Pakur Murder : पाकुड़ में उस समय सनसनी मच गई जब तालाब किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : हजारीबाग के असिस्टेंट अकाउंटेंट की घर में घुसकर गोली मारकर कर हत्या…
Pakur Murder : तालाब किनारे लहूलुहान स्थिति में मिला शव
मामला हिरणपुर थाना क्षेत्र के करणडांगा गाँव का बताया जा रहा है जहां तालाब किनारे से एक युवक का लहूलुहान स्थिति में शव बरामद किया गया है। तालाब के किनारे शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणओं ने इसकी सूचना पुलिस को और मृतक के परिजनों को दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime : धुर्वा में एक साथ कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस…
वहीं सूचना पर पहुंची हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को तालाब के किनारे फेंका गया है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले पर पुलिस तहकीकात जारी है।