जमशेदपुर : परसूडीह के शंकरपुर में 24 घंटे के भीतर लगा नया ट्रांसफारमर

जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के प्रयास से परसूडीह के शंकरपुर में 24 घंटे के भीतर ही नया ट्रांसफारमर लगवाया गया है। इसका उद्घाटन बुधवार को विधायक ने किया। इसकी जानकारी बस्ती के लोगों ने जमशेदपुर प्रखंड के सचिव मिथुन चक्रवर्ती को दी थी। इसके बाद मामला विधायक तक पहुंचा था। इसके बाद विधायक की पहल पर 200 केवीए का नया ट्रांसफारमर बस्ती में लगवाया गया। उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क समस्या का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर प्रखंड के संजय दश, राकेश चक्रवर्ती, मनिक महतो, पुनु कोरमाकर, मुखिया बसंती गुप्ता, के.डी शर्मा, शिशिर गुप्ता, सागर पत्र, गुरु चरण पात्रों, गणेश मछुआ, सूरज सोरेन, विमल पाल, कार्तिक मछुआ आदि मौजूद थे।

Highlights

जमशेदपुर : डीसी साहेब प्यास बुझाइए, परसूडीह, बागबेड़ा और जुगसलाई में 10 दिनों से जलापूर्ति ठप

जमशेदपुर : परसूडीह, बागबेड़ा और जुगसलाई ईलाके में पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति ठप होने की शिकायत भाजपाइयों की ओर से बुधवार को जिले के डीसी से की गई है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिमल बैठा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला।
ढाई लाख लोगों के समक्ष जलसंकट गहराया
भाजपा नेताओं का कहना है कि उनका आकलन है कि करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग जलसंकट से परेशान हैं। उन्हें पानी के लिए दिन-रात भटकना पड़ रहा है। समस्या का समाधान नहीं होने से इस भीषण गर्मी के लोगों के पास बिलखने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं रहेगा।
क्षतिग्रस्त पाइप ठीक करने की मांग
डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक करने की मांग भाजपा की ओर से की गई है। बिमल बैठक का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। अगर शहर में एक दिन पानी नहीं आए तो कोहराम मच जाता है और नेता के साथ-साथ आम लोग भी सड़क पर उतर जाते हैं, लेकिन गांव के लोग ऐसा नहीं करते हैं।

Highlights

जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण पर जिला प्रशासन की सख्ती के कारण मात्र 3 की मौत

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में जिला प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह से सख्त है। इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को भी सख्त और चौकस कर दिया गया है। इसी का नतिजा है कि मंगलवार को मात्र 3 लोगों की ही कोरोना से मौत हुई है। मृतकों की बात करें तो मानगो, छोटा गोविंदपुर और सीतारामडेरा के रहने वाले हैं। इसी तरह से जांच में 113 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 251 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चले हैं।
जिले की सभी पुलिस बल को लगाया
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के सभी पुलिस बल को लगा दिया है। सभी थाने के सामने और चौक-चौराहों पर सख्ती से मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के भय से ही सही लेकिन लोग मास्क जरूर लगा रहे हैं। अगर मास्क नहीं लगाए हुए हैं तो वापस घर की राह पकड़ रहे हैं। जिला प्रशासन की सख्ती का ही नतिजा है कि कोरोना का प्रभाव कम हो गया है।

Highlights

जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर में घर में घुसकर लैपटॉप की चोरी

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 18, 13 ए निवासी मो. आशिफ इकबाल के घर से एक जून की रात 8 बजे से 9 बजे के बीच लैपटॉप की चोरी हो गई। आशिफ का कहना है कि घटना के समय वह अपने कमरे में लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा था। इस बीच ही वह दूसरे कमरे में चला गया। इस दौरान ही अज्ञात चोर कमरे में घुस गया और लैपटॉप की चोरी कर ली। घटना के बाद आशिफ ने इसकी लिखित शिकायत मानगो थाने में जाकर की है। मानगो पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

जमशेदपुर : झारखंड में एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 3 जून की सुबह से होगा प्रभावी

जमशेदपुर : राज्य सरकार की ओर से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने एक बैठक की और इसका निर्णय लिया है। नया लॉकडाउन 3 जून की सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएगा। बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण के कम होने पर जिले के सभी अधिकारियों की सराहना की।
दूसरे जिले में जाने वाले का लगेगा ई-पास
एक से दूसरे जिले में आना-जाना करने वाले लोगों को ई-पास अब भी बनवाना होगा। पहले से जैसा अभियान जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा था, उसे जारी रखने के लिए कहा गया है। इस बार कुछ रियायतें जरूर दी गई है।
आपदा प्रबंधन के साथ हुई बैठक में ये थे मौजूद
सीएम की आपदा प्रबंधन के साथ हुई बैठक में मुख्य रूप से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आय़ुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अमिताभ कौशल और सचिव अबुबकर सिद्दीकी मौजूद थे।
सरकार की ओर से लॉकडाउन पर इस तरह के नियम लागू किए गए हैं-
★ दवा दुकानें, हेल्थ केयर एवं चिकित्सा उपकरणों से जुड़ी दुकानें बिना किसी पाबंदी के खुलेगी, खोलने का कोई टाइम नहीं होगा ।
★ सभी 24 जिलों में दोपहर 2:00 बजे तक दुकानें खुलेंगी ।
★ पेट्रोल पंप, एलपीजी एवं सीएनजी आउटलेट पर समय की पाबंदी नहीं होगी ।
★ 9 जिले में जूता चप्पल, कपड़ा, ज्वेलरी और कास्मेटिक की दुकानों को छोड़कर सारी दुकानें दोपहर दो बजे तक खुलेंगी ।
★ होटल एवं रेस्टोरेंट खुले रहेंगे जिसमें होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। होटल एवं रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी।
★ नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर स्थित ढाबे खुले रहेंगे।
★ सभी प्रकार के माल ढुलाई के लिए परिवहन व्यवस्था जारी रहेगी। वैसी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान जो परिवहन और सामानों के लॉजिस्टिक से जुड़े हैं, जारी रहेंगे।
★ कृषि एवं कृषि से जुड़ी गतिविधियां जारी रहेगी, खेतीबाड़ी के सामान की दुकान दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेगी।
★ औद्योगिक एवं खनन कार्य की गतिविधियां जारी रहेगी।
★ निर्माण से जुड़ी गतिविधियां जिनमें मनरेगा की गतिविधियां भी शामिल है उन्हें अनुमति रहेंगी, निर्माण सामग्री बेचने वाली दुकानें अपराह्न 2:00 बजे तक खुली रहेंगी।
★ ई-कॉमर्स सेवाएं जारी रहेगी (डिलीवरी एंड पिकअप) ये दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेगी।
★ जानवरों की देखभाल से जुड़ी दुकानें दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेगी।
★ शराब दुकान/वाहन के वर्कशॉप एवं गैराज दोपहर 2:00 बजे तक खुले रहेंगे।
★ भारत सरकार एवं उससे जुड़े उपकरणों के दफ्तर में 50% उपस्थिति के साथ दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेंगी।
★ कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस खुली रहेंगी।
★ बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थाएं, बीमा कंपनियां एवं सेबी से रजिस्टर्ड ब्रोकर्स अपना कामकाज दोपहर 2:00 बजे तक कर सकेंगे।
★ राज्य सरकार के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग, गृह एवं कारा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन कार्यालय, समाहरणालय, नगर निकाय, बीडीओ/सीओ/सीडीपीओ एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में 50% उपस्थिति के साथ दोपहर 2:00 बजे तक खुले रहेंगे, शेष कर्मी वर्क फ्रॉम होम के तहत कार्य करेंगे।
★ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय खुले रहेंगे।
★ कुरियर सेवा भी खुले रहेंगे।
★ पोस्टल एंड टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस खुली रहेंगी।
★ सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे।
★ सभी धार्मिक स्थान एवं पूजा स्थल खुले रहेंगे, परंतु वहां आमजनों को जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
★ सभी इनडोर एवं आउटडोर स्थानों पर 5 व्यक्तियों से अधिक का जमावड़ा नहीं होगा, शादी/विवाह जैसे कार्यक्रमों में निर्धारित लोगों से ज्यादा शामिल नहीं होंगे। श्राद्ध/अंतिम संस्कार आदि जैसे कार्यक्रमों में 11 लोग से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे।
★ सभी तरह की शादियां या तो घर में होगी या कोर्ट में होगी. किसी भी मैरेज हॉल या सामुदायिक केंद्रों में शादियों पर पाबंदी रहेगी. पटाखा फोड़ना, लाउडस्पीटर लगाने पर पाबंदी रहेगी और शादी की बारात नहीं निकलेगी. 11 लोग से ज्यादा नहीं होंगे. 11 लोगों में दुल्हा और दुल्हन शामिल होंगे. 3 दिनों के पहले स्थानीय थाना को शादी की जानकारी देनी होगी. शादियों पर नयी पाबंदी को 16 मई से लागू की गयी है. 13 मई से 15 मई की सुबह 6 बजे तक 50 लोगों के शामिल होने का आदेश ही प्रभावी होगा.
★ सभी प्रकार के मेला एवं प्रदर्शनी पर रोक रहेगी।
★ स्कूल/कॉलेज/आईटीआई/स्किल डेवलपमेंट सेंटर/कोचिंग क्लासेस/ट्यूशन क्लासेस/ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे, परंतु छात्र छात्राओं को डिजिटल कंटेंट/ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया कराई जाएगी।
★ झारखंड सरकार तथा उनके विभिन्न प्राधिकारों द्वारा संचालित सभी प्रकार की परीक्षाओं पर रोक रहेगी।
★ सभी आईसीडीएस सेंटर(आंगनवाड़ी केंद्र) बंद रहेंगे, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा।
★ धार्मिक जुलूस समेत सभी प्रकार के जुलूस एवं रैली पर प्रतिबंध रहेगा।
★ सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स/सभाकक्ष/ स्टेडियम/जिम्नेजियम/स्विमिंग पूल/पार्क बंद रहेंगे।
★ बैंक्वेट हॉल का उपयोग शादी या अंतिम संस्कार संबंधी कार्यों के अलावा किसी भी अन्य उद्देश्य के लिए या कोविड-19 के नियंत्रण के लिए नहीं किया जाएगा।
★ लोगों के सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक चलने की इजाजत होगी, जिसका काम की इजाजत दोपहर 2 बजे तक है.
★ दोपहर 3 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बिना इजाजत के नहीं चलना है और ट्रेन, बस, रेल से यात्रा करने वालों को इजाजत होगी.
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए यह नियम लागू होगा
★ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 7 दिन का क्वारंटीन पर रहना जरूरी होगा.
★ जो लोग रेल, हवाई जहाज या सड़क मार्ग से झारखंड आ रहे है, वैसे लोग ँ३३स्र://६६६.्नँं१‘ँंल्ल३ि१ं५ी’.ल्ल्रू.्रल्ल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।
★ जो लोग दूसरे राज्यों से इस राज्य में अपने घर आ रहे है, उनको भी सात दिन का क्वारंटीन रहना होगा ।
★ जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेंगे कि कैसे बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन में रखना है ।
★ होम क्वारंटीन में जो लोग नहीं रह सकते है, उनको संस्थागत तौर पर क्वारंटीन रखने की इजाजत होगी ।
★ एयरलाइंस, ट्रेनों के संचालक, भारत सरकार या राज्य सरकार के अधिकारी, जो ड्यूटी पर है, उन पर यह नियम लागू नहीं होगे. वैसे लोग जो माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल, खेती, स्वास्थ्य सेवा के लिए बाहर से आ रहे है, उनको 72 घंटे में वापस जाना है, उनको क्वारंटीन नहीं रखा जायेगा ।
★ किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के किसी भी सरकारी गाड़ी में बैठने की इजाजत नहीं होगी. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस, टैक्सी, ऑटोरिक्शा समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर जाने पर पाबंदी है ।
★ उपरोक्त सारे नियमों का कोई भी उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के सेक्शन 51 से 60 के बीच के सारे प्रावधान और धारा 188 के तहत मुकदमा दायर किया जायेगा ।
★ फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. आने जाने और परिवहन और गाड़ी में भी लोगों को मास्क पहनना होगा ।
★ सोशल डिस्टेंस में चलना है ।
★ कहीं भी थूकने पर पाबंदी रहेगी ।
★ 65 साल से ऊपर और दस साल से नीचे के लोगों को घर से निकलने पर मनाही की गयी है ।
★ आरोग्य सेतू को डाउनलोड करना अनिवार्य है
दुकानों और प्रतिष्ठानों के लिए यह नियम है ।
★ दुकान पर सैनिटाइजर का इंतजाम इंट्री प्वाइंट पर होना चाहिए ।
★ दुकान में उतने ही लोग अंदर जायेंगे, जितने सोशल डिस्टेंसिंग में रह सके ।
★ सभी कर्मचारियों को हैंड ग्लब्स पहनना अनिवार्य है ।
★ दुकानों के चेयर, हैंडल, दरवाजा का हैंडल, टेबुल, काउंटर समेत अन्य स्थानों का बराबर सैनिटाइज करते रहने को कहा गया है ।
★ अगर दुकान का कोई कर्मचारी बीमार है तो उसको ड्यूटी नहीं बुलाना है और उसको तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है ।
★ अगर किसी भी खरीददार को कफ या सांस लेने में दिक्कत है तो उनको दुकान में घुसने की इजाजत नहीं होगी और उनको तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं लेने को कहा जाये ।

Highlights

जमशेदपुर : परसूडीह पुलिस ने 3 लोगों को ब्राउन शुगर की पुड़िया और नगद के साथ किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : परसूडीह पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में कुछ लड़कों की ओर से गांजा व ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है । सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई जहां वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एन्ड ऑर्डर फ़ैज़ अकरम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर 3 युवकों को धर दबोचा गया । इसमें कीताडीह निवासी विनोद कुमार के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर, 1700 रुपये, कीताडीह गड़ीवान पट्टी निवासी मो. अख्तर उर्फ अनु के पास से 1100 रुपये, कीताडीह निवासी ऋषभ चौबे के पास से 900 रुपये बरामद किया गया । सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस बीच मो. अख्तर उर्फ अनु की तबीयत बिगड़ गई । उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया और दो युवक विनोद और ऋषभ को जेल भेज दिया गया है ।

Highlights

चाईबासा : राज्य में लूट-खसोट की चल रही थी भाजपा की सरकार: मिथिलेश ठाकुर

चाईबासा : राज्य के पेयजल-स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भाजपा के पिछली सरकारों को निशाने पर लिया है । मंत्री ने कहा है की पिछली सरकार सिर्फ लूट खसोट की सरकार थी । पिछली सरकार के लूट खसोट को आज सूबे की जनता भुगत रही है । सरकार में बनी करोड़ों की डैम को चूहा कुतर रहे हैं । राज्य में नये विधानसभा भवन की जरुरत ही नहीं थी फिर भी अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए पिछली सरकार ने करोड़ों खर्च कर बेवजह विधानसभा भवन बना दिया । विधानसभा भवन घटिया स्तर का बना । आये दिन भवन में दुर्घटना होती रहती है । इस भवन में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।बिहार के भाजपा एमएलसी ने बनाया पुल और वह टूट गया । इसी तरह स्मार्ट सिटी की सडकों में गड्ढे हैं । पिछली सरकार ने जनता के गाढ़ी कमाई को लूट का साम्राज्य बनाया और जनता की गाढ़ी कमाई को अपने करीबियों के साथ बंदरबाट किया । 2019 में जनता ने ऐसी सरकार को नकार दिया । अब ऐसे दल की सरकार नहीं बनेगी ।

