Paris Olympics : स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक, भारत को मिला तीसरा मेडल

Paris Olympics

Paris Olympics : निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने आज चेटेउरौक्स में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में तीसरे स्थान हासिल कर पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत के लिए तीसरा पदक हासिल किया। उन्होंने इस स्पर्था में कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीता। स्वप्निल अब पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए हैं।

Paris Olympics में भारत को तीसरा मेडल

यह भी पहली बार है कि भारतीय निशानेबाजी दल ने किसी ओलंपिक के एक ही संस्करण में तीन पदक जीते हैं। 3पी इवेंट, या थ्री-पोजीशन राइफल शूटिंग में निशानेबाज घुटने टेककर, झुककर और खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं। इसमें निशानेबाज घुटने टेकने और झुकने की स्थिति में पांच-पांच शॉट की तीन श्रृंखलाएं फायर करते हैं।

बता दें कि दो दिन पहले ही भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने सहयोगी सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को एक और ओलंपिक मेडल दिलवाया था। मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

Paris Olympics में भारत को मिला पहला मेडल

वहीं मनु भाकर ने ही पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर यह मेडल दिलाया था। मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उस दौरान भी सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी।

Share with family and friends: