जमशेदपुर : शहर में टूटे और फटे होडिंग को फिर से किया जाएगा दुरुस्त, जेएनएसी ने की पहल
विज्ञापन बिन वीरान लग रहा शहर
जमशेदपुर : समान काम का समान वेतन की मांग पर सदर अस्पताल के अनुबंध चिकित्साकर्मियों ने लगाया काला बिल्ला
जमशेदपुर : खासमहल सदर अस्पताल में अनुबंध चिकित्सा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर जोरदार आंदोलन किया । इनके आंदोलन का समर्थन झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने दिया है। 9 महिने पहले नियमित करने या फिर समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर अनुबंध चिकित्सा कर्मियों की ओर से आंदोलन का रूप अख्तियार है। सरकार की ओर से इन्हें आश्वासन दिया गया था कि बहुत जल्द एक कमेटी का गठन कर इनकी मांगों पर निर्णय लिया जाएगा । कुछ नहीं हुआ तब वे आंदोलन पर उतर गए हैं। पूरे राज्य भर में आंदोलन चल रहा है। ये लोग तीन 3 जून इसी तरह से काम करेंगे। बावजूद अगर सरकार फैसला नहीं लेती है तो 4 तारीख से ये सभी होम आइसोलेशन में चले जाएंगे। अस्थाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्णचंद्र महतो ने बताया कि सरकार अनुबंध चिकित्सा कर्मियों को स्थाई करे या समान काम का समान वेतन दे या फिर 60 साल की नौकरी की गारंटी ले । अन्यथा आगे चलकर उग्र रूप से आंदोलन किया जाएगा।
जमशेदपुर : इनसाइड झारखंड के डायरेक्टर स्व. प्रवीण सिंह को कदमा में दी गई श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : इनसाइड झारखंड न्यूज के डायरेक्टर स्व. प्रवीण सिंह को मंगलवार को कदमा केएफ टू में श्रद्धांजलि दी गई। काली पूजा कमेटी के सदस्यों की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान ही गरीबों के बीच भोजन का भी वितरण किया गया। इसके पहले स्व. प्रवीण सिंह के चित्र पर उनके बड़े भाई ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह और अनुज विनायक सिंह ने माल्र्यापण किया। इस बीच मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
Highlights
श्रद्धांजलि सभा में ये थे मौजूद
मौके पर श्रद्धांजलि सभा में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, विनायक सिंह, अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव अशोक सिंह, आयोजन समिति के अमृत लाल, अरूण सिंह, पवन सिंह, हरिओम प्रसाद, देबु पाल, बबलु गोराई, मुकेश सिंह, संतोष महतो, बप्पा घोष, श्यामा दास, बसंत तिवारी, बाबू समेत बड़ी संख्या में कमेटी के लोग व स्थानीय लोग मौजूद थे।
झारखंड में कोरोना का कहर : रिम्स में तीन मरीजों की मौत
जमशेदपुर : सोनारी में बाइक खड़ी करने के विवाद में हुई मारपीट का मामला पहुंचा एसएसपी दरबार
जमशेदपुर :
सोनारी थाना क्षेत्र में बाइक खड़ी करने को लेकर पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में न्याय करने की मांग को लेकर
Highlights
मंगलवार को घायल परिवार के लोगों ने मंगलवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर उनसे न्याय करने की गुहार लगाई।
एसएसपी से मिलने के लिए पहुंचे लोगों का कहना था कि इस मामले का समाधान बातचीत करके भी हल किया जा सकता है।
मारपीट की घटना के बाद थाने में शिकायत करने पर किसी तरह की पहल नहीं की थी। अंतत: परिवार के लोग मामले को
लेकर एसएसपी तक पहुंचे हैं। घटना में कुल तीन लोग घायल हुए थे। इसमें से एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। महिला के
सिर पर गंभीर चोटें आई है।
जमशेदपुर : पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला पहुंचा एसएसपी कार्यालय
जमशेदपुर : परसूडीह के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से की सड़क पर कब्जा करने की शिकायत
जमशेदपुर : परसूडीह के गदड़ा तिलका नगर के रहने वाले 50 परिवार के आने जाने वाली वर्षों पुरानी सार्वजनिक सड़क को एस एस इंटरप्राइजेज के शैलेंद्र सिंह ने बांस से घेर दिया है। इसके विरोध में बस्ती के लोग मंगलवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। बस्ती के पीड़ित राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि तिलका नगर गदड़ा गोविंदपुर में शैलेंद्र सिंह के द्वारा जमीन बेची गई थी। बगल में उनकी कंपनी है। उनके द्वारा एक नंबर रोड से आने जाने वाले सड़क को घेर दिया गया। इससे क्षेत्र के रहने वाले 50 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। कोविड-19 के दौरान आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
जमशेदपुर : युवा आवाज ने जरूरतमंदों के बीच किया राशन का वितरण
जमशेदपुर : युवा आवाज की ओर से मंगलवार को जरूरतमंदो के बीच राशन और बिस्कुट का वितरण किया।इस बीच उनकी ओर से आश्वासन दिया गया कि आगे चलकर भी इस तरह का कार्य किया जाएगा। राशन वितरण पर मुख्य रूप से युवा आवाज के संस्थापक सागर तिवारी, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सूरज तिवारी, नितीश पांडे, रोशन सिंह, अमरेंद्र और जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी मौजूद थे।
