जमशेदपुर : 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया धान का बीज

जमशेदपुर : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों को बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
इस दौरान 10 किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने बताया कि धान की आई आर 64(डीआरटी) किस्म दी जा रही है।जिसका फसल तैयार 120 से 125 दिनों में तैयार हो जाता है।इस फसल में 20 दिन तक बारिश नहीं होने से भी फसल पर कोई असर नहीं पड़ता है।
उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा समय पर दिए जा रहे धान बीज को दोनों दो जमीन (बाद जमीन)पर लगाने की बात बताई गई। उन्होंने किसानों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया ।
किसान आशुतोष सिंह बताते है कि सरकार द्वारा समय पर धान बीज प्रखंड के किसानों के बीच बांटे जाने से समय पर खेती करने का अवसर मिलेगा।फसल भी समय पर तैयार हो जाएगा।जिससे किसान खुशहाल होंगे। इसमें मुख्य रूप से बीडीओ राकेश गोप, सीओ निवेदिता नियति,पार्षद स्वपन महतो,चन्द्र शेखर टुडू आदि उपस्थित थे।

किसान विरोधी है हेमंत सरकार, केंद्र को कर रही बदनाम- पूर्व कृषि मंत्री

Highlights

सरायकेला-खरसावां : चोरी और ब्राउन शुगर मामले में 5 को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सरायकेला-खरसावां : जिले के आदित्यपुर थाने में दो अलग अलग मामले में पांच युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सरायकेला थाना में एसपी मो. अर्शी ने बताया कि गुमटी बस्ती निवासी लुस्की सोरेन ने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। आदित्यपुर पुलिस ने दिलशाद आलम उर्फ बाबू शेख, रहमत अली उर्फ नीलू एवं मकसूद अली उर्फ दुरगी को मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में तीनों ने चोरी मामले को स्वीकार कर लिया है। तीनों की निशानदेही पर दिलशाद आलम के घर से करीब 18.6 ग्राम की सोने का चेन, शेख रहमत अली उर्फ नीलू एवं मकसूद अली उर्फ दुर्गी के घर से 50 ग्राम की दो सोने का कंगन एवं लगभग 6 ग्राम के करीब एक लॉकेट बरामद किया गया। सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी ओर आदित्यपुर के मुस्लिम वस्ती में ब्राउन शुगर मामले में दो को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से दो युवकों के पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसका वजन लगभग 15.7 ग्राम बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवकों का नाम शेख अहमद हुसैन और अरशद अली है। इसमें से रहमत हुसैन के पास से कुल 60 पुड़िया ब्राउन शुगर और अरशद अली के पास से 80 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

Highlights

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के कोटसोना गाँव में तालाब में डूबने से तीन मासूम की मौत, गाँव में मातम

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन मासूम आदिवासी बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। दिल दहला देने वाली यह दुखद घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोटसोना गाँव में घटी। इस हादसे में एक ही खानदान के तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई। घटना की सूचना पाकर शहर के लोग स्तब्ध और मर्माहत हैं। वहीं गांव में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार खूंटपानी प्रखंड के कोटसोना गांव में बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे यह हादसा हुआ। ग्रामीण कप्तान होनहागा की पुत्री साढ़े 4 वर्षीय स्नेहा होनहागा, डोबरो होनहागा की पुत्री 5 वर्षीय मंजू होनहागा तथा भोलाराम होनहागा की पुत्री 6 वर्षीय गीतिका होनहागा सड़क पर खेल रही थी। इसी क्रम में खेलते हुए सभी बच्चियां तालाब के पास पहुंच गई। ग्रामीण कप्तान होनहागा के मुताबिक संभवत तीनों बच्चियां तालाब में किनारे पहुंच कर खेल या नहा रही होगी। इसी क्रम में तालाब में डूबकर तीनों बच्चियों की जान चली गई। इन बच्चियों के साथ ही ग्रामीण
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के कोटसोना गाँव में तालाब में डूबने से तीन मासूम की मौत, गाँव में मातम कप्तान होनहागा की दूसरी पुत्री सानिया भी थी। तीनों बच्चियों को तालाब में उतरते देखी थी, लेकिन कुछ देर बाद तालाब में कोई नहीं दिखाई देने पर गांव जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब आकर छानबीन की तो बच्चों को डूबा पाया। बाद में एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और शव अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। बुधवार की सुबह गांव में इन बच्चों के परिजन घरों के छत की मरम्मत कर रहे थे। बरसात के मौसम को देखते हुए परिवार वाले कार्य में व्यस्त थे। इधर बच्चियां खेलने में मस्त थी, इसलिए किसी का ध्यान उनकी ओर गया ही नहीं, लेकिन जब समूह की छोटी बच्ची सानिया भागते हुए गांव पहुंची और बाकी के तालाब में डूबने की जानकारी दी तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में सभी तालाब पहुंचे तो गम का सैलाब टूट पड़ा। एंबुलेंस से तीनों बच्चियों के शव को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। सूचना पाते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चियों के शवों को देखने के बाद उन्हें कपड़े से ढंकवाया। कुछ देर बाद मुफस्सिल थाना पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंची और बच्चियों के स्वजनों से मामले को लेकर पूछताछ की।

Highlights

जमशेदपुर : डीसी के आदेश पर शहर के कई सरकारी गोदामों में छापा, कहीं ज्यादा चावल मिले तो कहीं कम, लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी

जमशेदपुर : जिले के सरकारी खाद्यान्न गोदामों में हेरा-फेरी करने की सूचना पाकर जिले के डीसी सूरज कुमार ने अलग-अलग टीम बनाकर बुधवार को कई गोदामों में छापेमारी करने का आदेश दिया। इस दौरान छापेमारी भी की गई और बुधवार को कई गोदामों में खाद्यान्न कम पाया गया तो कहीं ज्यादा। इस छापेमारी के बाद पूरे गोदामों के अधिकारियों में हड़कंप मची हुई है।
जमशेदपुर प्रखंड में डीसीसी ने की छापेमारी
जमशेदपुर प्रखंड की बात करें तो डीडीसी परमेश्वर भगत और विधि व्यवस्था डीएसपी के अलावा अन्य की टीम बनायी गई थी। छापेमारी के दौरान 1000 क्विंटल कम चावल मिली। इसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया। परमेश्वर भगत ने बताया कि खाद्यान्न के साथ हेरा-फेरी करने के मामले में अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

जमशेदपुर : डीसी के आदेश पर शहर के कई सरकारी गोदामों में छापा, कहीं ज्यादा चावल मिले तो कहीं कम, लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी

बर्मामाइंस गोदाम में मिले 600 क्विंटल अधिक चावल
बर्मामाइंस के एफसीआई गोदाम में की गई छापेमारी के दौरान 600 क्विंटल अधिक चावल पाया गया। यहां पर डीसीएलआर के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। साथ में सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट भी मौजूद थे।
साकची जेएनएसी में 500 क्विंटल कम मिले चावल
साकची जेएनएसी गोदाम में की गई छापेमारी में 500 क्विंटल कम चावल मिले। इस बीच रजिस्टरों की भी जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों को लग रहा था कि रजिस्टर कुछ बोल रहा है और वस्तुस्थिति कुछ और है।

जमशेदपुर : डीसी के आदेश पर शहर के कई सरकारी गोदामों में छापा, कहीं ज्यादा चावल मिले तो कहीं कम, लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी

एफसीआई गोदाम और सरकारी गोदाम के बीच होती है हेरा-फेरी
छापेमारी के बारे में जिले के डीडीसी परमेश्वर भगत ने कहा कि एफसीआई गोदाम
और सरकारी गोदाम तक खाद्यान्न पहुंचाने के दौरान बीच में ही हेरा-फेरी की जाती है। एस बीच ब्रोकर भी सक्रिय रहते हैं।
पकड़ाने पर बंद रहता है कुछ दिन काम
अगर किसी अधिकारी ने हेरा-फेरी को पकड़ लिया है तो उस काम को कुछ दिनों के लिए एक सुनियोजित तरीके से बंद कर दिया जाता है। उसके बाद फिर से बदस्तुर चालू कर दिया जाता है। इस बात को खुद ़डीडीसी ने स्वीकार किया है।

Highlights

सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ के कुकड़ू में हाथियों ने कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त, अनाजों को भी चट कर गया

सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र मे हाथियों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है । लगातार क्षेत्र मे हाथी घरों को अपना निशाना बनाया जा रहा है । एक तरफ लोग यास चक्रवाती तुफान से हुए क्षतिग्रस्त घरों का मरम्मती मे लगे हुए हैं । वहीं रात को हाथियों का तांडव से लोग परेशान है । लगातार हाथियों द्वारा घरों, अनाजों, खेतों मे लगे फसलों और जान-माल की क्षति पहुचाया जा रहा है । हाथियों से निजात दिलाने के लिए न ही वन विभाग और ना ही केन्द्र सरकार कोई स्थाई समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठा रही है। हाथियों का उत्पात से ग्रामीणों का रात का नींद भी हराम हो गइ है । मंगलवार की देर रात को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पिलीद और कांकीटांढ़ गांव मे झुंड से बिछ़ड़े एक हाथी ने घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया । हाथी ने सितु पंचायत के पिलीद गांव के हाड़ीराम सिंह मुण्डा का घर का दीवार और दरवाजा को तोड़कर घर मे रखे चावलों को अपना निवाला बनाया । वहीं सोड़ो पंचायत के कांकीटांढ़ गांव के सुकराम गोप का घर की दीवार को ढाह कर धानों को निवाला बनाया । सुकराम गोप के तोड़ गए दीवार के पास ही खटिया में सो रहे थे। वे किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भागे । कांकीटांड़ मे ही धनंजय गोप का दरवाजा तोड़कर धानों को चट कर गया । बुधवार को मुखिया पंचानन पातर और नयन सिंह मुण्डा ने क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया । मुखिया ने क्षतिग्रस्त घरों का तत्काल मुआवजा देने का मांग वन विभाग से की है । बताया गया की बर्षा का मौसम नजदीक है। क्षतिग्रस्त मकानों का जल्द मरम्मती करने की जरूरत है । विभाग जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान करे ।

Highlights

सरायकेला-खरसावां : प्रधानमंत्री के सात वर्ष पूरे होने पर सांसद संजय सेठ ने बांटा नमो आहार

सरायकेला-खरसावां : रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन अभियान दो के तहत सरायकेला- खरसवां जिला के ईचागढ़ और कुकड़ू मे मोदी आहार का वितरण किया । उन्होंने ईचागढ़ के झाड़ुआ और कुकड़ू में जरूरतमंदों के बीच नमो आहार का वितरण किया। श्री सेठ ने कार्यकर्ताओं को गांव और मुहल्ले मे जाकर कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोनारोधी टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र मे लोग टीका लगाने के लिए डर रहे हैं। लोग अफवाह का शिकार हो रहे हैं । भाजपा के कार्यकर्ता ग्रामीणों को जागरूक कर टीका लगाने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा की दिपावली तक एक अरब लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने वैक्सीन अवश्य लगाने की अपील की। जरूरतमंद लोगों को नरसेवा नारायण सेवा अभियान के तहत मोदी आहार मे सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है ।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, मदन सिंह सरदार, प्रयाग महतो, ठाकुर दास महतो, राजेन सिंह मुण्डा, संजय पोद्दार आदि उपस्थित थे ।

Highlights

चाईबासा :  चक्रधरपुर नगर परिषद् के सफाईकर्मियों को 3 माह से नहीं मिला मानदेय, सीएम के आदेश की अवहेलना

चाईबासा :   चक्रधरपुर नगर परिषद मे कार्यरत सफाईकर्मी वाहन चालक एवं अन्य अनुबंधकर्मी है जो अल्प मानदेय पर कार्यरत है । इन कर्मियों को तीन महीने बीतने के बाद भी अभी तक मानदेय नही मिला है । आज इन कर्मियों के परिवार के समक्ष भुखमरी की अस्थिति उठ खड़ी हुई है, कोरोना काल और लोकडाउन के
चाईबासा :  चक्रधरपुर नगर परिषद् के सफाईकर्मियों को 3 माह से नहीं मिला मानदेय, सीएम के आदेश की अवहेलना कारण सफाईकर्मी दोहरी मार झेल रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है राज्य के तमाम विभागों मे कार्यरत नियमित कर्मचारी / संविदा कर्मी / अनुबंध कर्मी को वेतन तथा लंबित वेतन का भुगतान किया जाय । परन्तु चक्रधरपुर नगर परिषद के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मी , वाहन चालक एवं अन्य अनुबंध कर्मियों का तीन महिनो से मानदेय का भुगतान नही होना आश्चर्य की बात है । इस बात को लेकर इन कर्मियों मे काफी दुखी हैं। उनका कहना है कि यदि हमारे वकाया वेतन का भुगतान नही होता है तो हम परिवार के संग आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।

चाईबासा : मंत्री मिथिलेश ठाकुर का दावा जल्द कोरोना महामारी से मुक्त होगा झारखण्ड

(Opens in a new browser tab)

चाईबासा : चाईबासा और चक्रधरपुर में भी शुरू हुई मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा(Opens in a new browser tab)

Highlights

जमशेदपुर : साकची में कांड्रा के एक्स मिलिट्री मैन को लगाया गया 500 जुर्माना, हंगामा

