नई दिल्ली: लोकसभा में 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल सोमवार देर रात 2 बजे पारित कर दिया गया। इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट डाले गए। अब यह बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां दोपहर 1 बजे से इस पर चर्चा शुरू होने की संभावना है।
Highlights
लोकसभा में चर्चा के अहम बिंदु
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहन बहस हुई। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने इस बिल को आवश्यक और सुधारात्मक कदम बताया, जबकि विपक्षी दलों ने कई मुद्दों को उठाते हुए इसका विरोध किया।
सत्तापक्ष की ओर से चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन यह बहस 12 घंटे तक चली। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, एनडीए के सहयोगी दलों के नेता, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रतिनिधि सहित अन्य नेताओं ने अपने-अपने तर्क रखे।
विपक्षी दलों ने इस बिल पर आपत्ति जताई और कई संशोधनों की मांग की। चर्चा के दौरान लोकसभा में हंगामे की स्थिति बनी रही, लेकिन अंततः देर रात 2 बजे वोटिंग कराकर इसे पारित कर दिया गया।
राज्यसभा में आज होगी चर्चा, बढ़ सकता है सियासी संग्राम
आज राज्यसभा में इस बिल को पेश किया जाएगा, जहां इसे लेकर तीखी बहस की संभावना जताई जा रही है। लोकसभा में जिस तरह से विपक्ष ने जोरदार विरोध दर्ज कराया, उसी तरह राज्यसभा में भी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं।
अगर यह बिल राज्यसभा से भी पारित हो जाता है, तो इसे अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राज्यसभा में बिल को हरी झंडी मिलती है या नहीं। विपक्ष के रुख को देखते हुए राज्यसभा में भी गरमागरम बहस होने की पूरी संभावना है।
क्या है वक्फ संशोधन बिल?
वक्फ संशोधन बिल में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े प्रावधान शामिल हैं। सरकार का कहना है कि इस बिल के जरिए वक्फ संपत्तियों के बेहतर उपयोग और भ्रष्टाचार को रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, विपक्ष का आरोप है कि यह बिल वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती कर सकता है।
राज्यसभा की कार्यवाही पर टिकी रहेंगी निगाहें
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्यसभा में यह बिल किस तरह से चर्चा के केंद्र में रहेगा और क्या यह उच्च सदन से भी मंजूरी हासिल कर पाएगा। विपक्ष ने पहले ही इस बिल को लेकर आक्रामक रुख अपनाने के संकेत दिए हैं, जिससे आज की कार्यवाही काफी अहम मानी जा रही है।