जमशेदपुर : शहर के अधिवक्ता 18 प्लस का वैक्सीन लेने सपरिवार घरों से बूथ पर पहुंचे
जमशेदपुर : शहर के अधिवक्ता 18 प्लस का वैक्सीन लेने के लिए मंगलवार को सपरिवार बूथ तक पहुंचे। यहां पर सभी लोगों को कतार में खड़े हुए देखा गया। सभी लोगों ने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वैक्सीन लिया। मौके पर कुछ लोगों से बात-चीत करने पर उनका कहना था आज कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सभी को डोज लेने की जरूरत है। सरकार की ओर से जो दिशा-निर्देश देने का काम किया जा रहा है उसे सभी को मानने की जरूरत है। तभी भारत कोरोना की जंग जीत सकता है। बताया गया कि करीब 550 परिवार के सदस्य वैक्सीन लेने बूथ तक पहुंचे हुए थे।
जमशेदपुर : परसूडीह में जेबीवीएनएल कर्मचारी के कनपट्टी पर हथियार सटाकर 20,300 की लूट
जमशेदपुर : परसूडीह ईलाके में रंगदारों का कितना बोल-बाला है यह 31 मर्ई की रात देखने को मिला। यहां पर जेबीवीएनएल के कर्मचारी की कनपट्टी पर हथियार सटाकर 20,300 रुपये लूट लिया गया। घटना के बाद मामला परसूडीह थाने में भी पहुंचा। दो दिनों के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर मामले को भुक्तभोगी एसएसपी के पास लेकर गए और न्याय की गुहार लगाई।
सरोज अपने साथियों के साथ आया था रंगदारी मांगने
घटना के बारे में जेबीवीएनएल के कर्मचारी नीतीश कुमार ने इसकी शिकायत एसएसपी से मंगलवार से की और कहा है कि रंगदारी मांगने के लिए उसके पास सरोज अपने 8-10 बदमाशों के साथ आया था। रंगदारी देने से आना-कानी करने पर उसके साथ पहले मारपीट की गई। उसके बाद सरोज ने कनपट्टी पर हथियार सटा दिया और जेब से नकद 20 हजार 300 रुपये निकाल लिए।
अपहरण करने की दी धमकी
नीतीश का कहना है कि उसे बदमाशों ने ट्रॉफिक कॉलोनी आवास से अपहरण कर लेने की भी धमकी दी है। उसका कहना है कि वह अंडर ग्राउंड केबुल का काम करा रहा था। इसके पहले भी जब उसने परसूडीह ईलाके में काम शुरू कराया था, तब भी रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर काम को रुकवा दिया था।
जमशेदपुर में बेकाबू हुआ कोरोना, हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित
Highlights
चाईबासा : मंत्री मिथिलेश ठाकुर का दावा जल्द कोरोना महामारी से मुक्त होगा झारखण्ड
चाईबासा : मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है की बहुत जल्द झारखण्ड कोरोना महामारी से मुक्त होगा । उन्होंने कहा की राज्य के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन कम संसाधन में भी कोरोना को काबू करने का उल्लेखनीय कार्य किया है । केंद्र सरकार के उदासीनता के बावजूद सरकार ने दिखा दिया की कोरोना से लड़ाई में सीएम कितने प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं । नतीजा यह है की चाईबासा अब अनलॉक की तरफ बढ़ गया है । केंद्र सरकार की तरह हम रातों-रात फैसला लेकर जनता को मुसीबत में डालने का काम नहीं करते इसलिए सीएम सभी का सुझाव लेकर कदम आगे बढ़ा रहे हैं । कोरोना से जंग में जनता का भी सीएम हेमंत सोरेन को पूरा साथ मिल रहा है यही वजह है की झारखण्ड सरकार कोरोना को काबू कर पाने में सफल है ।
आम लोगों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अधिकारियों को दिया निर्देश
Highlights
चाईबासा : चाईबासा और चक्रधरपुर में भी शुरू हुई मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा
मंत्री मिथिलेश ठाकुर की जायेगी सदस्यता, सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर किया दावा
चाईबासा : मंत्री ने किया मंगला हाट का दौरा, पीड़ित दुकानदारों को मिलेगा मुआवजा
चाईबासा : झारखंड के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चाईबासा मंगला हाट का दौरा किया । मंगला हाट की नौ दुकाने आगलगी की घटना में जलकर राख हो गयी थी । मंत्री इसी घटना में हुए नुकसान का अवलोकन करने और पीड़ित दुकानदारों से मिलने मंगला हाट पहुंचे थे । मंत्री ने मौके पर पहुँच
बाज़ार का जायजा लिया वहीँ जली हुई दूकान को भी देखा । मंत्री ने इस घटना पर दुःख जताया और कहा की ऐसी घटनाएँ हर साल होती है जिसमें गरीब दुकानदारों को बड़ा नुक्सान होता है । उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए बाज़ार की सभी दुकानों को कानूनी रूप से व्यवस्थित करने का निर्देश चाईबासा कार्यपालक पदाधिकारी को दिया । वहीँ अपने मंत्रालय के तरफ से फौरी राहत देते हुए 15-15 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की ।
Highlights
कॉमन सिविल कोड के बाद अब नयी शिक्षा नीति पर भाजपा जदयू में टकराव, क्या जुदा हो सकती है दोनों की राह
जीतन राम मांझी ने दलितों को दी नसीहत, कहा- मूर्ख ब्राह्मण से ना कराएं धार्मिक कर्मकांड
370 खत्म होने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, घाटी को 20 हजार करोड़ की सौगात
क्या छात्रों में बढ़ रही है हिंसक मनोवृति? डिनोबिली स्कूल के बाद अब डी.ए.वी, धनबाद में हुआ बबाल
Rohtas Big breaking-ड्रैकुला बनी पत्नी, दांत से काट कर पति को सुलाया मौत की नींद