मधेपुरा : बकरीद पर्व को लेकर मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना परिसर में मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी और थाना अध्यक्ष मंजु कुमारी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी ने अपनी-अपनी सहमती जताई। बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष मंजु कुमारी ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनात रहेगी।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी ने शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील की। लोग आपसी सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए। जनप्रतिनिधि और समाजसेवी प्रशासन के बीच बैठक में साफ-सफाई और कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई। समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वासन दिए कि शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। इस मोके पर बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि और समाज सेवी सहित नगरवासी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : NEET रिजल्ट : प्रश्नपत्र लीक को लेकर मधेपुरा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
रमण कुमार की रिपोर्ट