व्यवसायी की हत्या की साजिश हुई नाकाम, ग्रामीणों की तत्परता से पुलिस के हत्थे चढ़े 7 अपहरणकर्ता

ग्रामीणों ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

पलामू : ऐसा कम ही मामलों में देखा जाता है कि आम लोग अपराधियों से भिड़ जाते हैं। अक्सर लोग तमाशबीन बने खड़े रहते हैं और अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। लेकिन पलामू के छतरपुर के ग्रामीणों ने जो दम दिखाया है वह काबिले तारीफ है और उतनी ही तत्परता से छतरपुर थाना की पुलिस ने दिखाई जिसके बदौलत न सिर्फ अपराधियों को धर दबोचा गया बल्कि उनकी एक बड़ी साजिश को ग्रामीणों और पुलिस ने नाकाम कर दिया।

दरअसल बिहार के एक व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को अगवा कर कुछ अपराधी छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन धाम के पास जंगलों में ले गए थे। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं की प्लानिंग व्यवसायी की हत्या करने की थी। लेकिन इसके पहले ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी और सभी अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया।

दो कार और एक बाइक से पहुंचे सात अपराधी मिलकर व्यवसायी को मारते पीटते जंगल की ओर ले जा रहे थे। सबसे पहले आसपास के चरवाहे और मछुआरों ने उन्हें देखा जिसके बाद इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गई। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और जब उन लोगों से पूछताछ की तो किसी के अपहरण की बात सामने आई। इसके बाद ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए पहले तो अपहरणकर्ताओं को पकड़कर बंधक बना लिया। इस बीच एक अपराधी भागने की भी कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार बिहार से संचालित एक अपहरण गिरोह ने ही औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को फिरौती के लिए अगवा कर लिया था। पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या के नियत से बिहार बॉर्डर से 25 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में अपराधी उसे लेकर गये थे। जहां सभी को पकड़ लिया गया। इस अभियान में छतरपुर थाना के इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शेखर कुमार के अलावे पुलिस बल के जवानों ने सूझबूझ के साथ व्यवसाई को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया।

पलामू के एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार बिहार के और तीन पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। पलामू एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में से एक विकास वर्मा नामक अपराधी पर पहले से ही अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस औरंगाबाद पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है ।

थाने में चल रही थी शांति समिति की बैठक, उधर शरारती तत्वों ने कर दिया ये काम

आपसी विवाद में जमकर हुई पत्थरबाजी, कई लोग हुए घायल

बोकारो : चार थाने में शांति समिति की बैठक चल रही थी, इसी दौरान अंसारी मोहल्ला और स्वर्णकार मोहल्ला के बीच मुख्य पथ पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बुलेट से पार करने के दौरान आपस में उलझ गए। उसके बाद दोनों तरफ से गाली-गलौज हुई और कुछ देर बाद पूरा इलाका रन क्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए।

चास थाना क्षेत्र के स्वर्णकार मोहल्ला और अंसारी मोहल्ला के शरारती तत्वों के द्वारा हुए आपसी विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद चास के एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, चास थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इस बीच चास थाने में दोनों तरफ से लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। जहां कुछ लोग पुलिस से ही उलझते नजर आए।

इस बीच स्थानीय लोगों ने कुछ युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने मौके पर अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती कर दी और चास थाने में दोनों ही पक्षों को बैठा कर उनका पक्ष जाना। स्थानीय लोगों ने कहा कि मामूली सी बात को लेकर यह घटना घटी है और आए दिन इस तरह की बाइक चलाने को लेकर यह लोग आपस में उलझते रहते हैं।
चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों का यह काम है। पुलिस पूरी सजगता के साथ मामले को देख रही है और मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। दोनों ही तरफ से घायल लोगों का इलाज भी कराया जा रहा है।

Jamshedpur: Youth shot for not paying extortion in Ulidih, admitted to TMH.

Jamshedpur: Youth shot for not paying extortion in Ulidih, admitted to TMH. : Extortion was sought from Ajay Verma by At that time Ajay Verma had given information about this to Ulidih police station, but citing lack of CCTV footage, the police put the matter in cold storage. On Thursday, Ajay Verma was near the residence located at Ulidih police station. Raja and Thapa on Thursday night at around eight
The criminals named Ajay rode on a bike and reached near the residence of Ajay Verma. When they arrived, they were fired upon. The bullet hit near the shoulder of the injured. After which the injured was taken to MGM. Later, Tata was referred to the main hospital for better treatment. However, after getting information about the incident, City SP Subhash Chandra Jat reached TMH. Where the injured are being interrogated and investigating the matter.

Jamshedpur: The epidemic took the former head of Tinplate Gurdwara, also left a mark in Punjab.

जमशेदपुर :   टिनप्लेट गुरद्वारा के पूर्व प्रधान रणधीर सिंह का पंजाब के जंडियाला में निधन हो गया। वे टिनप्लेट कंपनी से वीआरएस लेने के बाद वे पंजाब में बस गए थे। मृदुभाषी स्वभाव के कारण वे पंजाब में अपने पैतृक गुरुद्वारा के प्रधान बने। 1999 के बाद वे हर सुख-दुख में जमशेदपुर को नहीं भूले। 90 के दशक में 4 साल की प्रधानगी में उनकी टीम ने गुरुद्वारा ऑफिस को समय अनुसार बदलाव किया था। कुर्सियां हटाते हुए विशाल गद्दे बिछाए गए, जो कि संगत को आकर्षित करते थे। कई पुराने प्रधान स्व. सुखदेव बाजवा, दिलीप सिंह, हरभजन सिंह सैनी आदि के साथ वे सचिव रहें। मृदुभाषी स्वभावी रणधीर सिंह का मानना था कि उनका कोई गुट नहीं है। उनके समय तत्कालीन प्रधान बिल्ला, सुरजीत नौजवान सभा में खिल रहे थे। सुरजीत ने उन्हें अपना शागिर्द बताते हुए निधन पर गहरा शोक जताया है। समाज के कई लोग अफसोस जाहिर कर रहे हैं। 10 जून को उनकी याद में अंतिम अरदास पंजाब में होगी।

Highlights

Chaibasa: Social worker Sadanand Hota shared the happiness of birthday with the poor and helpless.

चाईबासा : चक्रधरपुर में गरीब व असहाय लोगों की सेवा करने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सदानंद होता ने अपना जन्मदिन भी गरीबों के साथ मनाया। उनके द्वारा उनके जन्मदिन पर गरीबों को नाश्ता का पैकेट और मिठाई का पैकेट वितरण किया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से लेकर हर चौक-चौराहे पर जहाँ भी गरीब असहाय लोग दिखे सदानंद होता ने सभी को मिठाई और फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया। सदानंद होता ने चक्रधरपुर अस्पताल में भी मरीजों को फल फ्रूट्स होर्लिक्स आदि का वितरण किया। अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को नये कपड़ों का उपहार दिया। सदानंद होता बताते हैं की वे जब भी गरीब असहाय की मदद करते हैं उनके साथ अपनी खुशियाँ बाँटते हैं तो उन्हें ख़ुशी की अनुभूति होती है। इस ख़ुशी को वे अपने शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते।

Highlights

Jamshedpur: JMM furious over registration of extortion case against JMM leader Saroj, raised road issue.

Jamshedpur: In the case of registration of extortion case against JMM leader Saroj Mandal in Parsudih police station, a boil is being seen in JMM Block Committee. On Thursday, JMM leaders said that the whole matter is about digging the road. The road is dug up, but no repair work is done. For many years, the road in Parsudih has been dug up, but no work is being done to fix it. Warning from JMM

It has been said that if the issue is not resolved, then they will open a front against the officials concerned. A large number of JMM supporters had descended on Pramathnagar JMM office regarding this.

what is the matter

Two days ago, Nitish Kumar had filed a case against Saroj Mandal, a resident of Pramathnagar, for demanding extortion. Nitesh said that he was digging the road to lay the pipeline. Meanwhile, Saroj demanded extortion from him. Stopped the work for not paying extortion and snatched the money by beating. Threatened to kill as well. The matter had also reached the SSP the next day. On the other hand, Saroj is calling the whole matter a concoction.

Jamshedpur: Youth shot for not paying extortion in Ulidih, admitted to TMH.

 

 

Jamshedpur: मास्क की जांच व दुकानों में गाईड-लाईन की टोह लेने पहुंचे एडीएम

जमशेदपुर : मास्क की जांच व दुकानों में गाईड-लाईन की टोह लेने पहुंचे एडीएम नंदकिशोर लाल ने सबसे पहले एक जुता पॉलिश करने वाले को बगैर मास्क का देखकर बिगड़ गए। इसके बाद उन्होंने उसे मास्क भी दिया और मास्क बराबर पहनने की भी सलाह दी। 16 अप्रैल से शुरू हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक एवं पूर्ण लॉकडाउन के बाद झारखंड सरकार ने 3 मई से अनावश्यक कुछ दुकानों को छोड़ सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इस दौरान बाजारों में अनावश्यक भीड़ ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर के सभी बाजारों पर नजर रखी जा रही है। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर साकची बाजार पहुंचे जहां उन्होंने कुछ अनावश्यक दुकानें खुली भी पाई उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते भी देखा गया। उन्हें फटकार लगाई। एडीएम नंदकिशोर लाल ने अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर कहा प्रशासन की ओर से हर चौक-चौराहो में हेलमेट और मास्क की जांच की जा रही है। नियमों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Highlights

Jamshedpur: Organized blood donation camp in the memory of 1984 Sikh riots.

Jamshedpur: Blood Donation Camp :

A blood donation camp was organized on Thursday by Sitaramdera Gurdwara Prabandhak Committee in memory of the 1984 Sikh riots. According to Sevak Surjit Singh, the camp is organized every year. The camp was organized keeping in mind that no one should be short of blood during the Corona period. Efforts are made to provide blood to the needy.

सरायकेला-खरसावां : चांडिल में भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा दो दिनों की बारिश ने राज्य सरकार के दावों की खोल दी पोल

सरायकेला-खरसावां :

रांची लोस क्षेत्र के भाजपा सांसद संजय सेठ ने सरायकेला-खरसांवा जिले के चांडिल स्थित रेलवे बाईपास सड़क का निरीक्षण

किया। मात्र छह माह के भीतर सड़क का खास्ताहाल एवं जर्जर होने पर संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की।

सांसद ने  कहा कि रेल बाइपास सड़क पूरी तरह से फेल है। कोरोना संक्रमण के बाद वे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिलेंगे।

इसके पहले सांसद ने चांडिल एवं चौका में ग्रामीणों के बीच नमो आहार का वितरण किया। नमो आहार में कच्चा राशन

के रूप में चावल, दाल, आलू, प्याज आदि सामग्री थी।

उन्होंने नमो आहार का वितरण के दौरान ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।

कोरोना संक्रमण से सर्तक रहने को कहा। सांसद ने चांडिल स्टेशन, कमारगोड़ा एवं चावलीबासा में नमो आहार

का वितरण किया तथा फदलोगोड़ा स्थित कालीमंदिर में मत्था टेका एवं जुना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विदयानंद

सरस्वती से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा कार्य के

साथ-साथ ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएं।

सांसद ने केंद्र सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद ने वर्तमान राज्य

सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की एक दो दिनों की बारिश ने राज्य सरकार के विकास के

दावे की पोल खोलकर रख दी है। राज्य सरकार आंख मुंदकर बैठी हुई है। यह राज्य सरकार की अनदेखी है।

राज्य सरकार में लूट की छूट दी जा रही है। पुल-पुलिया एवं सड़क का ध्वस्त होना इसका जीता-जागता नमूना है।

राज्य में कानून का शासन नहीं है। इसी तरह अवैध खनन होता रहा तो आने वाले समय में झारखंड में एक

भी पुल-पुलिया और सड़क नहीं बचेगी।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर असर्फी हॉस्पिटल की शानदार पहल, कई कार्यक्रमों का आयोजन के साथ ही महिलाओं को किया गया सम्मानित

सरायकेला-खरसावां : चांडिल के फोकस एरिया हेसाकोचा व मातमडीह पंचायत में बारिश ने खोले विकास के दावों की पोल

सरायकेला-खरसावां :

जिले के चांडिल प्रखंड के फोकस एरिया हेसाकोचा एवं मातकमडीह पंचायत में रविवार की रात हुई तेज बारिश ने क्षेत्र की

विकास की दावों की पोल खोल कर रख दिया है। नक्सल प्रभावित हेसाकोचा पंचायत में विकास योजनाओं में किस कदर

भ्र्ष्टाचार और अनियमितता बरती गई है इसका जीता जागता नमूना है राँगाडीह से पुराना हेसाकोचा पंचायत भवन

तक बनी ढाई किलोमीटर की सड़क। सड़क एवं गार्डवाल निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है।

सड़क निर्माण के छह माह के भीतर पहली बारिश में ही सड़क कई जगहों पर टूट गई है। सड़क की समस्याओं

से जूझ रहे हेसाकोचा पंचायत में काफी प्रयास के बाद ढाई किलोमीटर सड़क बनी,

परंतु यह सड़क भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

आजादी के बाद पंचायत के कई उबड़-खाबड़ रास्ते आज भी निर्माण की बाट जो रहा है। सड़क के अभाव में गितिलबेड़ा,

हाथिकोचा,पोडोकोचा, लावा टोला से 10 से 12 किलोमीटर दूर से पैदल ग्रामीण अपनी जरूरत की सामग्री की खरीद बिक्री के

लिए चांडिल और चौका आते हैं। हेसाकोचा एवं मातकमडीह पंचायत में बारिश से हुई भारी तबाही के बाद गुरुवार

को चांडिल सीओ प्रणव अम्बष्ठ हेसाकोचा पंचायत के हेसाकोचा और रांका पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया।

उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक को प्रभावित लोगों का मुआवजा संबंधित अभिलेख आपदा प्रबंधन विभाग को

शीघ्र भेजने के लिए कहा।