Pakur: जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कोबरा सांप को रेस्क्यू करने गई वन विभाग की टीम के एक सदस्य को ही कोबरा ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Pakur: रॉयल रेजिडेंसी होटल के पीछे दिखा था कोबरा
जानकारी के मुताबिक, पाकुड़ शहर के रॉयल रेजिडेंसी होटल के पीछे स्थित एक बंद कुएं में कोबरा दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कोबरा को सुरक्षित पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की।
Pakur: रेस्क्यू के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब टीम सदस्य कोबरा को कैरी बैग में डाल रहे थे, उसी दौरान कोबरा ने अचानक पलटकर डस लिया। सांप के डसते ही टीम ने तुरंत फर्स्ट एड दिया और घायल सदस्य को तेजी से पाकुड़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत फिलहाल स्थिर है और उसका इलाज जारी है।
Pakur: टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया कोबरा
घटना के बावजूद टीम के अन्य सदस्यों ने हिम्मत नहीं हारी और कोबरा को सफलतापूर्वक पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरी सावधानी बरती गई थी, लेकिन सांप की अचानक हरकत से यह हादसा हो गया।
Pakur: लोगों से अपील
लोगों से अपील की है कि यदि कहीं सांप दिखाई दे तो खुद से उसे पकड़ने की कोशिश न करें। ऐसे मामलों में तुरंत वन विभाग या प्रमाणित स्नेक रेस्क्यूअर को सूचना दें। प्रशिक्षित टीम ही सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर सकती है।
Highlights




