बोकारो : व्यवसाई से 10 लाख की लूट, हथियार के बल पर घटना को अंजाम

Highlights

जमशेदपुर : परसूडीह में सड़क खोदने के विवाद को बना दिया रंगदारी का केस

जमशेदपुर : परसूडीह के प्रमथनगर में जेसीबी से सड़क खोदने से मना करने के विवाद के बाद हुई नोंक-झोंक के मामले में नीतेश कुमार ने रंगदारी का मामला बनाकर एसएसपी के पास जाकर ज्ञापन सौंप दिया है। दूसरे पक्ष के सरोज मंडल उर्फ सत्यप्रकाश मंडल का कहना है कि 31 मई की सुबह उनके घर के सामने से नीतेश जेसीबी से सड़क की खुदाई कर रहा था। उसने जब इसका परमिशन के बारे में पूछा तब नोंक-झोंक हुई थी। मामले को सरोज ने परसूडीह थाने तक भी पहुंचाया था, लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंप दिया।
दूसरे पक्ष का आरोप
दूसरे पक्ष से सरोज का कहना है कि उससे नकद 4500 रुपये और 12 ग्राम का सोने की चेन छिन लिया गया है। घटना के समय नीतेश और उसके 15-20 बदमाश दोस्तों ने पिस्टल का भय दिखाकर घेर लिया था और जान से मारने के लिए हमला भी कर दिया था। किसी तरह से वह बचकर वहां से भागा और इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।
खुदाई के बाद सालों नहीं बनता है सड़क
परसूडीह की बात करें तो यहां पर पाइप लाइन के लिए सड़कों की खुदाई करने के बाद उसे सालों नहीं बनाया जाता है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी कठिनाई भी होती है। सरोज यह जानना चाह रहे थे कि आखिर सड़क खोदने के बाद इसे बनाने की जिम्मेवारी कोन लेगा और कबतक बनेगी।

रंगदारी लेने आये अपराधी पुलिस के बिछाये जाल में फंसे, बताया कई राज

Highlights

चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से मिला ट्रांसफारमर, ग्रामीणों में हर्ष

चाईबासा : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से जगन्नाथपुर प्रखंड के ग्राम बुरूसाई करंजिया टोला – पश्चिमी करंजिया को 100 केबीए का एक ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया। गांव में ट्रांसफारमर काफी दिनों से जला हुआ था। इससे ग्रामीण काफी परेशान थे। बच्चों की पढ़ाई लिखाई सहित, भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। दैनिक कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के अनुरोध को सांसद गीता कोड़ा ने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय निर्देश जारी किया। तदुपरांत आज 100 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो पाया। सांसद के इस कार्य के लिए दुर्गा शरण, चरण गोप, कमला हेस्सा, सुलोचना हेस्सा, गुरुचरण हेस्सा, बलराम बोबोंगा, उदय हेस्सा, बबलु दास, तुढू बोबोंगा, बुधराम भाजी, सिपाही तियु, सोमेश्वर लागुरी, दुर्गा लागूरी, लक्ष्मण हेस्सा, गोमती लागुरी आदि ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।

Highlights

जमशेदपुर : कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा डोर टू डोर सर्वे

जमशेदपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सघनता से डोर टू डोर सर्वे कार्य चला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो इस उद्देश्य से सर्वे टीम जांच किट के साथ सुदूर गांवों में जाकर आरएटी जांच कर रही है। आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया है जो ग्रामीण महिला व पुरूष के आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच कर रही है। साथ ही घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर रही है। इस क्रम में सर्वे दल द्वारा ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण यथा- खांसी, सर्दी, बुखार, बदन दर्द सिरदर्द एवं थकान, दस्त, पेट में ऐठन, स्वाद या गंध ना पहचानना, सांस लेने में तकलीफ होने पर अविलम्ब कोरोना जाँच करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीका लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा। जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के उपचार हेतु मेडिकल किट उपलब्ध करवाते हुए होम आइसोलेशन से संबंधित सभी गाइड-लाइन की जानकारी भी दे रही है ताकि किसी अन्य को संक्रमित किये बिना वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके ।

रांची में मिले 1731 मरीज, पूरे झारखंड में 5081 लोग हुए संक्रमित

Highlights