Palamu Murder : पलामू के हुसैनाबाद में दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी का बताया जा रहा है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Crime : कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम पर लेवी मांगने वाले दो धराए…
बाइक पर सवार होकर आए थे दो अपराधी
मृतक का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है और वह देवरी रोड के नर्तकी मुहल्ले की रहने वाली थी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए थे। उन्होंने पूजा कुमारी को फोन कर घर से बाहर बुलाया। घर से बाहर आने के बाद पूजा के साथ बाइक सवार लोग बात करने लगे।
ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : कार और टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर, दो गंभीर…
बातचीत के दौरान एक युवक ने हथियार निकालकर सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी वहां से फरार हो गए। गोली चलने के बाद तुरंत स्थानीय लोग और परिजन बाहर निकले तो देखा कि पूजा जमीन पर खून से लतपथ पड़ी हुई है।
Palamu Murder : प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला
जिसके बाद परिजनों ने उसे उठाकर तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम दलबल के साथ पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
ये भी पढ़ें- Giridih Crime : लूट की योजना बनाते 6 अपराधी गिरफ्तार, दो लोडेड देशी कट्टा सहित…
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पूरा माजरा क्या है।