पटना: एक तरफ बिहार में सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है। हाल ही में राजगीर में महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप संपन्न हुई है और अगले वर्ष अप्रैल में खेलों इंडिया का भी आयोजन बिहार में होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में एक महिला खिलाड़ी ने खेल संघ के अधिकारी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला खिलाड़ी ने मामले में कंकड़बाग थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना में दर्ज अपने शिकायत में महिला खिलाड़ी ने अधिकारी धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
Highlights
महिला खिलाड़ी ने कहा कि वह पूर्व राज्य भारोत्तोलन खिलाड़ी और भारोत्तोलन की लेवल 2 की तकनीकी पदाधिकारी हैं। उन्हें कई वर्षों से राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में शामिल नहीं किया गया। मामले में बात करने वह बीते बुधवार को योजना एवं विकास विभाग एवं बिहार वेटलिफ्टिंग संगठन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी से फोन पर जानकारी लेनी चाही। फोन करने पर उन्होंने उसे शुक्रवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में स्थित वेटलिफ्टिंग कार्यालय में आने के लिए कहा। लेकिन गुरुवार को उन्होंने खुद ही व्हाट्सएप पर मैसेज कर बताया कि वह किसी कम से राजगीर जा रहे हैं इसलिए आप शनिवार को आइये।
महिला खिलाड़ी ने कहा कि शनिवार को दोपहर जब वह वेटलिफ्टिंग कार्यालय पहुंची तो वह अकेले थे। वहां बातचीत के दौरान उन्होंने महिला खिलाड़ी से से कहा कि तुम मुझे खुश कर दो वरना तुम्हे किसी भी प्रतियोगिता में काम नहीं करने दूंगा और तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा। महिला खिलाड़ी ने कहा कि उनकी बात मानने से मना करने पर वे जबरदस्ती अश्लील हरकत करने लगे और अपने सारे कपडे भी खोल लिए। महिला खिलाड़ी ने बताया कि वह किसी तरह वहां से भागी और पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही केसरी कार्यालय बंद कर मौके से भाग निकला।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- अचानक CM Nitish पहुंचे पाटलिपुत्र खेल परिसर, ‘मशाल’ के आयोजन को लेकर…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna
Patna