रास्ते के लिए 100 घंटे का सत्याग्रह

0

दानापुर: मंगलवार को दानापुर के लोदीपुर चांदमारी सड़क को सेना के द्वारा जबरन बंद करने को लेकर लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन और ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के द्वारा दानापुर के डीपीएस मोड़ के पास 100 घंटे का सत्याग्रह शुरू किया गया है। 100 घंटे के इस सत्याग्रह आंदोलन के पहले चरण में मंगलवार 24 अगस्त को 10 बजे दिन से 26 अगस्त 12 बजे दिन तक 50 घंटे का धरना एवं दूसरे चरण में 27 अगस्त को 11 बजे दिन से 29 अगस्त को 1 बजे दिन तक भूख हड़ताल किया जाएगा। 

सेना के द्वारा बैरेक संख्या-1 के आम रास्ते को बंद कर दिया गया जिसको लेकर लोदीपुर चांदमारी के सैंकडो ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो रास्ते के बंद होने से इलाके के चांदमारी, लोदीपुर, सिकन्दपुर, रघुरामपुर, महुअरी बगीचा, बृजनारायणपुर सहित 22 गांवों के लगभग 15 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। एनएच 30 से मात्र 300 मीटर की दूरी को दूसरे रास्ते से 6-8 किलोमीटर घूम कर जाने को ग्रामीण विवश है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क बंद होने की वजह से कई विद्यार्थियों की पढ़ाई छुट गयी तो दूसरे रास्ते से अस्पताल ले जाने के क्रम में कई मरीजों की जान चली गयी। सत्याग्रह कर रहे ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित चार मार्गों के निर्माण तक कम से कम लोदीपुर चांदमारी रास्ते से ग्रामीणों को आने-जाने दिया जाए। इनकी मांग है कि शांतिपूर्ण वार्ता के लिए दानापुर एसडीओ द्वारा बुलाकर प्रतिनिधि मंडल के ऊपर दर्ज मुकदमा दानापुर थाना केस संख्या 559/20, 29.09.2020 समेत आंदोलन के दौरान सभी दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाये।

रिपोर्ट : अनिल कुमार

अपहरण से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

0

पटना:- बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर इलाके से गायब 24 वर्षीय बिट्टू का कोई सुराग न मिलने से नाराज परिजनों ने NH-30 को जाम कर जम कर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर खोजने में कोतही बरतने का आरोप लगाया, साथ ही बिट्टू का अपहरण उसके दोस्तों द्वारा किये जाने की आशंका व्यक्त की।

जाम लगने से NH-30 पर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची ने आक्रोशित लोगों को समझा कर किसी प्रकार जाम हटवाया।

बता दें कि 24 वर्षीय बिट्टू चार दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ बर्थ डे मनाने गया था। लेकिन तब से वापस नहीं लौटा। थक-हार कर परिजनों ने थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया था।

रिपोर्टः- उमेश

रैयतों ने किया भौरा फेज-4 को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आह्वान

0

झरिया: मुआवजा और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर झरिया भौरा क्षेत्र के रैयतों ने भौरा फेज-4 को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आह्वान किया है। रैयतों का कहना हैं कि बीसीसीएल और इसकी आउटसोर्सिंग कंपनी मनमर्जी तरीके से खनन रही है। रैयतों को न तो मुआवजा दिया गया और न ही सुचारु रुप से  विस्थापित किया गया।

रैयतों का कहना है कि सड़क के अभाव में रैयतों को आने-जाने में कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। जबकि बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी ने पक्की सड़क के निर्माण का वादा किया था। मजबूर होकर रैयत एवं स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है। जब तक बीसीसीएल प्रबंधन रैयतों की मांग को पूरा नहीं करती है तब तक बंद जारी रहेगी।

रिपोर्टः-अनिल

मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

0

नालन्दा : राजगीर तिलैया रेलखंड के नेकपूरा के पास मालगाड़ी की 10 बोगी पटरी से उतर गई है। बता दें कि मालगाड़ी तिलैया से कोयला लेकर बाढ़ बीटीएसएस जा रही थी जहां राजगीर के नेकपुरा गांव के पास पटरी से उतर गई। जिसके कारण राजगीर तिलैया रेलखंड पर सभी तरह के ट्रेन की आवागमन बाधित हो गई है। फिलहाल मालगाड़ी की पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।

रिपोर्ट : सोनू पांडेय

गायब बिट्टू का नहीं मिला सुराग, NH-30 को जाम कर परिजनों ने किया हंगामा

0

पटना : पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर इलाके से गायब 24 वर्षीय बिट्टू का कोई सुराग नहीं मिलने से नाराज परिजनो ने NH-30 को जाम कर हंगामा किया। साथ मे पुलिस पर खोज-बिन करने में लापरवाही का आरोप लगाया। वही NH-30 पर जाम लगने से छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया और जाम को हटा कर परिचालन सामान्य हुआ।

बेगमपुर का रहने वाला 24 वर्षीय बिट्टू 4 दिन पहले घर से दोस्तो के साथ बर्थ डे पार्टी में गया था। फिर घर वापस नही लौटा। रहस्मय ढंग से गायब बिट्टू का कोई सुराग नही मिलने के बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया लेकिन तीन दिन बाद भी उसका कोई सुराग नही मिल सका है। परिजनों का कहना है कि दोस्तो ने उसका अपहरण किया है। वही किसी अनहोनी की आशंका से परिजन घबराए हुए है और रो-रो कर उनका बुरा हाल है। परिजनों ने बाईपास थाना की पुलिस से बिट्टू की जल्द बरामदगी की मांग कर रहे है।

रिपोर्ट- उमेश चौबे

बीजेपी और आरएसएस से देश की अखंडता और संप्रभुता को खतरा-बन्ना गुप्ता

0

बोकारो : चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में कांग्रेस पार्टी ने स्मरणोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर और जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक चौधरी ने शिरकत की। मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। बन्ना गुप्ता ने उपस्थित नेता और कार्यकर्ताओं को इंदिरा गांधी के द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। वर्तमान सरकार की विफलताओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।

इस दौरान बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस बिगुल फूंक चुकी है। असली देशभक्त को बीजेपी के लोग नकली देशभक्त बता रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग देश की अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफराज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मानें तो राज्य में कोरोना कंट्रोल में है। लेकिन कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता बिना मास्क के और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दिखे।

रिपोर्ट : चुमन कुमार

वर्चुअल तरीके से हुई बाबूलाल से जुड़े दलबदल मामले की सुनवाई

0

रांचीः भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दल-बदल मामले की सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष न्यायाधिकरण में हुई। बता दें कि यह पहला मौका है, जब दलबदल मामले की सुनवाई वर्चुअल तरीके से की गयी है। मामले की सुनवाई के दौरान बाबूलाल मरांडी के अधिवक्ता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में प्रारंभिक आपत्ति फाइल की है। बाबूलाल मरांडी को भाजपा में शामिल होने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग का आदेश आ चुका है। इसलिए मामले की सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट में नहीं की जा सकती। वहीं विधायक प्रदीप यादव,  बंधु तिर्की तथा दीपिका पांडेय की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने कहा कि दल-बदल का मामला स्पीकर के क्षेत्राधिकार में है। भारत निर्वाचन आयोग को इसमें कोई शक्ति प्राप्त नहीं है। जबकि पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जे.वी.एम की टिकट पर चुनाव जीत कर बाबूलाल मरांडी बीजेपी में शामिल हुए है, यह जनादेश का अपमान है, इसलिए मामले में दलबदल के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

रिपोर्ट – मदन

बालू की निकासी पर रोक के बावजूद अवैध खनन जारी

0

औरंगाबाद : बिहार में बालू के खेल की पोल खोलते हुए पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होने साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगो की औकात ट्रैक्टर खरीदने की नही थी, आज वे बालू के अवैध धंधे से लाखो करोड़ो के मालिक हो गये है। जब बालू के गोरखधंधे में एसपी, एसडीपीओ तक नप सकते है तो बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त माइक पर भाषण देने वाले सफेदपोशों, उनके भाई-भतीजों और चमचों  पर कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती। अवैध कारोबारियों के खिलाफ न केवल कार्रवाई होनी चाहिए बल्कि इनकी संपति की भी जांच कराई जानी चाहिए।

सरकारी तौर पर एनजीटी के आदेश पर राज्य की सभी नदियों से सितम्बर तक बालू की निकासी पर रोक है। इस रोक का अनुपालन कुछ हद तक बालू निकासी का सरकारी ठेका ले रखी कंपनियों द्वारा किया भी जा रहा है। इसके बावजूद औरंगाबाद के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा के बालू कारोबार पर कार्रवाई के दावों के बीच दिन के उजाले में सोन नदी के तटीय इलाकों में बालू की निकासी हो रही है और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर खुलेआम सड़कों पर सरपट दौड़ते नजर आ रहे है।

रिपोर्ट : दीनानाथ

HC ने पहाड़ों के अवैध खनन मामले में की सुनवाई, सरकार से मांगी रिपोर्ट

मंदिर में मांग भर, दिया प्रेम में धोखा

0

गया:  कानपूर की रहने वाली एक युवती ने परैया थाना क्षेत्र में रहने वाले योगेश कुमार के विरुद्ध एसएसपी कार्यालय,गया में शादी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी है।

पीड़िता के अनुसार योगेश टीटी के पद पर कानपूर में कार्यरत था। वर्षों तक चले प्रेम-प्रसंग के बाद युवक ने मंदिर में मांग भर शादी किया और पति-पत्नी की तरह रहने लगे। लेकिन करीबन एक माह पूर्व योगेश ने पीड़िता के साथ मारपीट कर अपना स्थानान्तरण गया करवा लिया। इसी बीच वह किसी अन्य स्थान पर शादी की तैयारी में था कि इसकी भनक युवती को लग गई।

पीड़िता को जब इसकी भनक लगी तो वह योगेश के घर गयी और परिजनों को वस्तु स्थिति से अवगत करवाई। लेकिन योगेश और उसके परिजनों ने पीड़िता को अपनाने से इंकार कर दिया और योगेश का भाई ने पीड़िता को रेप की धमकी दी। थक-हार कर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय, गया में शिकायत दर्ज करवाई है।

रिपोर्टः पुरुषोतम

स्क्रैप कटिंग को लेकर मासस-माले और झामुमो समर्थक हुए आमने-सामने

0

धनबाद : बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना में सद्भाव कंपनी में स्क्रैप कटिंग में वर्चस्व को लेकर मासस माले और जेएमएम आमने सामने भीड़ गए। पुलिस के सूझबूझ के कारण रण क्षेत्र में युद्ध होते-होते रह गया। दहीबाड़ी परियोजना से भाग चुके सद्भाव कंपनी अपना स्क्रैप (लोहा) काट कर ले जा रहा है। मासस का कहना है सद्भाव कंपनी में मजदूरों का पैसा बकाया है। उसी के विरोध में मासस का आंदोलन कर रहा था। आंदोलन करने जा रहे मासस माले को जेएमएम ने बीच में ही रोक लिया। जेएमएम का कहना है विस्थापित हम लोग हैं। अतः लाभ या नियोजन का कोई बात होगा तो सबसे पहले हम लोगों का हक बनता है। इसी मामले को लेकर तीनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। वही पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। कंपनी के मालिक को समस्या समाधान के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट:-संदीप कुमार शर्मा

भूख से बिलबिलाती बेटी के लिए बाप ले गया मुड़ही, चोर बताकर पुलिस ले गयी थाने