Highlights
Desk. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ में एक बार फिर से बड़ा विवाद सामने आया है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह बीते दिन लखनऊ स्थित उनके घर पर मिलने पहुंचीं, लेकिन वहां उन्हें ऐसा “सरप्राइज” मिला, जिसे देखकर वह इमोशनल और गुस्से से भर उठीं। घर के बाहर पहले से ही पुलिस मौजूद थी, जिसने ज्योति को थाने चलने को कहा।
पवन सिंह ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
ज्योति सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम का इंस्टाग्राम लाइव वीडियो किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहती हैं कि उन्हें अपने पति से मिलने आई थीं, लेकिन पवन सिंह ने उनके खिलाफ पहले से ही FIR दर्ज करवा रखी है। उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं उनकी पत्नी हूं, और मैं यहां अपने घर आई थी, लेकिन मुझे पुलिस थाने ले जाने की तैयारी है। अब आप जनता फैसला कीजिए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा?”
जब ज्योति ने पुलिस से पूछा कि उन्हें थाने क्यों ले जाया जा रहा है, तो महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि थाने में शांति से बात करने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि दोनों पक्षों के बीच कोर्ट केस चल रहा है, और यह मामला सिर्फ मेंटेनेंस से जुड़ा नहीं है, ऐसे केस में सुरक्षा एक अहम पहलू है।
खुदकुशी की धमकी
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन पर झूठा केस किया गया तो वो जहर खा लेंगी। उनका कहना था कि उनके पास पूरी रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिससे वह साबित करेंगी कि उनके साथ अन्याय हो रहा है।