Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

Ranchi : Sarhul पर्व को लेकर डीसी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक, इन मुद्दों पर…

Ranchi : रांची में आगामी सरहुल पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। रांची डीसी कार्यालय में केंद्रीय शांति और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता रांची के डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं, जिनके साथ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा की जा रही है।

Breaking : कांके में दिनदहाड़े गोलीबारी, पूर्व जिला परिषद को अपराधियों ने मारी गोली… 

Ranchi : बैठक के दौरान डीसी संग अधिकारी
Ranchi : बैठक के दौरान डीसी संग अधिकारी

बैठक में रांची जिला पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और अन्य आवश्यक कदमों पर विस्तृत चर्चा की। डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि सरहुल पर्व शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई अप्रिय घटना न घटे और सभी सुरक्षा इंतजाम पहले से ही चाक-चौबंद हों।

ये भी पढ़ें- Bokaro CBI Attack : रिकवरी के लिए गई सीबीआई की टीम पर हमला, घर के अंदर ही… 

Ranchi : कई पहलुओं पर हुई चर्चा

सरहुल पर्व आदिवासी समाज का प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व है, जिसमें विभिन्न गांवों और शहरों में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए समाजजन एकजुट होते हैं। प्रशासन की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले सालों में कुछ स्थानों पर सुरक्षा को लेकर समस्याएं आई थीं। इस बार प्रशासन ने पहले से ही सभी पहलुओं पर विचार किया है और सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया है।

ये भी पढ़ें- JSSC Paper Leak झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार की मिलीभगत से हुई-अमर बाउरी का बड़ा आरोप… 

शांति बैठक के दौरान पर्व के आयोजनों, जुलूसों, भीड़ नियंत्रण और अन्य सुरक्षा उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन का उद्देश्य है कि सरहुल पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, जिससे समाज में सद्भाव और एकता को बढ़ावा मिले।

सौरव सिंह की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe