Home Blog Page 5374

कोरोना देश में:दिल्ली से लौटे केरल के गवर्नर पॉजिटिव पाए गए, पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री भी संक्रमित

0

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को उनके ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में राजभवन के पीआरओ ने लिखा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं उन सभी से गुजारिश करता हूं, जो पिछले सप्ताह दिल्ली में मेरे संपर्क में थे।

राज्यपाल शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से लौटे थे। केरल में इस समय 83,324 एक्टिव केस हैं। यहां कोरोना से 1640 मौतें हो चुकी हैं। पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब भी संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश में कोरोना के केस में फिर एक बार बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को एक्टिव केस में 4 हजार 597 की कमी दर्ज की गई, लेकिन यह 33 दिन में सबसे कम है। इससे कम गिरावट 4 अक्टूबर को 2 हजार 860 रही थी। देश में शुक्रवार को 49 हजार 851 नए मरीज मिले, 53 हजार 795 ठीक हुए और 576 की मौत हो गई। कुल केस 84 लाख 60 हजार 885 हो गए हैं। आज यह आंकड़ा 85 लाख के पार हो सकता है।

एक्टिव केस अब 2-3 राज्यों में नहीं, बल्कि 15 राज्यों में बढ़ रहे हैं। सबसे बुरी हालत दिल्ली की है। यहां पिछले 15 दिनों में 11 बार एक्टिव केस बढ़े हैं। शुक्रवार को यहां रिकॉर्ड 7178 मरीज मिले। अब कुल 4.2 लाख मामले सामने आ चुके हैं। 64 और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 6833 हो गई है।

इसके अलावा उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, अंडमान निकोबार, मिजोरम, दादरा एवं नगर हवेली, लद्दाख, मेघालय, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और पंजाब में भी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में इन राज्यों में चार हजार से ज्यादा मामले बढ़े हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • राज्यसभा सांसद और बिहार में कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कोरोना पॉजिटिव हो गए।
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर भी आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनके घर में कोरोना का केस मिला है। हालांकि, अभी गंभीर की रिपोर्ट नहीं आई है।
  • दिल्ली में 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। पिछले दो सप्ताह से दिल्ली में रोजाना 4000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अभी 7231 कोरोना बेड भरे हुए हैं, 8572 खाली हैं। हम सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ा रहे हैं, प्राइवेट अस्पतालों से भी ऐसा करने को कहा है।

फार्मा सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ:IPO से पहले ग्लैंड फार्मा ने 70 एंकर निवेशकों से जुटाया 1,943 करोड़ रुपए

0
  • 70 एंकर निवेशकों को कंपनी ने 1.29 करोड़ शेयरों को 1,500 रुपए के मूल्य पर जारी किया
  • इसमें1,250 करोड़ रुपए का नया इश्यू होगा जबकि OFS में 3.48 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी

देश में अब तक के सबसे बड़े फार्मा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ग्लैंड फार्मा को आईपीओ से पहले 1,943.86 करोड़ रुपए मिला है। यह पैसा 70 एंकर निवेशकों से मिला है। इसके एवज में कंपनी ने 1.29 करोड़ शेयरों को जारी किया। यह शेयर आईपीओ के तय मूल्य 1,500 रुपए पर जारी किया गया।

9 नवंबर से खुलेगा आईपीओ

बता दें कि आईपीओ 9 नवंबर से खुल रहा है। कंपनी ने इसके लिए 1,490 से 1,500 रुपए का भाव तय किया है। ग्लैंड फार्मा इंजेक्टेबल फोकस वाली कंपनी है। जिन एंकर निवेशकों ने पैसा लगाया है उसमें स्माल कैप वर्ल्ड फंड ने 6.62 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने 5.32 पर्सेंट, नोमुरा ट्रस्ट एंड बैंकिंग ने 4.16 पर्सेंट, गोल्डमैन सैक्श ने 3.31, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट, फ्रैंकलिन टेंपल्टन म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है।

एसबीआई म्यूचुअल फंड, बिरला म्यूचुअल फंड ने भी ली हिस्सेदारी

इसी तरह देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट, आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट, निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। कोटक म्यूचुअल फंड ने 2.46 पर्सेंट, मोर्गन स्टेनली इंडिया ने 2.27 पर्सेंट, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट ने 2.27 पर्सेंट, पायोनियर इन्वेस्टमेंट ने 1.89 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। इसी तरह एचडीएफसी लाइफ, मिरै म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी फंड, कैनरा रोबैको, एचएसबीसी, इन्वेस्को और एलएंडटी म्यूचुअल फंड आदि ने हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी 6,479 करोड़ रुपए जुटाएगी आईपीओ से

देश में फार्मा सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा ग्लैंड फार्मा का इश्यू 9 को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के ऊपरी भाव यानी 1,500 रुपए के आधार पर कंपनी 6,479 करोड़ रुपए इससे जुटाएगी। IPO के लीड मैनेजर में सिटी, नोमुरा और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

Next Post

बिग बॉस 14:कविता कौशिक की री-एंट्री से पहले विंदू, काम्या, सुरभि और आरती के पेनल ने पूछे तीखे सवाल, एक्ट्रेस से नाराज नजर आए सलमान खान

EVM में गड़बड़ी:तीसरे चरण में भी चलती रही EVM की नखरेबाजी, कई बूथों पर बदली गई तब शुरू हुई वोटिंग, मतदाताओं को हुई परेशानी

0
  • 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है मतदान
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आज अंतिम चरण का मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान है। 15 जिलों के 78 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वोटिंग शुरू होते ही सुपौल के बूथ संख्या 126 और 128 पर EVM खराब हो गई। वहीं, सीतामढ़ी की बूथ संख्या 271 पर भी EVM खराब होने की खबर आई। हालांकि, EVM में शिकायत के रक्सौल, पूर्णिया, दरभंगा के कई कई बूथों पर EVM ठीक की गई है। अब तक 14 EVM बदल दी गई है। मशीन में गड़बड़ी होने से मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है। दैनिक भास्कर की टीम आपको लगातार EVM से जुड़ी हर एक खबर को अपडेट कर रही है।

दो EVM से संशय में मतदाता

वाल्मीकिनगर में लोकसभा उप चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से वोटर्स को काफी परेशानी हुई। बूथ के अंदर दो EVM रखे थे। लेकिन वोटर्स एक ही EVM का बटन दबाकर बाहर निकल जा रहे थे। उन्हें पता नहीं था कि दूसरे EVM का बटन भी उन्हें दबाना है। एक ही बीप की आवाज सुनने की वजह से बाहर निकलते ही दोबारा अंदर भेजा जा रहा था। मतदाताओं को दोबारा बताया गया कि पहले लोकसभा का बटन दबाना है, फिर विधानसभा के लिए।

इन बूथों पर भी EVM खराब

  • मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में बूथ संख्या 28 पर EVM खराब
  • मुजफ्फरपुर के औराई में बूथ संख्या 149 पर भी EVM खराब
  • पूर्णिया की बूथ संख्या 61क पर EVM में खराबी से मतदाताओं में आक्रोश
  • धमदाहा के 15,15a, 85,148 पर EVM में खराबी
  • सुपौल की बूथ संख्या 46 पर EVM में खराबी
  • निर्मली विधानसभा की बूथ संख्या 246 पर EVM में आई खराबी
  • बेतिया की बूथ संख्या 82 ए पर EVM में आई खराबी
  • मधेपुरा के बिहारीगंज की बूथ संख्या 119 पर EVM खराब
  • मधेपुरा के बूथ नंबर 279 पर EVM में आई खराबी
  • मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 119 पर EVM में आई खराबी
  • बेतिया के 129 ए पर भी EVM खराब
  • औराई विधानसभा की बूथ संख्या 63A पर EVM खराब
  • वाल्मीकिनगर नगर के मंगलपुर में बूथ नंबर 146, 147 पर EVM में आई खराबी
  • पूर्णिया की बूथ संख्या 108 और 109 पर नहीं काम कर रही EVM
  • पूर्णिया के बूथ नंबर 70 पर भी EVM खराब
  • दरभंगा के बूथ संख्या 225 पर EVM खराब
  • अररिया के बूथ नंबर 177 पर EVM खराब
  • पूर्णिया 108 और 109 बूथ पर EVM खराब

इन बूथों पर EVM को किया गया दुरुस्त

  • पूर्णिया की बूथ संख्या 61क पर ठीक की गई EVM
  • बनमनखी के बूथ नंबर 42 पर ठीक की गई EVM वोटिंग शुरू
  • नरकटियागंज के बूथ नंबर 36 पर ठीक की गई EVM, मतदान शुरू
  • रक्सौल की बूथ संख्या 199 और 255 ठीक की गई EVM
  • निर्मली विधानसभा की बूथ संख्या 46 पर ठीक हुई
  • पूर्णिया 108 और 109 बूथ पर EVM ठीक की गई
  • सीतामढ़ी की बूथ संख्या 271 पर भी EVM ठीक हुई
  • सुबह के 9 बजे तक 14 EVM को बदला गया

पहले के दो चरणों में भी खराब हुई थी EVM

दूसरे फेज में भी कई बूथों EVM खराब होने की खबरें आई थी। वहीं, पहले फेज में 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। 28 अक्टूबर को भी मतदान शुरू होते ही 50 से अधिक मतदान केंद्रों पर EVM खराब होने की शिकायतें आने लगी थी। रोहतास, कैमूर, आरा, बोधगया के कई बूथों पर EVM को ठीक करने में 3 घंटे लग गए थे. मतदाताओं को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था।

क्या सुरक्षा मानकों को पूरा कर रहा है आपके नौनिहालों को ढोने वाला स्कूल बस, 24 स्कूलों को भेजा गया नोटिस  

आखिरकार बदल गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकारी पता, शिफ्ट हुए 7 सर्कुलर रोड

 

अनुबंध पर कार्यरत चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने का आदेश, धरने पर बैठे कर्मी

सीसीएल के बंद खदान में चाल धंसी, कई लोहा चोरों के दबने की आशंका

रांची : अरगोड़ा में बंद घर का ताला तोड़ 12 लाख की चोरी

बिग बॉस 14:कविता कौशिक की री-एंट्री से पहले विंदू, काम्या, सुरभि और आरती के पेनल ने पूछे तीखे सवाल, एक्ट्रेस से नाराज नजर आए सलमान खान

0

वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के महज एक हफ्ते में बिग बॉस 14 से एविक्ट हो चुकीं कविता कौशिक दोबारा घर में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। कविता इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में ही घर में एंटर होने वाली हैं लेकिन इससे पहले उन्हें सेलिब्रिटी पेनल का सामना करना होगा। इस पेनल ने में शो के फॉर्मर विनर विंदू दारा सिंह, एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी, आरती सिंह और नागिन 5 एक्ट्रेस सुरभि चांदना भी शामिल होने वाली हैं। इस सवाल-जवाब के दौरान सेलेब्स ने कविता से उनकी नेगेटिव छवि बनने, वोट आउट होने और ऐजाज से लड़ाई पर कुछ तीखे सवाल किए।

आपकी करनी और कहने में इतना फर्क क्योंः

इस हफ्ते वीकेंड में सलमान खान कविता का दोबारा शो में स्वागत करने वाले हैं। सलमान ने कविता से कहा, आपके पास घर में दोबारा एंट्री लेने का सुनहरा मौका है लेकिन सिर्फ तब जब आप स्पेशल पेनल को इंप्रेस करेंगी। इस दौरान आरती सिंह ने उनसे पूछा कि आपने खुद सबको घर में कहा कि चिल्लाओ मत, रूड मत हो, लेकिन आपने खुद इतना चिल्लाया और आप सबसे इतनी रूड हुईं। तो करनी और कटनी में इतना फर्क क्यों।

क्यों कविता को जनता ने वोट आउट कर दियाः सुरभि चंदना

सुरभि ने कविता से पूछा कि आप इतनी बड़ी एक्ट्रेस हैं, आपको जनता का इतना प्यार मिला है। तो वो क्या वजह है कि जनता आपसे नाराज हो चुकी है। आपको वो वोट्स नहीं मिले जो मिलने चाहिए थे। इसके अलावा विंदू दारा सिंह और काम्या पंजाबी ने भी कविता से उनके और ऐजाज के झगड़े पर सवाल उठाए हैं।

शो का एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया है जिसमें सलमान खान स्पेशल पेनल की चारों सदस्यों से पूछते हैं कि कविता को शो में भेजना चाहिए या नहीं। हालांकि स्पॉटब्वॉय के खबरी के अनुसार कविता पहले ही शो में एंट्री ले चुकी हैं। कविता को शो में दोबारा बुलाने का फैसला शो की गिरती टीआरपी के चलते लिया गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि कविता को शो में रखना टीआरपी के लिए फायदेमंद साबित होगा।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सेमिनार का आयोजन, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

SIRB महिला जवान का दर्द- विभाग सुन लेता तो नहीं मरता मेरा बच्चा, देखें वीडियो

जामताड़ा में सड़क हादसा: गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर टायर फटने से पलटी बस, 30 लोग घायल

अमित शाह आज आ रहे भोजपुर, वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर टूटेगा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को केजीएफ दे रही तगड़ी टक्कर, 10वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई

सीक्रेट सगाई:बिग बॉस 9 फेम प्रिया मलिक ने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई के एक साल बाद की अनाउंसमेंट, पहले पति से तलाक के चलते रखा सीक्रेट

0

प्रिया ने की पहले पति की तारीफ

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान अपने पहले पति भूषण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भूषण बहुत अच्छे इंसान हैं और उन्हें खुशी है कि तलाक काफी सम्मान के साथ और दोनों की रजामंदी से हुआ है। प्रिया ने करण बख्शी से अपने रिलेशनशिप की बात खुद सबसे पहले अपने पति से शेयर की थी। तलाक के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस ने 28 अक्टूबर 2019 को सगाई भी कर ली थी।

प्रिया के मंगेतर करण बख्शी एक दिल्ली आधारित इंटरप्रन्योर हैं जिनसे एक्ट्रेस अगले साल दीवाली के आस-पास शादी करेंगी। एक्ट्रेस की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भूषण से साल 2008 में हुई थी। उस समय प्रिया महज 21 साल की थीं। एक्टिंग के अलावा प्रिया अपनी बेहतरीन शायरी और ओपन माइक सेशन के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने दिया इस्तीफा, कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके अर्थशास्त्री सुमन बेरी संभालेंगे पदभार

वाशिंगटन में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

धूमधाम से मनायी गयी मासस की 50वीं वर्षगांठ, गरीब-गुरबों की लड़ाई जारी रखने का लिया गया संकल्प

अवैध संबंध के चक्कर महिला की हत्या, कुंआ से बरामद हुआ शव

उपायुक्त संदीप सिंह का फोटो लगाकर कोई भेज रहा है उपहार, 7249402773 मोबाइल नंबर से रहे सावधान

विधायक नीरा यादव की सुपुत्री की शादी में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सफल दांपत्य जीवन की दी शुभकामनाएं

 

जेठालाल का गुस्सा:वेब शोज में गालियों के इस्तेमाल पर भड़के दिलीप जोशी, बोले- क्या आप अपने पैरेंट्स से ऐसे बात करते हैं?

0

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने वेब सीरीज में इस्तेमाल होने वाले अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर नाराजगी जाहिर की है। स्टैंडअप कॉमेडियन सौरभ पंत के यूट्यूब पॉड-कास्ट पर उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हम कुछ अच्छा कंटेंट देख सकते हैं। कुछ अच्छे परफॉर्मेंस देख सकते हैं। लेकिन इनमें बेवजह के अपशब्दों का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने वेब सीरीज में इस्तेमाल होने वाले अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर नाराजगी जाहिर की है। स्टैंडअप कॉमेडियन सौरभ पंत के यूट्यूब पॉड-कास्ट पर उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हम कुछ अच्छा कंटेंट देख सकते हैं। कुछ अच्छे परफॉर्मेंस देख सकते हैं। लेकिन इनमें बेवजह के अपशब्दों का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है।

‘बिना गाली भी अच्छा काम किया जा सकता है’

दिलीप जोशी ने उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे कि मैंने हाल ही में ‘बंदिश बैंडिट्स’ देखी। वह बेहतरीन है। इसमें जबर्दस्त परफॉर्मेंस और शंकर-अहसान-लॉय का शानदार संगीत है। लेकिन इसमें एक ऐसा किरदार है, जो गाली देने में सहज नहीं है। यह वाकई अजीब है।”

“मैं नहीं जानता कि इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल का कोई क्लॉज होता है या नहीं? लेकिन इनके बिना भी आप अच्छा काम कर सकते हैं। जैसे राज कपूर जी, ऋषिकेश मुखर्जी जी और श्याम बेनेगल जी ने कालजयी काम किया है। उन्हें कभी महसूस नहीं हुआ कि अपने काम में गाली को शामिल किया जाए।”

‘…तो फिर नहाते भी दिखा दीजिए’

दिलीप जोशी ने तंज कसते हुए आगे कहा, “अगर आप वाकई रियलिटी दिखाना चाहते हैं तो फिर इसके नाम पर लोगों का टॉयलेट जाते और नहाते भी दिखा दीजिए। आप ऑडियंस को क्या परोसते हैं? यह मायने रखता है। आप जो देखते हैं, वह आपके साथ रह जाता है।”

“क्या आप ऐसा समाज बनाना चाहते हैं, जहां लोग सिर्फ गाली देकर बात करते हों। हर चीज की लिमिट होती है। अगर कोई चीज लिमिट में है तो वह एन्जॉय करने लायक होती है। लेकिन अगर लिमिट से बाहर हो जाए तो आपके लिए परेशानी का सबब बन जाती है।”

‘क्या गाली देना आगे बढ़ना है?’

दिलीप ने सवाल उठाते हुए कहा, “मैं समझ सकता हूं कि वक्त के साथ बदलना और आगे बढ़ना बहुत जरूरी है। लेकिन क्या गाली देना आगे बढ़ना है? जो पश्चिमी देशों में हो रहा है, उसे आप अपने यहां चाहते हैं। पश्चिम पूरब की संस्कृति की ओर देख रहा है। हमारे देश की संस्कृति और परम्पराएं सबसे पुरानी हैं।”

“हमारे कल्चर में बहुत सी चीजें शानदार हैं। यह जाने बगैर आप पश्चिम को फॉलो कर रहे हैं। वे अपने कल्चर में F शब्द का इस्तेमाल बहुत करते हैं। इसलिए उनके शोज और कंटेंट में यह अननेचुरल नहीं लगता। लेकिन यहां ऐसा नहीं है। क्या आप अपने पैरेंट्स से इस बात करते हैं?”

कौन बनेगा करोड़पति 12:20 साल से मामा शो में आने की कोशिश में लगे, भांजे हार्दिक पाटिल ने 12.50 लाख रुपए जीतकर मार ली बाजी

0

मुंबई के रहने वाले हार्दिक पाटिल ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में 12.50 लाख की राशि जीती है। 24 वर्षीय हार्दिक की मानें तो उनके बड़े मामाजी पिछले 20 सालों से इस शो में आने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें देखकर ही हार्दिक ने पिछले साल से केबीसी में भाग लेने की कोशिश की और खुशकिस्मती से इसी साल उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल गया।

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, हार्दिक ने बताया, “सच कहूं तो मैंने कभी इस शो में पार्टिसिपेट करने के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा था। मेरे बड़े मामाजी को केबीसी से काफी लगाव है। जब से ये शो शुरू हुआ हैं (सन 2000) में तब से वे इस शो में आने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें देखकर ही मुझे थोड़ा इंटरेस्ट जगा। पिछले साल से मैं उनके साथ रहने लगा हूं और उन्हें देखकर मैंने पिछले सीजन में पहली बार कोशिश की। उस वक्त मेरा नंबर नहीं लगा। हालांकि इस साल मेरी कोशिश कामयाब रही। उनकी वजह से मैं यहां तक पहुंच पाया।”

अपनी शो की जर्नी के बारे में हार्दिक आगे बताते हैं, “मैंने रकम जीतने से ज्यादा अपना बेस्ट देने पर पूरी कोशिश की। जब पहला सवाल अमिताभ बच्चन जी ने पूछा तब काफी नर्वस हो गया था। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, मिस्टर बच्चन ने मुझे कम्फरटेबल किया और मैं भी रिलैक्स महसूस करने लगा। 12.50 के सवाल तक सभी लाइफलाइन खत्म हो गई थीं। उसका जवाब मैंने पढ़ा था लेकिन मैं आश्वस्त नहीं था। मैंने सोचा नहीं था कि मैं इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगा। संतुष्ट नहीं था, इसीलिए रिस्क नहीं लिया। जाहिर है 12.50 एक बड़ी रकम है, मैं इसे खोना भी नहीं चाहता था और इसीलिए बीच में ही शो छोड़ने का फैसला ले लिया।”

हार्दिक प्रोफेशन से इंजीनियर हैं। मुंबई में उनकी एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की दुकान है और साथ ही वे डिजिटल बिजनेस का भी हिस्सा है। बातचीत के दौरान हार्दिक ने बताया कि वे इस जीती हुई रकम को अपने बिजनेस में इस्तेमाल करेंगे। वे कहते हैं, “शो में जाने से पहले ही मैंने सोचा था कि जो भी रकम जीतूंगा उससे मैं अपना बिजनेस आगे बढ़ाऊंगा। फिलहाल मैं ऑनलाइन हर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को बेचता हूं और इसी प्रोफेशन को मैं इन पैसों से आगे बढ़ाना चाहता हूं।”

नवादा में शॉर्ट सर्किट से सिमेट्री पाइप दुकान में लगी आग

ब्रह्मराक्षस 2:57 वर्षीय रूपा दिवेतिया ब्रह्मराक्षस 2 शो में करेंगी एक्शन सीन्स, बोली, “इससे पहले जब एक्शन किया था तो 30 साल की थी”

0

एकता कपूर निर्मित टीवी शो ‘ब्रह्मराक्षस 2’ जल्द ही छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है। शो में निक्की शर्मा और पर्ल वी. पुरी लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ जानी-मानी टेलीविजन एक्ट्रेस रूपा दिवेतिया भी होंगी, जो अपने अनोखे रोल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार हैं।

टेलीविजन इंडस्ट्री में लंबा वक्त गुजारने और कई तरह के नेगेटिव और पॉजिटिव किरदार निभाने के बाद अब रूपा करीब 15 साल बाद सुपर-नैचुरल शो में नेगेटिव रोल करती नजर आएंगी। 57 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस एक्शन सीन करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वो अपने इस नए रोल को भी बेहद रोमांचक और एक अनोखी चुनौती मानती हैं।

अपने किरदार के बारे में रूपा दिवेतिया ने बताया, “मैं लंबे समय बाद एक 70 साल की औरत का अनोखा किरदार निभा रही हूं, जो एक तांत्रिक की छाया और उसकी पत्नी है जिसमें कुछ अजीब-से गुण हैं। ये रोल उन भूमिकाओं से काफी अलग है, जो मैंने अब तक निभाए हैं। मैंने करीब 15 साल पहले एक सुपर-नैचुरल किरदार किया था और मैं एक बार फिर वही अनुभव करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस किरदार ने कई मामलों में मेरे लिए एक नई चुनौती लाई है। जहां यह किरदार नेगेटिव है, वहीं यदि तंत्र-मंत्र की भाषा में कहा जाए तो उसकी अपनी विचित्र खासियत भी हैं।”

फिट रहने की कोशिश कर रही हूंः रूपा

इस शो में रूपा अपनी उम्र को नजरअंदाज करके एक्शन दृश्य परफॉर्म करने के लिए भी उत्साहित हैं। इस बारे में बताते हुए वह कहती हैं, “मैंने पहले भी कुछ एक्शन दृश्यों की शूटिंग की थी, जब मैं एक लेडी माफिया का किरदार निभा रही थी। लेकिन उस समय मैं 30 साल की थी और अब मैं 57 साल की हूं (हंसते हुए)। इतने वर्षों बाद इस उम्र में एक्शन दृश्यों की शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण तो है ही लेकिन साथ ही बड़ा रोमांचक भी है। मेरा किरदार शारीरिक रूप से मजबूत है, जो भले ही 70 साल की है, लेकिन उसमें 17 साल की उम्र वाली एनर्जी है। इसलिए मैं इस समय फिट रहने की कोशिश कर रही हूं और सच कहूं तो मैं हमेशा स्वस्थ रही हूं इसलिए यह सारा काम मेरे लिए आसान हो जाता है।

आगे रूपा ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, “इसके अलावा मेरे क्रू मेंबर्स और मेरी टीम ने भी शूटिंग के दौरान मुझे काफी सपोर्ट किया। भले ही इस उम्र में दौड़ना और कूदना मुश्किल हो लेकिन उन्होंने मेरी सीमाओं और क्षमता को समझते हुए उस हिसाब से एडजस्ट किया।” बता दें, ये शो 22 नवंबर से प्रसारित होगा।