Palamu : जमीन विवाद में चली गोली, तीन घायल, एक की स्थिति गंभीर…

Palamu : पलामू में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की खबर आ रही है। इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है उसमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में तीनों को मेदिनिनगर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल में भर्ती कराया है जहां से व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Giridih : शौच के लिए निकले व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस… 

1989 से चल रहा है जमीन विवाद

घायल व्यक्तियों में सूर्यदेव प्रसाद, सुरेंद्र चौरसिया और अखिलेश चौरसिया शामिल है। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के मझिगांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- खतरे में Ranchi डीसी मंजूनाथ भजंत्री की कुर्सी ! चुनाव आयोग ने राज्य सरकार इस मामले में लिखी चिट्ठी… 

मिली जानकारी के मुताबिक मझिगांव में स्थित एक जमीन पर 1989 से ही दो पक्षों में तनातनी चल रही है। दोनों मामले को लेकर पक्षों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। आज एक पक्ष के लोग उस जमीन पर जुताई करने गए थे इसी बात का पता चलते ही दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share with family and friends: