दुमका : जिले के फूलो झानो चौक पर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के नेतृत्व में 120 घंटे का सत्याग्रह धरना शुरू हो गया है। सत्याग्रह में कोरोना गाइडलाईन का पूर्ण रूप से अनुपालन का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में गिरती कानून व्यवस्था होने के कारण आये दिन बड़ी- बड़ी घटनाएं हो रही है। साथ ही महिलाओं के साथ उत्पीड़न, सहित अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध उगाही और पिनरगढ़िया तथा पाकदाहा स्टेशन के रेलवे रैक लोडिंग में धांधली के अलावा पशु तस्करी, गांजा तस्करी, कोयला तस्करी और शराब तस्करी को रोकना एंव जिला में कानून व्यवस्था बहाल ही मुख्य मुद्दा है। जिले के सभी प्रखंड में नरेगा सहित अन्य योजनाओं में लूट मची हुई है।
सत्याग्रह के पहले दिन सारठ के विधायक रणधीर सिंह और चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी ने भाग लिया। 2 अगस्त को राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी शिरकत करेंगे। यह सत्याग्रह धरना 30 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा।