चुनाव को लेकर पटना DM ने की बैठक

चुनाव को लेकर पटना DM ने की बैठक

पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पूरे देश में सात चरण में लोकसभा चुनाव होंगे। 19 अप्रैल (102 सीट) को पहले चरण के मतदान होंगे। 26 अप्रैल (89 सीट) को दूसरे चरण के मतदान होंगे। सात मई (94 सीट) को तीसरे चरण के मतदान होंगे। 13 मई (96 सीट) को चौथे चरण के मतदान होंगे। 20 मई (49 सीट) को पांचवें चरण के मतदान होंगे। 25 मई (57 सीट) को छठा चरण के मतदान होंगे। एक जून (57 सीट) को सातवें और अंतिम चरण के चुनाव होंगे। चार जून को लोकसभा के नतीजे आएंगे। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बरकरार रहेगी।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। लास्ट फेज यानी एक जून को पटना में चुनाव होना है और चार जून को मतगणना होगी। पटना केएन कॉलेज में मतगणना होगी। पटना के डीएम में बताया कि पटना जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 49 लाख है, जिसमें पुरुष 25 लाख 76 हजार और महिला 23 लाख 22 हजार के लगभग में है। साथ ही साथ 85 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटीजन एक लाख 15 हजार 700 के लगभग में है। पटना जिले में मतदान केंद्र 4877 और 2937 लोकेशन पर बूथ है।

यह भी पढ़े : Big Breaking : बिहार में इतने चरण में होंगे चुनाव 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: