Patna– अपनी मांगों के समर्थन में गर्दनीबाग में धरना पर बैठे वार्ड सचिवों के घरना स्थल पर पहुंच जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने उनकी मांगों का समर्थन किया.
वार्ड सचिवों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इनकी मांगें जाएज है. एक लाख चौदह हजार वार्ड सचिवों से मजदूरों की तरह काम लिया गया और अब इन्हे बेरोजगार किया जा रहा है. कोरोना काल में जब कोई काम करने को तैयार नहीं था तब भी ये वार्ड सदस्य अपनी जिंदगी को दांव पर लगा काम करे रहे थें. इन्हे वार्ड सदस्यों के साथ जोड़ना कैसी सियासत है. सराकार इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
पप्पू यादव ने कहा ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को मेहनत मजदूरी कर लोगों का जीना पंसद नहीं है. इनकी मांगों को स्वीकार किया जाना चाहिए. अब वार्ड सदस्य 27 दिसम्बर को नेशनल हाइवे जाम करेंगे. उसके बाद गांधी मैदान में हुंकार भरेंगे. पूरे बिहार में बेरोजगारी अपने चरम पर है. बेरोजगार अब गोली भी खाने को तैयार है. किसी भी कीमत पर इन्हे अकेला छोड़ा नहीं जा सकता. यदि जरुरत पड़ी तो बिहार के तमाम बेरोजगार, छात्र-नौजवान और वार्ड सदस्य रेल चक्का भी जाम करेंगे.
रिपोर्ट- शक्ति