जमशेदपुर : जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है। जिला प्रशासन चौक-चौराहे पर लोगों को सतर्क करने के लिए ई-पास की जांच कर रही है। बुधवार को साकची गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान कांड्रा के रहने वाले मिलिट्री के एक्समैन नेगाड़ी का सभी पेपर लाइंसेंस दिखाने के बाद ई-पेपर नही रहने पर 500 का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ हल्की नोंक झोंक होने लगी थी। ट्रैफिक पुलिस वीडियो बनाने पर रोक लगाइ। युवक ने विरोध में वीडियो बनाते हुए हंगामा करने लगा। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने मामला को शांत कराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड्रा के रहने वाले प्रान्ती कुमार साहू ने बताया पिता को लेकर डॉक्टर के पास आए थे। गाड़ी की सभी पेपर मौजूद है। ई-पास का डेट 27 मई को खत्म हो गया। चेकिंग के दौरान 500 रुपया जुर्माना लगाने पर विरोध किया गया। ट्रैफिक पुलिस श्रीमन टूडू ने बताया जांच के दौरान ई पास मांगा जा रहा है। उस दौरान वीडियो बनाया जा रहा था जिसका विरोध करने पर नोंक-झोंक होने लगा। बाद में मामले को शांत कराया गया। ई-पास नहीं दिखाने पर जुर्माना लगाया गया।

Highlights

चाईबासा : गिरिराज सेना ने शुरू की ऑक्सीजन सेवा, नि: शुल्क एंबुलेंस देने की घोषणा की

चाईबासा : कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए गिरिराज सेना की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा आरंभ की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर का उद्घाटन डा. शिवपूजन सिंह हरिराम शर्मा ने किया। गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि ने कहा कि गिरिराज सेना कोरोना महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जनता के सेवा के लिए आरंभ की गई है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति गिरिराज सेना के सदस्यों के मोबाइल पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा गिरिराज सेना ने दो ब्लड प्रेशर मशीन भी जरुरत पड़ने पर लोगों के मुफ्त में बीपी जांच के लिए उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि कोराना से निपटने के लिए गिरिराज सेना आवश्यकतानुसार अन्य संसाधन भी जुटा रही है। गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि ने आरोप लगाया कि चक्रधरपुर में एंबुलेंस के नाम पर लूट मची है, चक्रधरपुर से रांची जाने के लिए वर्तमान समय में एम्बुलेंस का किराया 4000 और जमशेदपुर के लिए 3500 वसूला जा रहा है, जो की सरासर गलत है, इसकी जांच जिला प्रशासन अभिलंब करे। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि एम्बुलेंस की उचित शुल्क तय करे, ताकि ग़रीब जनता को इसका लाभ मिल सके। गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि ने कहा कि अगले 2 महीने के अंदर गिरिराज सेना अपनी एंबुलेंस सेवा जनता के लिए आरम्भ करेगी। इस एम्बुलेंस सेवा में गरीबों से कोई शुल्क नहीं वसूला जायेगा।गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि ने बताया कि उनके कार्यकर्ता अब लोगों को आगलगी की घटना होने पर भी आग बुझाने का काम करेंगे। इसके लिए चार अग्निशमन यंत्र संगठन ने रखा है. अगर कहीं आगलगी की घटना होती है, तो गिरिराज सेना के 8 सदस्यों की टीम घटना स्थल पहुंच कर अपनी सेवा प्रदान करेगी।
सेना का किया गया विस्तार
मौके पर गिरिराज सेना ने संगठन का विस्तार भी किया। इसके तहत संगठन में सर्व समिति से केंद्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, केंद्रीय मंत्री मिथुन बाग, केंद्रीय कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता को मनोनीत किया गया।

Highlights

चाईबासा : चक्रधरपुर के आरपीएस इंटर कॉलेज परिसर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा : चक्रधरपुर के आरपीएस इंटर कॉलेज परिसर में बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर के आरपीएस इंटर कालेज परिसर में सुबह लोगों ने एक 35 से 40 वर्ष का व्यक्ति का शव सोए अवस्था में देखा। सूचना मिलने पर झामुमो नेता दिनेश जेना और वार्ड पार्षद प्रीति हॉरो घटना स्थल पहुंचे। दोनों ने देखा कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके बाद झामुमो नेता दिनेश जेना ने चक्रधरपुर थाना में सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान करने में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यक्ति को 1 दिन पहले कॉलेज के परिसर में एक पेड़ के नीचे देखा गया था। और दूसरा दिन उसका उसी पेड़ के समीप शव मिला। शव की पहचान अबतक नहीं हो पाई है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसपर भी संशय बना हुआ है।

Highlights