रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में सुरक्षा को लेकर अनदेखी,राहगीर गंभीर रूप से घायल

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में सुरक्षा को लेकर अनदेखी,राहगीर गंभीर रूप से घायल

रांची:रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में सुरक्षा को लेकर अनदेखी की जा रही है।

निर्माण कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के कर्मचारिों की लापरावाही से एक राहगीर की जान चली जाती।

शनिवार को दोपहर करीब 2:30 बजे लाहकोठी के पास एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर लगाई जा रही रेलिंग से 50 किलो वजनी लोहे का एंगल फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे ट्यूशन पढ़ाकर वहां से गुजर रही श्रेया कुमारी नाम की युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

एंगल के छिटककर गिरने से 26 वर्षीया श्रेया का सिर फट गया और वह अचेत होकर गिर पड़ी। लोग उसे देवी मंडप रोड के एक नर्सिंग होम में ले गए। वहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन उसे देवकमल हॉस्पिटल ले गए।

डॉक्टरों ने उसके सिर में 32 टांके लगाए, तब जाकर खून बंद हुआ। इसके बाद परिजन दूसरे अस्पताल ले गए, जहां सीटी स्कैन करने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है।

श्रेया के परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान उसे होश आया लेकिन उसे कुछ भी याद नहीं। घटना की सूचना सुखदेव नगर थाने को दी गई है।

Share with family and friends: