दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत स्थिर बताई जा रही है। ब्लड प्रेशर बीपी में गिरावट आई है। दिल्ली एम्स (AIIMS) के डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि कल यानी बुधवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। पहले तो उनका इलाज राबड़ी आवास पर ही हो रही थी लेकिन ज्यादा सुधार नहीं होने के चलते उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें करीब सात बजे एयर एंबुलेंस से जरिए दिल्ली रवाना किया गया था। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी साथ में दिल्ली गई हैं।
Highlights
दिल्ली AIIMS में भर्ती हैं लालू यादव
लालू यादव को दिल्ली एम्स में एडमिट करा दिया गया है। दिल्ली एम्स के डॉक्टर राकेश यादव की देख रेख में लालू प्रसाद यादव का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, लालू यादव को एम्स के कार्डियोथोरेसिक और न्यूरोसाइंसेस सेंटर विभाग में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि लालू यादव को पीठ में गंभीर सूजन और कई तरह की परेशानी थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना से दिल्ली ले जाया गया, जहां एम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा है।
फिलहाल लालू यादव की हालत स्थिर है – दिल्ली AIIMS के डॉक्टर
दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल लालू यादव की हालत स्थिर है। अभी कुछ दिन लालू यादव दिल्ली एम्स में ही एडमिट रहेंगे। एम्स के डॉक्टर लगातार लालू यादव की सेहत पर नजरें बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार, लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, राजद सांसद संजय यादव, सांसद मनोज झा, प्रेमचंद गुप्ता, जय प्रकाश नारायण यादव और भोला यादव समेत कई नेता दिल्ली एम्स में मौजूद हैं। एम्स के डॉक्टर लगातार लालू यादव की निगरानी कर रहे हैं।
यह भी देखें :
लालू यादव को हल्का बुखार भी था, जिसके लिए उन्हें दवा दी गई – पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के HOD डॉ. प्रकाश सिन्हा
पटना में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. प्रकाश सिन्हा ने बताया कि कल लालू यादव को हल्का बुखार भी था, जिसके लिए उन्हें दवा दी गई। जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उनकी हालत थोड़ी कमजोर थी, लेकिन इलाज शुरू होते ही उनकी स्थिति में सुधार देखने को मिला। डॉक्टरों के अनुसार, उनका रक्तचाप अब सामान्य है और वह बातचीत भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Breaking : ज्यादा बीमार हुए लालू यादव, एयर एंबुलेंस से जा रहे हैं दिल्ली