सोनारी थाना परिसर में बकरीद पर्व पर शांति समिति की बैठक का आयोजन

सोनारी थाना परिसर में बकरीद पर्व पर शांति समिति की बैठक का आयोजन

सोनारी थाना परिसर में 15 जून 2024 को शाम 5 बजे आने वाले बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व की इस बैठक की अध्यक्षता विशेष प्रशासनिक अधिकारी सुदीप जी, डीएसपी निरंजन तिवारी, सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष डॉ. अमोल पात्रो और सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने संयुक्त रूप से की।

बकरीद, मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, जिसमें बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस्लाम धर्म में बकरीद के दिन को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी अफवाह या गलत सूचना से भ्रमित न होने और पर्व के माहौल को बिगड़ने से बचाने पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई।

सभी को मिलकर त्यौहार के माहौल को स्वच्छ और सुंदर बनाने का भी प्रयास करने का आग्रह किया गया। सोनारी में दो मस्जिदें हैं, जहां हर वर्ष की भांति शांति समिति के सदस्य और सोनारी थाना के अधिकारी उपस्थित रहकर अपना योगदान प्रदान करेंगे।

Share with family and friends: