribe our YouTube Channel: https://youtube.com/22scope

Follow our Twitter: https://twitter.com/@22scopenews

Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/22scopenews/

Follow us on Koo : https://www.kooapp.com/profile/22Scopenews

 

CHANNEL AVAILABLE

JIO TV

VI ROCK TV

SITI CABLE CHANNEL NO 232

Comin Soon on

Tata Play

Airtel

Den

GTPL

 

 

कोरोना देश में:दिल्ली से लौटे केरल के गवर्नर पॉजिटिव पाए गए, पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री भी संक्रमित

0

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को उनके ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में राजभवन के पीआरओ ने लिखा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं उन सभी से गुजारिश करता हूं, जो पिछले सप्ताह दिल्ली में मेरे संपर्क में थे।

राज्यपाल शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से लौटे थे। केरल में इस समय 83,324 एक्टिव केस हैं। यहां कोरोना से 1640 मौतें हो चुकी हैं। पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब भी संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश में कोरोना के केस में फिर एक बार बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को एक्टिव केस में 4 हजार 597 की कमी दर्ज की गई, लेकिन यह 33 दिन में सबसे कम है। इससे कम गिरावट 4 अक्टूबर को 2 हजार 860 रही थी। देश में शुक्रवार को 49 हजार 851 नए मरीज मिले, 53 हजार 795 ठीक हुए और 576 की मौत हो गई। कुल केस 84 लाख 60 हजार 885 हो गए हैं। आज यह आंकड़ा 85 लाख के पार हो सकता है।

एक्टिव केस अब 2-3 राज्यों में नहीं, बल्कि 15 राज्यों में बढ़ रहे हैं। सबसे बुरी हालत दिल्ली की है। यहां पिछले 15 दिनों में 11 बार एक्टिव केस बढ़े हैं। शुक्रवार को यहां रिकॉर्ड 7178 मरीज मिले। अब कुल 4.2 लाख मामले सामने आ चुके हैं। 64 और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 6833 हो गई है।

इसके अलावा उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, अंडमान निकोबार, मिजोरम, दादरा एवं नगर हवेली, लद्दाख, मेघालय, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और पंजाब में भी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में इन राज्यों में चार हजार से ज्यादा मामले बढ़े हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • राज्यसभा सांसद और बिहार में कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कोरोना पॉजिटिव हो गए।
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर भी आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनके घर में कोरोना का केस मिला है। हालांकि, अभी गंभीर की रिपोर्ट नहीं आई है।
  • दिल्ली में 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। पिछले दो सप्ताह से दिल्ली में रोजाना 4000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अभी 7231 कोरोना बेड भरे हुए हैं, 8572 खाली हैं। हम सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ा रहे हैं, प्राइवेट अस्पतालों से भी ऐसा करने को कहा है।

फार्मा सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ:IPO से पहले ग्लैंड फार्मा ने 70 एंकर निवेशकों से जुटाया 1,943 करोड़ रुपए

0
  • 70 एंकर निवेशकों को कंपनी ने 1.29 करोड़ शेयरों को 1,500 रुपए के मूल्य पर जारी किया
  • इसमें1,250 करोड़ रुपए का नया इश्यू होगा जबकि OFS में 3.48 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी

देश में अब तक के सबसे बड़े फार्मा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ग्लैंड फार्मा को आईपीओ से पहले 1,943.86 करोड़ रुपए मिला है। यह पैसा 70 एंकर निवेशकों से मिला है। इसके एवज में कंपनी ने 1.29 करोड़ शेयरों को जारी किया। यह शेयर आईपीओ के तय मूल्य 1,500 रुपए पर जारी किया गया।

9 नवंबर से खुलेगा आईपीओ

बता दें कि आईपीओ 9 नवंबर से खुल रहा है। कंपनी ने इसके लिए 1,490 से 1,500 रुपए का भाव तय किया है। ग्लैंड फार्मा इंजेक्टेबल फोकस वाली कंपनी है। जिन एंकर निवेशकों ने पैसा लगाया है उसमें स्माल कैप वर्ल्ड फंड ने 6.62 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने 5.32 पर्सेंट, नोमुरा ट्रस्ट एंड बैंकिंग ने 4.16 पर्सेंट, गोल्डमैन सैक्श ने 3.31, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट, फ्रैंकलिन टेंपल्टन म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है।

एसबीआई म्यूचुअल फंड, बिरला म्यूचुअल फंड ने भी ली हिस्सेदारी

इसी तरह देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट, आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट, निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। कोटक म्यूचुअल फंड ने 2.46 पर्सेंट, मोर्गन स्टेनली इंडिया ने 2.27 पर्सेंट, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट ने 2.27 पर्सेंट, पायोनियर इन्वेस्टमेंट ने 1.89 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। इसी तरह एचडीएफसी लाइफ, मिरै म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी फंड, कैनरा रोबैको, एचएसबीसी, इन्वेस्को और एलएंडटी म्यूचुअल फंड आदि ने हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी 6,479 करोड़ रुपए जुटाएगी आईपीओ से

देश में फार्मा सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा ग्लैंड फार्मा का इश्यू 9 को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के ऊपरी भाव यानी 1,500 रुपए के आधार पर कंपनी 6,479 करोड़ रुपए इससे जुटाएगी। IPO के लीड मैनेजर में सिटी, नोमुरा और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

Next Post

बिग बॉस 14:कविता कौशिक की री-एंट्री से पहले विंदू, काम्या, सुरभि और आरती के पेनल ने पूछे तीखे सवाल, एक्ट्रेस से नाराज नजर आए सलमान खान

EVM में गड़बड़ी:तीसरे चरण में भी चलती रही EVM की नखरेबाजी, कई बूथों पर बदली गई तब शुरू हुई वोटिंग, मतदाताओं को हुई परेशानी

0
  • 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है मतदान
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आज अंतिम चरण का मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान है। 15 जिलों के 78 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वोटिंग शुरू होते ही सुपौल के बूथ संख्या 126 और 128 पर EVM खराब हो गई। वहीं, सीतामढ़ी की बूथ संख्या 271 पर भी EVM खराब होने की खबर आई। हालांकि, EVM में शिकायत के रक्सौल, पूर्णिया, दरभंगा के कई कई बूथों पर EVM ठीक की गई है। अब तक 14 EVM बदल दी गई है। मशीन में गड़बड़ी होने से मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है। दैनिक भास्कर की टीम आपको लगातार EVM से जुड़ी हर एक खबर को अपडेट कर रही है।

दो EVM से संशय में मतदाता

वाल्मीकिनगर में लोकसभा उप चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से वोटर्स को काफी परेशानी हुई। बूथ के अंदर दो EVM रखे थे। लेकिन वोटर्स एक ही EVM का बटन दबाकर बाहर निकल जा रहे थे। उन्हें पता नहीं था कि दूसरे EVM का बटन भी उन्हें दबाना है। एक ही बीप की आवाज सुनने की वजह से बाहर निकलते ही दोबारा अंदर भेजा जा रहा था। मतदाताओं को दोबारा बताया गया कि पहले लोकसभा का बटन दबाना है, फिर विधानसभा के लिए।

इन बूथों पर भी EVM खराब

  • मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में बूथ संख्या 28 पर EVM खराब
  • मुजफ्फरपुर के औराई में बूथ संख्या 149 पर भी EVM खराब
  • पूर्णिया की बूथ संख्या 61क पर EVM में खराबी से मतदाताओं में आक्रोश
  • धमदाहा के 15,15a, 85,148 पर EVM में खराबी
  • सुपौल की बूथ संख्या 46 पर EVM में खराबी
  • निर्मली विधानसभा की बूथ संख्या 246 पर EVM में आई खराबी
  • बेतिया की बूथ संख्या 82 ए पर EVM में आई खराबी
  • मधेपुरा के बिहारीगंज की बूथ संख्या 119 पर EVM खराब
  • मधेपुरा के बूथ नंबर 279 पर EVM में आई खराबी
  • मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 119 पर EVM में आई खराबी
  • बेतिया के 129 ए पर भी EVM खराब
  • औराई विधानसभा की बूथ संख्या 63A पर EVM खराब
  • वाल्मीकिनगर नगर के मंगलपुर में बूथ नंबर 146, 147 पर EVM में आई खराबी
  • पूर्णिया की बूथ संख्या 108 और 109 पर नहीं काम कर रही EVM
  • पूर्णिया के बूथ नंबर 70 पर भी EVM खराब
  • दरभंगा के बूथ संख्या 225 पर EVM खराब
  • अररिया के बूथ नंबर 177 पर EVM खराब
  • पूर्णिया 108 और 109 बूथ पर EVM खराब

इन बूथों पर EVM को किया गया दुरुस्त

  • पूर्णिया की बूथ संख्या 61क पर ठीक की गई EVM
  • बनमनखी के बूथ नंबर 42 पर ठीक की गई EVM वोटिंग शुरू
  • नरकटियागंज के बूथ नंबर 36 पर ठीक की गई EVM, मतदान शुरू
  • रक्सौल की बूथ संख्या 199 और 255 ठीक की गई EVM
  • निर्मली विधानसभा की बूथ संख्या 46 पर ठीक हुई
  • पूर्णिया 108 और 109 बूथ पर EVM ठीक की गई
  • सीतामढ़ी की बूथ संख्या 271 पर भी EVM ठीक हुई
  • सुबह के 9 बजे तक 14 EVM को बदला गया

पहले के दो चरणों में भी खराब हुई थी EVM

दूसरे फेज में भी कई बूथों EVM खराब होने की खबरें आई थी। वहीं, पहले फेज में 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। 28 अक्टूबर को भी मतदान शुरू होते ही 50 से अधिक मतदान केंद्रों पर EVM खराब होने की शिकायतें आने लगी थी। रोहतास, कैमूर, आरा, बोधगया के कई बूथों पर EVM को ठीक करने में 3 घंटे लग गए थे. मतदाताओं को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था।

क्या सुरक्षा मानकों को पूरा कर रहा है आपके नौनिहालों को ढोने वाला स्कूल बस, 24 स्कूलों को भेजा गया नोटिस  

आखिरकार बदल गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकारी पता, शिफ्ट हुए 7 सर्कुलर रोड

 

अनुबंध पर कार्यरत चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने का आदेश, धरने पर बैठे कर्मी

सीसीएल के बंद खदान में चाल धंसी, कई लोहा चोरों के दबने की आशंका

रांची : अरगोड़ा में बंद घर का ताला तोड़ 12 लाख की चोरी

बिग बॉस 14:कविता कौशिक की री-एंट्री से पहले विंदू, काम्या, सुरभि और आरती के पेनल ने पूछे तीखे सवाल, एक्ट्रेस से नाराज नजर आए सलमान खान

0

वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के महज एक हफ्ते में बिग बॉस 14 से एविक्ट हो चुकीं कविता कौशिक दोबारा घर में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। कविता इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में ही घर में एंटर होने वाली हैं लेकिन इससे पहले उन्हें सेलिब्रिटी पेनल का सामना करना होगा। इस पेनल ने में शो के फॉर्मर विनर विंदू दारा सिंह, एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी, आरती सिंह और नागिन 5 एक्ट्रेस सुरभि चांदना भी शामिल होने वाली हैं। इस सवाल-जवाब के दौरान सेलेब्स ने कविता से उनकी नेगेटिव छवि बनने, वोट आउट होने और ऐजाज से लड़ाई पर कुछ तीखे सवाल किए।

आपकी करनी और कहने में इतना फर्क क्योंः

इस हफ्ते वीकेंड में सलमान खान कविता का दोबारा शो में स्वागत करने वाले हैं। सलमान ने कविता से कहा, आपके पास घर में दोबारा एंट्री लेने का सुनहरा मौका है लेकिन सिर्फ तब जब आप स्पेशल पेनल को इंप्रेस करेंगी। इस दौरान आरती सिंह ने उनसे पूछा कि आपने खुद सबको घर में कहा कि चिल्लाओ मत, रूड मत हो, लेकिन आपने खुद इतना चिल्लाया और आप सबसे इतनी रूड हुईं। तो करनी और कटनी में इतना फर्क क्यों।

क्यों कविता को जनता ने वोट आउट कर दियाः सुरभि चंदना

सुरभि ने कविता से पूछा कि आप इतनी बड़ी एक्ट्रेस हैं, आपको जनता का इतना प्यार मिला है। तो वो क्या वजह है कि जनता आपसे नाराज हो चुकी है। आपको वो वोट्स नहीं मिले जो मिलने चाहिए थे। इसके अलावा विंदू दारा सिंह और काम्या पंजाबी ने भी कविता से उनके और ऐजाज के झगड़े पर सवाल उठाए हैं।

शो का एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया है जिसमें सलमान खान स्पेशल पेनल की चारों सदस्यों से पूछते हैं कि कविता को शो में भेजना चाहिए या नहीं। हालांकि स्पॉटब्वॉय के खबरी के अनुसार कविता पहले ही शो में एंट्री ले चुकी हैं। कविता को शो में दोबारा बुलाने का फैसला शो की गिरती टीआरपी के चलते लिया गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि कविता को शो में रखना टीआरपी के लिए फायदेमंद साबित होगा।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सेमिनार का आयोजन, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

SIRB महिला जवान का दर्द- विभाग सुन लेता तो नहीं मरता मेरा बच्चा, देखें वीडियो

जामताड़ा में सड़क हादसा: गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर टायर फटने से पलटी बस, 30 लोग घायल

अमित शाह आज आ रहे भोजपुर, वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर टूटेगा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को केजीएफ दे रही तगड़ी टक्कर, 10वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई

सीक्रेट सगाई:बिग बॉस 9 फेम प्रिया मलिक ने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई के एक साल बाद की अनाउंसमेंट, पहले पति से तलाक के चलते रखा सीक्रेट

0

प्रिया ने की पहले पति की तारीफ

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान अपने पहले पति भूषण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भूषण बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्हें खुशी है कि तलाक काफी सम्मान के साथ और दोनों की रजामंदी से हुआ है। प्रिया ने करण बख्शी से अपने रिलेशनशिप की बात खुद सबसे पहले अपने पति से शेयर की थी। तलाक के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस ने 28 अक्टूबर 2019 को सगाई भी कर ली थी।

प्रिया के मंगेतर करण बख्शी एक दिल्ली आधारित इंटरप्रन्योर हैं जिनसे एक्ट्रेस अगले साल दीवाली के आस-पास शादी करेंगी। एक्ट्रेस की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भूषण से साल 2008 में हुई थी। उस समय प्रिया महज 21 साल की थीं। एक्टिंग के अलावा प्रिया अपनी बेहतरीन शायरी और ओपन माइक सेशन के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने दिया इस्तीफा, कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके अर्थशास्त्री सुमन बेरी संभालेंगे पदभार

वाशिंगटन में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

धूमधाम से मनायी गयी मासस की 50वीं वर्षगांठ, गरीब-गुरबों की लड़ाई जारी रखने का लिया गया संकल्प

अवैध संबंध के चक्कर महिला की हत्या, कुंआ से बरामद हुआ शव

उपायुक्त संदीप सिंह का फोटो लगाकर कोई भेज रहा है उपहार, 7249402773 मोबाइल नंबर से रहे सावधान

विधायक नीरा यादव की सुपुत्री की शादी में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सफल दांपत्य जीवन की दी शुभकामनाएं